ETV Bharat / bharat

JJP के बागी विधायकों की मनोहर लाल के साथ सीक्रेट मीटिंग !...खट्टर बोले - अपना गणित सुधारे विपक्ष, सरकार पर नहीं कोई ख़तरा - Haryana Political Crisis Update

Haryana Political Crisis Update : हरियाणा में सियासी उठापटक लगातार चल रही है. एक तरफ जेजेपी ने गवर्नर को फ्लोर टेस्ट के लिए लेटर भेज दिया तो वहीं जेजेपी की खुद की मुसीबतें कम नहीं है. आज सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि पानीपत में 3 से 4 जेजेपी विधायकों ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ मुलाकात की है. वहीं मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष को सिर्फ अपना गणित नहीं, दूसरे का भी गणित देखने की दरकार है. इसी बीच जेजेपी ने 3 विधायकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है.

Haryana Political Crisis Update JJP MLA Secret Meeting with Manohar Lal khattar Attack on Congress Lok Sabha Election 2024
JJP के बागी विधायकों की मनोहर लाल के साथ सीक्रेट मीटिंग ! (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 11:02 PM IST

पानीपत / सिरसा : हरियाणा में सियासी तूफान आया हुआ है. एक तरफ बीजेपी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं तो वहीं बीजेपी से फ्लोर टेस्ट की डिमांड करने वाली जेजेपी भी कम मुसीबत में नहीं है.

मनोहर लाल खट्टर के साथ सीक्रेट मीटिंग : सूत्रों के हवाले से खबर है कि पानीपत में राज्य मंत्री महिपाल ढांडा के घर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की 3 से 4 जेजेपी के विधायकों के साथ सीक्रेट मीटिंग हुई है. मीटिंग में देवेंद्र बबली, जोगीराम सिहाग, रामनिवास सुरजाखेड़ा के शामिल होने की खबर है. हालांकि राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने जेजेपी विधायकों के साथ मीटिंग होने के सवाल पर बोलते हुए साफ इनकार कर दिया. महिपाल ढांडा का कहना था कि करनाल से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर रोड शो खत्म कर लंच करने के लिए उनके घर आए हुए थे. हालांकि राज्य मंत्री ये बात कहना नहीं भूले कि उनकी सरकार के पास बहुमत कम नहीं बल्कि ज्यादा है. महिपाल ढांडा ने कांग्रेस और जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां सपने देख रही है, लेकिन ऐसा नहीं होता. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी 10 की 10 सीटें जीत रही है और विधानसभा चुनाव में भी बहुत बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं जब उनसे जेजेपी विधायकों के संपर्क में होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संपर्क तो हर किसी के साथ होता है.

मनोहर लाल खट्टर के साथ सीक्रेट मीटिंग ! (Etv Bharat)

"विपक्ष अपना गणित सुधारे" : वहीं सिरसा पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरकार के अल्पमत में होने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि फिलहाल हरियाणा सरकार पर कोई संकट नहीं है. फिलहाल अविश्वास प्रस्ताव आने की कोई संभावना नज़र नहीं आती. ऐसा कुछ होगा तो राज्यपाल पहले विधायकों के संख्याबल को टटोलेंगे और फिर मामले में फैसला करेंगे. जहां तक अल्पमत का सवाल है तो विपक्ष को सिर्फ अपना गणित देखने की जरूरत नहीं है, उसे दूसरे के गणित को भी समझने की दरकार है. कांग्रेस और जेजेपी पार्टी के कई विधायकों से बीजेपी के व्यक्तिगत संबंध हैं. विधायकों की राज्यपाल के सामने हाजिरी भी करवानी होगी. विपक्ष के किसी कागज पर लिखकर देने से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

"विपक्ष अपना गणित सुधारे" (Etv Bharat)

JJP ने विधायकों को भेजा कारण बताओ नोटिस : वहीं इस बीच हरियाणा में जननायक जनता पार्टी ने अपने तीन विधायकों को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है. पूर्व मंत्री और विधायक देवेंद्र बबली, जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजते हुए पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जवाब मांगा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : श्रुति चौधरी का दर्द फिर आया सामने, कहा-सर्वे में अव्वल होने पर भी कांग्रेस से नहीं मिला टिकट

