ETV Bharat / bharat

हरियाणा STF जवान की मौत बनी मिस्ट्री, कार में मिली डेड बॉडी पर मिले गोली के निशान - हरियाणा एसटीएफ जवान की डेड बॉडी

Haryana STF Jawan found Dead in Jhajjar : हरियाणा के झज्जर में स्पेशल टास्क फोर्स के जवान की डेड बॉडी कार में मिली है. लाश की कनपटी पर गोली लगी हुई है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या जवान ने सुसाइड किया है या फिर उसका मर्डर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Haryana STF Jawan found Dead in Jhajjar Haryana Police Investigating Murder or Suicide Case Haryana Hindi News
हरियाणा STF जवान की मौत बनी मिस्ट्री
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 5, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 7:26 PM IST

हरियाणा STF जवान की मौत बनी मिस्ट्री

झज्जर : हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स(STF) के एक जवान की डेड बॉडी संदिग्ध हालत में मिली है. गाड़ी में मिले शव के कनपटी पर गोली का निशान है. साथ ही पिस्टल भी पास में पड़ी हुई मिली है. अब ऐसे में ये सुसाइड है या मर्डर, फिलहाल कहना मुश्किल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

STF जवान की डेड बॉडी मिली : जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स के जवान सतबीर की डेड बॉडी झज्जर के भुरावास गांव के पास से गुजर रही नहर के पास मिली है. गाड़ी के सामने शीशे पर भी गोली का निशान है. वहीं कनपटी पर गोली लगी हुई है. साथ ही पिस्टल भी पास में पड़ी हुई मिली है. सतबीर झज्जर जिले के भुरावास गांव का ही रहने वाला था. लेकिन फिलहाल वो अपनी बीवी और बच्चों के साथ अपने ससुराल दूबलधन गांव में रह रहा था.

परिजनों ने मर्डर का लगाया आरोप : सतबीर के परिजनों ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि रंजिश के चलते किसी बदमाश ने सतबीर का मर्डर किया है. परिजनों के आरोपों के चलते मामला बेहद ज्यादा संगीन हो गया है. वहीं झज्जर पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर सबूत जुटाने के लिए लगाया गया है.

सुसाइड या मर्डर ? : सतबीर की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के सिविल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. साथ ही वारदात वाली जगह पर आसपास रहने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. मामले में हालांकि कई पेंच हैं. सतबीर आखिर नहर के पास गाड़ी में क्या कर रहा था. उसने सुसाइड किया है या फिर किसी ने उसका मर्डर किया है, ये एक बड़ा सवाल है जिसके जवाब पुलिस तलाश रही है.

ये भी पढ़ें : बेगानी शादी में नाचने गए व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद

हरियाणा STF जवान की मौत बनी मिस्ट्री

झज्जर : हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स(STF) के एक जवान की डेड बॉडी संदिग्ध हालत में मिली है. गाड़ी में मिले शव के कनपटी पर गोली का निशान है. साथ ही पिस्टल भी पास में पड़ी हुई मिली है. अब ऐसे में ये सुसाइड है या मर्डर, फिलहाल कहना मुश्किल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

STF जवान की डेड बॉडी मिली : जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स के जवान सतबीर की डेड बॉडी झज्जर के भुरावास गांव के पास से गुजर रही नहर के पास मिली है. गाड़ी के सामने शीशे पर भी गोली का निशान है. वहीं कनपटी पर गोली लगी हुई है. साथ ही पिस्टल भी पास में पड़ी हुई मिली है. सतबीर झज्जर जिले के भुरावास गांव का ही रहने वाला था. लेकिन फिलहाल वो अपनी बीवी और बच्चों के साथ अपने ससुराल दूबलधन गांव में रह रहा था.

परिजनों ने मर्डर का लगाया आरोप : सतबीर के परिजनों ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि रंजिश के चलते किसी बदमाश ने सतबीर का मर्डर किया है. परिजनों के आरोपों के चलते मामला बेहद ज्यादा संगीन हो गया है. वहीं झज्जर पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर सबूत जुटाने के लिए लगाया गया है.

सुसाइड या मर्डर ? : सतबीर की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के सिविल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. साथ ही वारदात वाली जगह पर आसपास रहने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. मामले में हालांकि कई पेंच हैं. सतबीर आखिर नहर के पास गाड़ी में क्या कर रहा था. उसने सुसाइड किया है या फिर किसी ने उसका मर्डर किया है, ये एक बड़ा सवाल है जिसके जवाब पुलिस तलाश रही है.

ये भी पढ़ें : बेगानी शादी में नाचने गए व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद

Last Updated : Mar 5, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.