झज्जर : लोकसभा में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं वाले बयान पर जमकर बवाल हुआ था. तब बीजेपी नेताओं समेत साधु-संतों ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने तक की मांग की थी. अब हरियाणा के पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि अगर हिंदू आतंकियों से भी ज्यादा ख़तरनाक है तो उन हिंदुओं के बीच अपनी ऐसी-तैसी करवाने क्यों जाते हो.
क्या कहा था राहुल गांधी ने ? : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए बीजेपी पर देश में हिंसा, नफरत और डर फैलाने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी के नेता हिंदू नहीं हैं, क्योंकि ये 24 घंटे हिंसा और नफरत की बात करते हैं. राहुल के बयान के बाद बवाल हो गया था और सत्ता पक्ष ने जमकर इसका विरोध किया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि ये विषय काफी गंभीर है और हिंदू को हिंसक कहना गलत है. वहीं कई हिंदू संतों ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग की थी.
पंचायत मंत्री ने क्या कहा ? : हरियाणा के पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस और भूपेंद्र हुडा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के बड़े नेता हिंदुओं को गाली देते हैं. वे हिंदुओं को आतंकियों से भी ज्यादा ख़तरनाक बताते हैं. फिर उन आतंकियों से भी ख़तरनाक हिंदुओं के बीच ऐसी-तैसी करवाने के लिए क्यों जाते हो." क्यों जाते हो उनके पास वोट मांगने के लिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को खुश करने में लगी है. कांग्रेस तो कह चुकी है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है तो फिर बाकी हिंदुस्तानी कहां जाएंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "हाथ" से छूटे सोनीपत के मेयर, जॉइन की BJP, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी दिख रहे राहुल गांधी के साथ
ये भी पढ़ें : हरियाणा का "सिंघम", छाती चौड़ी कर ट्रक को रोकने के लिए लगा दी जान की बाज़ी, CCTV में कैद घटना
ये भी पढ़ें : भूत बंगले में छेड़छाड़, हरियाणा के मॉल में ननद भाभी के साथ अश्लील हरकत