चंडीगढ़ : हरियाणा के राजकीय स्कूलों में अब स्टूडेंट्स की मौज होने वाली है क्योंकि बच्चों को मिड-डे मील में ताजी सब्जियां और ताज़ा सलाद परोसा जाएगा. हरियाणा शिक्षा विभाग ने छात्रों को प्रकृति और हरियाली से जोड़ने के मकसद से स्कूलों में हर्बल पार्क के साथ किचन गार्डन बनाने का फैसला लिया है.
'जगह नहीं होने पर गमलों या पॉलीबैग में सब्जियां उगाएं'
हरियाणा के सभी राजकीय स्कूलों में किचन गार्डन बनाए जाने वाले हैं जहां पर सिर्फ सब्जियों की पैदावार होगी. आपको बता दें कि मौलिक शिक्षा निदेशक ने मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. अब सवाल ये भी उठता है कि जिन स्कूलों में किचन गार्डन के लिए स्पेस नहीं है, वहां पर क्या होगा. मौलिक शिक्षा निदेशक ने इस परेशानी का समाधान निकालते हुए निर्देश जारी किए हैं कि जिन स्कूलों में किचन गार्डन के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, उन स्कूलों में छत या फिर उपलब्ध जगहों, गमलों या पॉलीबैग में सब्जियां उगाई जाएंगी. इसके अलावा जिन स्कूलों में पका हुआ भोजन बच्चों को परोसा जाता है, वहां पर उन स्कूलों में भी किचन गार्डन में सब्जियां उगाना अनिवार्य कर दिया गया है जिससे आने वाले वक्त में वहीं से बच्चों को ताज़ी सब्जियां और सलाद मिड डे मील में परोसे जा सके.
Also Read : स्कूल में आग की भीषण लपटों को देख मचा हड़कंप, दुर्गाष्टमी के चलते बची कई जिंदगियां
एमआईएस पोर्टल पर दर्ज करानी होगी उपस्थिति
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एमआईएस (MIS) पोर्टल पर शिक्षकों और छात्रों की दैनिक हाजिरी दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं. शिक्षा विभाग का निर्देश है कि दैनिक आधार पर प्रत्येक छात्र और शिक्षक की हाजिरी एमआईएस पोर्टल पर नियमित रूप से दर्ज की जानी चाहिए. जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों की हाजिरी रिपोर्ट की नियमित समीक्षा करने के साथ निगरानी रखेंगे.
Also Read : स्कूल मालिक का ख़ौफ़नाक कदम, कार में किया सुसाइड, खून देख बच्चों ने मचाया शोर