हिसार : अगर आपको कोई गुलदस्ता भेंट करता है तो आप क्या भड़क जाते हैं या नाराज़ हो जाते हैं. शायद नहीं लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा के हिसार में, जहां पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता गुलदस्ता देने पर भड़कते हुए नज़र आ रहे हैं. उनका ये वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है.
मंत्री ने समाजसेवी को हड़काया : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता अपने गृह जिले हिसार में थे. वहां वे बीजेपी दफ्तर में गए हुए थे. इस दौरान कई लोग स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता के लिए स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे. बाकी लोगों की तरह समाजसेवी योगराज शर्मा भी यहां मौजूद थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि समाजसेवी योगराज शर्मा कार में बैठे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता को गुलदस्ता भेंट करने की कोशिश करते हैं लेकिन कार में बैठे कमल गुप्ता समजसेवी योगराज शर्मा के हाथ से गुलदस्ता लेने से इनकार कर देते हैं और वे कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि "आप लोगों को दिमाग खराब है पूरा". इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड समाजसेवी योगराज शर्मा को कार से हटाते हुए नज़र आ रहे हैं.
तेवर में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री : वीडियो में अपमान के बावजूद भी समाजसेवी योगराज शर्मा वहां गुलदस्ता देने के लिए डटे हुए नज़र आ रहे हैं. इस बीच बात यहीं खत्म नहीं होती. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता अपनी कार के विंडो का ग्लास नीचे करते हैं और समाजसेवी योगराज शर्मा को कहते हैं कि "आप को जो करना है, आप कर लेना."
ये भी पढ़ें : देश की सबसे अमीर महिला ने बीजेपी की जॉइन, दुनिया के अरबपतियों को देती हैं टक्कर, जानिए टोटल नेटवर्थ
ये भी पढ़ें : अनिल विज का कांग्रेस पर वार, कहा-"पहले कहते थे मैं लड़ूंगा-मैं लड़ूंगा, अब डूबती नैया देख कह रहे हैं तू लड़-तू लड़"
ये भी पढ़ें : "पहले विदुर नीति होती थी, फिर चाणक्य नीति आई और अब केजरी नीति आई है"