ETV Bharat / bharat

आज हरियाणा में कैबिनेट विस्तार, जानिए नायब सैनी मंत्रिमंडल में कौन-कौन हो सकते हैं शामिल? - Nayab Singh Saini Road Show

Haryana Cabinet Expansion: आखिरकार आज हरियाणा कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. कैबिनेट विस्तार से संबंधित सूचना राजभवन ने जारी कर दी है. वहीं, हरियाणाके पूर्व गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कैबिनेट विस्तार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कैबिनेट में कौन-कौन शामिल हो सकते हैं यह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Haryana Cabinet expansion Update
आज हरियाणा में कैबिनेट विस्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 2:12 PM IST

आज हरियाणा में कैबिनेट विस्तार

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी तारीख ऐलान होने के बाद हरियाणा बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. इस कड़ी में आज हरियाणा कैबिनेट का पहला विस्तार होने जा रहा है. हरियाणा में नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 4:30 बजे होगा. इस संबंध में राजभवन की ओर से सूचना जारी कर दी गई है. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

कैबिनेट में कौन-कौन हो सकते हैं शामिल?: कैबिनेट विस्तार शाम 4:30 बजे है. लेकिन, इससे पहले कैबिनेट में कौन-कौन शामिल हो सकता है इसको लेकर चर्चा जोरों पर है. सूत्रों के अनुसार नायब सैनी कैबिनेट में विधायक सीमा त्रिखा, सुभाष सुधा, अभय यादव, कमल गुप्ता, बिशम्बर वाल्मीकि, नयन पाल रावत, गोपाल कांडा, असीम गोयल और लक्ष्मण नापा शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में अनिल विज के शामिल होने की संभावना कम है.

Haryana Cabinet Expansion
आज हरियाणा में कैबिनेट विस्तार

अनिल विज से नहीं मिले CM सैनी: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज प्रदेश के कई क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में नायब सैनी ने अंबाला में रोड शो किया. इस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि नायब सैनी हरियाणा के पूर्ण गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे. लेकिन, नायब सैनी की मुलाकात अनिल विज से नहीं हो पाई.

अंबाला में CM सैनी का रोड शो: अंबाला में रोड शो के दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा "मैं अंबाला में अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं आपसे अपील करता हूं कि आप हमारे उम्मीदवार बंतो कटारिया को अपना वोट दें. आज, हमारे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव अभियान शुरू करेंगे. हमें नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए प्रदेश में सभी 10 सीटें जीताकर नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में लाना है.''

'कैबिनेट विस्तार के बारे में जानकारी नहीं': हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा "मंत्रिमंडल के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. घरौंडा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी हरियाणा की 10 और एक चंडीगढ़ की सीट पर बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेगी. बीजेपी में कहीं कोई पेंच नहीं फंसा है, क्योंकि यहां नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं. "

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: जानिए करनाल लोकसभा क्षेत्र में पब्लिक का क्या है मूड?

ये भी पढ़ें: JJP कर सकती है बीजेपी के साथ 'खेला', कांग्रेस का नुकसान कम, पिछले दो चुनावों के आंकड़े गवाह

आज हरियाणा में कैबिनेट विस्तार

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी तारीख ऐलान होने के बाद हरियाणा बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. इस कड़ी में आज हरियाणा कैबिनेट का पहला विस्तार होने जा रहा है. हरियाणा में नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 4:30 बजे होगा. इस संबंध में राजभवन की ओर से सूचना जारी कर दी गई है. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

कैबिनेट में कौन-कौन हो सकते हैं शामिल?: कैबिनेट विस्तार शाम 4:30 बजे है. लेकिन, इससे पहले कैबिनेट में कौन-कौन शामिल हो सकता है इसको लेकर चर्चा जोरों पर है. सूत्रों के अनुसार नायब सैनी कैबिनेट में विधायक सीमा त्रिखा, सुभाष सुधा, अभय यादव, कमल गुप्ता, बिशम्बर वाल्मीकि, नयन पाल रावत, गोपाल कांडा, असीम गोयल और लक्ष्मण नापा शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में अनिल विज के शामिल होने की संभावना कम है.

Haryana Cabinet Expansion
आज हरियाणा में कैबिनेट विस्तार

अनिल विज से नहीं मिले CM सैनी: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज प्रदेश के कई क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में नायब सैनी ने अंबाला में रोड शो किया. इस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि नायब सैनी हरियाणा के पूर्ण गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे. लेकिन, नायब सैनी की मुलाकात अनिल विज से नहीं हो पाई.

अंबाला में CM सैनी का रोड शो: अंबाला में रोड शो के दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा "मैं अंबाला में अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं आपसे अपील करता हूं कि आप हमारे उम्मीदवार बंतो कटारिया को अपना वोट दें. आज, हमारे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव अभियान शुरू करेंगे. हमें नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए प्रदेश में सभी 10 सीटें जीताकर नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में लाना है.''

'कैबिनेट विस्तार के बारे में जानकारी नहीं': हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा "मंत्रिमंडल के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. घरौंडा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी हरियाणा की 10 और एक चंडीगढ़ की सीट पर बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेगी. बीजेपी में कहीं कोई पेंच नहीं फंसा है, क्योंकि यहां नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं. "

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: जानिए करनाल लोकसभा क्षेत्र में पब्लिक का क्या है मूड?

ये भी पढ़ें: JJP कर सकती है बीजेपी के साथ 'खेला', कांग्रेस का नुकसान कम, पिछले दो चुनावों के आंकड़े गवाह

Last Updated : Mar 19, 2024, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.