ETV Bharat / bharat

"खुश मत होइए, ख्वाहिश अधूरी रहेगी, हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है"...हुड्डा पर विज का अटैक - Haryana Political Crisis Update

Haryana political crisis update : हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा की राजनीति में सियासी भूचाल है. कांग्रेस लगातार सरकार से इस्तीफे और राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग पर अड़ी हुई है. इस बीच हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, उनकी इच्छा पूरी नहीं होगी. इसके अलावा अनिल विज ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बयान पर भी पलटवार किया है.

haryana-political-crisis-update-Anil Vij on Bhupinder Singh Hooda Congress Rahul Gandhi Lalu Prasad yadav haryana-lok-sabha-election-2024
भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है - अनिल विज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 8, 2024, 7:04 PM IST

अंबाला : हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद से हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर सियासी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार से इस्तीफे और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी. इसके अलावा अनिल विज ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बयान पर भी पलटवार किया है.

हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार है - अनिल विज (Etv Bharat)

"हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है": तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर मंडराते ख़तरे पर बोलते हुए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि उन्हें विधायकों का कांग्रेस को समर्थन देने का दुख है, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी. हमारे तरकश में कई तीर हैं. आगे बोलते हुए विज ने कहा कि हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार है. तीन-तीन इंजन सरकार की रक्षा कर रहे हैं. नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास हर समस्या का हल है. वहीं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि अगर जेजेपी कांग्रेस के साथ जाना चाहती है तो हम रोक नहीं सकते. ये सारी जिंदगी तो कांग्रेस के खिलाफ बोलते रहे और अब कांग्रेस के साथ जाना चाह रहे हैं.

"सारी ज़िंदगी कांग्रेस के खिलाफ, अब साथ जाना चाह रहे" (Etv Bharat)

"जहां मौका मिलता है, आग लगा देते हैं " : राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने 10 साल में 22 लोगों को अरबपति बनाया है, हम करोड़ों को लखपति बनाएंगे. उनके इस बयान पर तंज करते हुए अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस का इतिहास देखना चाहिए. इन लोगों का जन्म भी कांग्रेस के राज में ही हुआ था. इसके अलावा अनिल विज ने लालू प्रसाद यादव के धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने के बयान पर बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के 28 ग्रुप है जो सारा दिन पेट्रोल के कनस्तर को लेकर घूमते हैं. जहां मौका मिलता है, आग लगा देते हैं. 1947 में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा करवाया. अब दोबारा ये ऐसी ही स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं.

"जहां मौका मिलता है, आग लगा देते हैं " (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नहीं 'दुष्यंत' पर यकीन, बोले- बातों से नहीं चलेगा काम, लिखकर दें तो मानेंगे

ये भी पढ़ें : क्या खतरे में है हरियाणा की नायब सैनी सरकार? विधानसभा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, सुनिए

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सियासी घमासान तेज, दुष्यंत बोले- कांग्रेस अगर सरकार गिराए तो हमारा समर्थन, सीएम का पलटवार- अल्पमत में नहीं है सरकार

अंबाला : हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद से हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर सियासी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार से इस्तीफे और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी. इसके अलावा अनिल विज ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बयान पर भी पलटवार किया है.

हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार है - अनिल विज (Etv Bharat)

"हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है": तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर मंडराते ख़तरे पर बोलते हुए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि उन्हें विधायकों का कांग्रेस को समर्थन देने का दुख है, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी. हमारे तरकश में कई तीर हैं. आगे बोलते हुए विज ने कहा कि हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार है. तीन-तीन इंजन सरकार की रक्षा कर रहे हैं. नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास हर समस्या का हल है. वहीं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि अगर जेजेपी कांग्रेस के साथ जाना चाहती है तो हम रोक नहीं सकते. ये सारी जिंदगी तो कांग्रेस के खिलाफ बोलते रहे और अब कांग्रेस के साथ जाना चाह रहे हैं.

"सारी ज़िंदगी कांग्रेस के खिलाफ, अब साथ जाना चाह रहे" (Etv Bharat)

"जहां मौका मिलता है, आग लगा देते हैं " : राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने 10 साल में 22 लोगों को अरबपति बनाया है, हम करोड़ों को लखपति बनाएंगे. उनके इस बयान पर तंज करते हुए अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस का इतिहास देखना चाहिए. इन लोगों का जन्म भी कांग्रेस के राज में ही हुआ था. इसके अलावा अनिल विज ने लालू प्रसाद यादव के धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने के बयान पर बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के 28 ग्रुप है जो सारा दिन पेट्रोल के कनस्तर को लेकर घूमते हैं. जहां मौका मिलता है, आग लगा देते हैं. 1947 में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा करवाया. अब दोबारा ये ऐसी ही स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं.

"जहां मौका मिलता है, आग लगा देते हैं " (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नहीं 'दुष्यंत' पर यकीन, बोले- बातों से नहीं चलेगा काम, लिखकर दें तो मानेंगे

ये भी पढ़ें : क्या खतरे में है हरियाणा की नायब सैनी सरकार? विधानसभा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, सुनिए

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सियासी घमासान तेज, दुष्यंत बोले- कांग्रेस अगर सरकार गिराए तो हमारा समर्थन, सीएम का पलटवार- अल्पमत में नहीं है सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.