करनाल: हरियाणा से बड़ी संख्या में युवा विदेश की तरफ रुख कर रहे हैं. ज्यादातर डंकी रूट के जरिए धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. सामाजिक सरोकार को समझते हुए ईटीवी भारत ऐसी खबरों को प्रमुखता से चलाता है, ताकि युवा जालसाजों से बच सकें. ताजा मामला करनाल के मोहदीनपुर गांव से सामने आया है. करनाल में अश्विनी नाम का युवक कुछ महीने पहले डंकी के जरिए विदेश गया था. जो अब लापता है.
करनाल का युवक बेलारूस में लापता: डंकी रूट से जर्मनी गए युवक का करीब एक महीने से उसके परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ है. जिसके चलते परिवार वालों ने उसकी हत्या होने की आशंका जताई है. परिजन अब सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. जिला पुलिस अधीक्षक के पास परिवार अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. परिवार वालों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: परिजनों के मुताबिक उन्होंने हत्या की आशंका इसलिए जताई है, क्योंकि डोंकरों के द्वारा युवक को काफी यातनाएं दी जा रही थी. एक फोटो उनके पास है. जिनमें उनके बेटे को बंदूक की दम पर रखा हुआ है. इसके चलते परिवार काफी परेशानी में है और वो चाहते हैं कि किसी भी प्रकार उनका बेटा वापस आ जाए.
अक्टूबर में गया था जर्मनी: युवक की मां संतोष ने बताया "मेरा बेटा डोंकी के जरिए अक्टूबर महीने में जर्मनी के लिए गया था. करनाल के ही एक एजेंट ने उसे विदेश भेजा था. जिसने उनसे करीब साढ़े 7 लाख रुपये लिए थे. मेरे बेटे के साथ और भी करीब 12 लड़के थे. जो डोंकी से जर्मनी जाने के लिए गए थे, लेकिन डोंकर ने उनको पहले मैक्सिको भेज दिया. उसके बाद उनको बेलारूस ले गए. वहां पर डोंकर ने उनके साथ काफी टॉर्चर किया."
परिजनों ने लगाई बेटे को वापस लाने की गुहार: परिजनों ने बताया "उसके साथ वाले लड़के तो कुछ समय बाद वापस लौट आए, लेकिन हमारा बेटा अभी तक वापस नहीं आया और ना ही एक महीने से उसके साथ किसी भी प्रकार से बात हो रही है. वापस आए लड़कों ने बताया कि वहां पर डोंकर उनको टॉर्चर करते थे. युवक की मां का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर एजेंट से भी बात की है. जिन्होंने उसको भेजा था. उन्होंने कहा कि उनका काम सिर्फ यहां से भेजने का है."
पुलिस मामले की जांच में जुटी: परिजनों के मुताबिक उन्होंने एजेंट से ये भी कहा कि वो और भी पैसे देने के लिए तैयार हैं. लेकिन उनके बेटे को वापिस लेकर आ जाए. इसके बाद एजेंट ने उनसे बात ही नहीं की. इस पूरे मामले पर डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि एक पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे थे. जिसमें उन्होंने अपने बेटे के लापता होने की जानकारी दी है, पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- 40 लाख का कर्ज लेकर परिजनों ने मंगवाया बेटे का शव, डोंकी रूट से गया था अमेरिका