ये भी पढ़ें : टिकट कटने पर श्रुति चौधरी का छलका दर्द, मंच पर दिखी भावुक, कार्यकर्ता से मांगा रुमाल

ये भी पढ़ें : JJP विधायकों को दुष्यंत चौटाला की वॉर्निंग, "बीजेपी-कांग्रेस के मंच पर दिखे तो होगी सख्त कार्रवाई, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर BJP की मदद का आरोप

पानीपत / सिरसा : हरियाणा में सियासी तूफान आया हुआ है. एक तरफ बीजेपी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं तो वहीं बीजेपी से फ्लोर टेस्ट की डिमांड करने वाली जेजेपी भी कम मुसीबत में नहीं है.

मनोहर लाल खट्टर के साथ सीक्रेट मीटिंग : सूत्रों के हवाले से खबर है कि पानीपत में राज्य मंत्री महिपाल ढांडा के घर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की 3 से 4 जेजेपी के विधायकों के साथ सीक्रेट मीटिंग हुई है. मीटिंग में देवेंद्र बबली, जोगीराम सिहाग, रामनिवास सुरजाखेड़ा के शामिल होने की खबर है. हालांकि राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने जेजेपी विधायकों के साथ मीटिंग होने के सवाल पर बोलते हुए साफ इनकार कर दिया. महिपाल ढांडा का कहना था कि करनाल से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर रोड शो खत्म कर लंच करने के लिए उनके घर आए हुए थे. हालांकि राज्य मंत्री ये बात कहना नहीं भूले कि उनकी सरकार के पास बहुमत कम नहीं बल्कि ज्यादा है. महिपाल ढांडा ने कांग्रेस और जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां सपने देख रही है, लेकिन ऐसा नहीं होता. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी 10 की 10 सीटें जीत रही है और विधानसभा चुनाव में भी बहुत बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं जब उनसे जेजेपी विधायकों के संपर्क में होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संपर्क तो हर किसी के साथ होता है.

मनोहर लाल खट्टर के साथ सीक्रेट मीटिंग ! (Etv Bharat)

"विपक्ष अपना गणित सुधारे" : वहीं सिरसा पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरकार के अल्पमत में होने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि फिलहाल हरियाणा सरकार पर कोई संकट नहीं है. फिलहाल अविश्वास प्रस्ताव आने की कोई संभावना नज़र नहीं आती. ऐसा कुछ होगा तो राज्यपाल पहले विधायकों के संख्याबल को टटोलेंगे और फिर मामले में फैसला करेंगे. जहां तक अल्पमत का सवाल है तो विपक्ष को सिर्फ अपना गणित देखने की जरूरत नहीं है, उसे दूसरे के गणित को भी समझने की दरकार है. कांग्रेस और जेजेपी पार्टी के कई विधायकों से बीजेपी के व्यक्तिगत संबंध हैं. विधायकों की राज्यपाल के सामने हाजिरी भी करवानी होगी. विपक्ष के किसी कागज पर लिखकर देने से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

"विपक्ष अपना गणित सुधारे" (Etv Bharat)

JJP ने विधायकों को भेजा कारण बताओ नोटिस : वहीं इस बीच हरियाणा में जननायक जनता पार्टी ने अपने तीन विधायकों को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है. पूर्व मंत्री और विधायक देवेंद्र बबली, जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजते हुए पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जवाब मांगा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : श्रुति चौधरी का दर्द फिर आया सामने, कहा-सर्वे में अव्वल होने पर भी कांग्रेस से नहीं मिला टिकट

ये भी पढ़ें : टिकट कटने पर श्रुति चौधरी का छलका दर्द, मंच पर दिखी भावुक, कार्यकर्ता से मांगा रुमाल

ये भी पढ़ें : JJP विधायकों को दुष्यंत चौटाला की वॉर्निंग, "बीजेपी-कांग्रेस के मंच पर दिखे तो होगी सख्त कार्रवाई, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर BJP की मदद का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.