ETV Bharat / bharat

हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, SRK गुट पर भारी दिखे भूपेंद्र हुड्डा! गुरुग्राम सीट पर अभी भी सस्पेंस - Haryana Congress Candidates List - HARYANA CONGRESS CANDIDATES LIST

Haryana Congress Candidates List: गुरुवार देर रात हाईकमान ने हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर अभी भी कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

Haryana Congress Candidates List
Haryana Congress Candidates List
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 26, 2024, 6:34 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 9:32 AM IST

चंडीगढ़: लंबे इंतजार और बैठकों के दौर के बाद आखिरकार हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो ही गई. गुरुवार देर रात हाईकमान ने हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. हरियाणा की दस लोकसभा सीट हैं. जिनमें से एक सीट पर इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवार आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता चुनावी मैदान में हैं. लिहाजा कांग्रेस को हरियाणा की बाकी बची 9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना था.

गुरुवार देर रात हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर अभी भी कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

Haryana Congress Candidates List
हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट: कांग्रेस ने अंबाला से वरुण चौधरी को टिकट दिया है. सिरसा से कुमारी सैलजा, हिसार से भूपेंद्र हुड्डा के करीबी जय प्रकाश, करनाल से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भूपेंद्र हुड्डा के करीबी राव दान सिंह और फरीदाबाद लोकसभा सीट से महेंद्र प्रताप को टिकट दिया है. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर अभी कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में दिखी भूपेंद्र हुड्डा की पावर: हरियाणा कांग्रेस की जो लिस्ट जारी हुई है, उसमें SRK गुट के बजाय नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की पावर देखने को मिली. चर्चा है कि भूपेंद्र हुड्डा अपने चहेतों को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे. बेटे दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी, राव दान सिंह, वरुण चौधरी, दिव्यांशु बुद्धिराजा को भूपेंद्र हुड्डा टिकट दिलाने में कामयाब हुए. जबकि बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह को हिसार सीट से टिकट नहीं मिला.

श्रुति चौधरी को नहीं मिला टिकट: वहीं कहा जा रहा है कि टिकटों के बंटवारों में SRK गुट जिसमें कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी आते हैं, उनकी टिकटों के बंटवारे में ज्यादा चल नहीं सकी. इनमें से कुमारी शैलजा को ही पार्टी के आलाकमान ने टिकट दिया है. वहीं किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट मजबूत दावेदारी के बावजूद उनको टिकट नहीं दिया गया है.

गुटों में बंटी हरियाणा कांग्रेस? कहा जा रहा था कि उनकी टिकट यहां से पक्की थी लेकिन SRK गुट उनको टिकट दिलाने में कामयाब नहीं हो सका. हरियाणा कांग्रेस में SRK गुट बनाम भूपेंद्र हुड्डा में आपसी मतभेद की ख़बरें आती रही है. दिसंबर 2023 में SRK गुट ने रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस कर कह दिया था कि भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा में सीएम फेस नहीं है. आलाकमान सीएम फेस तय करेगा.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के हलके में प्रचार करने पहुंचे BJP उम्मीदवार अरविंद शर्मा का जोरदार विरोध, कार्यक्रम बीच में छोड़कर भागे, कार्यकर्ताओं से मारपीट - Arvind Sharma Protest in Rohtak

ये भी पढ़ें- सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात, लेकिन बड़ा सवाल क्या मान गये कुलदीप? - Naib Saini met Kuldeep Bishnoi

चंडीगढ़: लंबे इंतजार और बैठकों के दौर के बाद आखिरकार हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो ही गई. गुरुवार देर रात हाईकमान ने हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. हरियाणा की दस लोकसभा सीट हैं. जिनमें से एक सीट पर इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवार आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता चुनावी मैदान में हैं. लिहाजा कांग्रेस को हरियाणा की बाकी बची 9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना था.

गुरुवार देर रात हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर अभी भी कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

Haryana Congress Candidates List
हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट: कांग्रेस ने अंबाला से वरुण चौधरी को टिकट दिया है. सिरसा से कुमारी सैलजा, हिसार से भूपेंद्र हुड्डा के करीबी जय प्रकाश, करनाल से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भूपेंद्र हुड्डा के करीबी राव दान सिंह और फरीदाबाद लोकसभा सीट से महेंद्र प्रताप को टिकट दिया है. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर अभी कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में दिखी भूपेंद्र हुड्डा की पावर: हरियाणा कांग्रेस की जो लिस्ट जारी हुई है, उसमें SRK गुट के बजाय नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की पावर देखने को मिली. चर्चा है कि भूपेंद्र हुड्डा अपने चहेतों को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे. बेटे दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी, राव दान सिंह, वरुण चौधरी, दिव्यांशु बुद्धिराजा को भूपेंद्र हुड्डा टिकट दिलाने में कामयाब हुए. जबकि बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह को हिसार सीट से टिकट नहीं मिला.

श्रुति चौधरी को नहीं मिला टिकट: वहीं कहा जा रहा है कि टिकटों के बंटवारों में SRK गुट जिसमें कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी आते हैं, उनकी टिकटों के बंटवारे में ज्यादा चल नहीं सकी. इनमें से कुमारी शैलजा को ही पार्टी के आलाकमान ने टिकट दिया है. वहीं किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट मजबूत दावेदारी के बावजूद उनको टिकट नहीं दिया गया है.

गुटों में बंटी हरियाणा कांग्रेस? कहा जा रहा था कि उनकी टिकट यहां से पक्की थी लेकिन SRK गुट उनको टिकट दिलाने में कामयाब नहीं हो सका. हरियाणा कांग्रेस में SRK गुट बनाम भूपेंद्र हुड्डा में आपसी मतभेद की ख़बरें आती रही है. दिसंबर 2023 में SRK गुट ने रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस कर कह दिया था कि भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा में सीएम फेस नहीं है. आलाकमान सीएम फेस तय करेगा.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के हलके में प्रचार करने पहुंचे BJP उम्मीदवार अरविंद शर्मा का जोरदार विरोध, कार्यक्रम बीच में छोड़कर भागे, कार्यकर्ताओं से मारपीट - Arvind Sharma Protest in Rohtak

ये भी पढ़ें- सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात, लेकिन बड़ा सवाल क्या मान गये कुलदीप? - Naib Saini met Kuldeep Bishnoi

Last Updated : Apr 27, 2024, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.