बगहाः बिहार के बगहा में चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बगहा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. करीब 7 करोड़ रुपए का चरस बरामद किया गया है. इसके अलावे एक टॉप टेन अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसपर 25000 रुपए का इनाम था. पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
35 किलो चरस बरामदः इस कार्रवाई के बारे में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया. उन्होंने बताया कि धनहा थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर बस में सवार एक तस्कर को 35 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया की गिरफ्तार चरस तस्कर नेपाल से चरस लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में डिलीवरी करने जा रहा था. तस्कर की पहचान बेतिया के सिकटा निवासी रितेश पटेल के रूप में हुई है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद धनहा थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यह सफलता पाई है. तलाशी के दौरान तस्कर के बैग और उसके शरीर से 35 किलोग्राम चरस जब्त किया गया है. इसके अन्य साथियों की भी पहचान हुई है. जिसको पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करेगी." -सुशांत कुमार सरोज, एसपी, बगहा
इनामी अपराधी गिरफ्तारः दूसरी ओर DIU और एसटीएफ ने एक 25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसको पटना एसटीएफ भी कई मामलों में तलाश कर रही थी. अपराधी पहचान राम उर्फ राजेश राम के रूप में हुई है, जिसे पूर्वी चंपारण के बंजरिया से गिरफ्तार किया गया है. यह भैरोगंज थाना क्षेत्र के दो कांडों में अभियुक्त था. एसपी ने बताया की दोनों मामलों में कामयाबी पाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः बेतिया में 18 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक पर सवार होकर नेपाल से आ रहे थे बेतिया