ETV Bharat / bharat

हरियाणा में अब हर शख्स को मिलेगा आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक मिलेगा इलाज, ऐसे करें अप्लाई - हरियाणा आयुष्मान चिरायु योजना

Haryana Ayushman Chirayu Yojana : हरियाणा में अब स्वास्थ्य ख़राब होने पर लोगों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि हरियाणा में अब हर नागरिक को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल सकेगी और वे आसानी से अपना इलाज करवा सकेंगे.

Haryana Ayushman Chirayu Yojana free Treatment for Citizen of Haryana Ambala Health Minister Anil Vij
हरियाणा में अब हर शख्स को मिलेगा आयुष्मान कार्ड
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2024, 10:10 PM IST

हरियाणा में अब हर शख्स को मिलेगा आयुष्मान कार्ड

अंबाला : हरियाणा के लोगों को अब हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बीमा कंपनियों को मोटी रकम का भुगतान नहीं करना पड़ेगा क्योंकि हरियाणा अब देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां हर शख्स को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिलेगी. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अब राज्य का हर नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड(Ayushman Card) बनवा सकता है.

हरियाणा में हर नागरिक को आयुष्मान कार्ड : गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि आयुष्मान कार्ड की मदद से लोग अब अपना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सालाना करवा सकेंगे. अगर किसी की आमदनी एक लाख 80 हजार रुपए तक है तो उसका आयुष्मान कार्ड मुफ्त बनेगा. वहीं अगर किसी की आय एक लाख 80 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक है तो उसे आयुष्मान कार्ड के लिए 1500 रुपए देने होंगे, जबकि 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक की आमदनी वाले लोगों को आयुष्मान कार्ड के लिए 4000 रुपए देने होंगे. वहीं 6 लाख रुपए से ज्यादा आय वाले लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 5000 रुपए देने होंगे. गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो इस तरह की सुविधा अपने सभी नागरिकों को दे रहा है. भले ही किसी की सालाना आय कितनी भी क्यों ना हो, वो अगर हरियाणा का नागरिक है तो वो अपना आयुष्मान कार्ड हरियाणा में बनवा सकता है.

Haryana Ayushman Chirayu Yojana free Treatment for Citizen of Haryana Ambala Health Minister Anil Vij
हरियाणा में आयुष्मान कार्ड के लिए फीस

हर तबके को मिलेगा फायदा : आपको बता दें कि इससे पहले सिर्फ वो लोग ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते थे जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक थी. सरकार उन्हें मुफ्त में ये कार्ड दिया करती थी जिससे वो आसानी से पैसों की चिंता किए बगैर अपना इलाज करवा सकते थे. लेकिन अब इस योजना में बदलाव किया गया है, जिससे साफ तौर पर हरियाणा में हर तबके को इसका फायदा मिलेगा. वहीं हरियाणा सरकार की इस नई सुविधा की जानकारी मिलने पर नागरिकों ने कहा है कि ये हरियाणा सरकार की बेहतरीन पहल है और उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार जताया है.

कैसे करें अप्लाई : आयुष्मान कार्ड के लिए आपका हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है. आप सीएससी सेंटर, अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र जाकर आयुष्मान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं आप घर बैठे डायरेक्ट अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको हरियाणा सरकार के पोर्टल https://chirayuayushmanharyana.in/ पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें : करनाल जिला सचिवालय में कचरे के ढेर में मिले हजारों नये आयुष्मान कार्ड, जिम्मेदार कौन?

हरियाणा में अब हर शख्स को मिलेगा आयुष्मान कार्ड

अंबाला : हरियाणा के लोगों को अब हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बीमा कंपनियों को मोटी रकम का भुगतान नहीं करना पड़ेगा क्योंकि हरियाणा अब देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां हर शख्स को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिलेगी. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अब राज्य का हर नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड(Ayushman Card) बनवा सकता है.

हरियाणा में हर नागरिक को आयुष्मान कार्ड : गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि आयुष्मान कार्ड की मदद से लोग अब अपना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सालाना करवा सकेंगे. अगर किसी की आमदनी एक लाख 80 हजार रुपए तक है तो उसका आयुष्मान कार्ड मुफ्त बनेगा. वहीं अगर किसी की आय एक लाख 80 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक है तो उसे आयुष्मान कार्ड के लिए 1500 रुपए देने होंगे, जबकि 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक की आमदनी वाले लोगों को आयुष्मान कार्ड के लिए 4000 रुपए देने होंगे. वहीं 6 लाख रुपए से ज्यादा आय वाले लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 5000 रुपए देने होंगे. गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो इस तरह की सुविधा अपने सभी नागरिकों को दे रहा है. भले ही किसी की सालाना आय कितनी भी क्यों ना हो, वो अगर हरियाणा का नागरिक है तो वो अपना आयुष्मान कार्ड हरियाणा में बनवा सकता है.

Haryana Ayushman Chirayu Yojana free Treatment for Citizen of Haryana Ambala Health Minister Anil Vij
हरियाणा में आयुष्मान कार्ड के लिए फीस

हर तबके को मिलेगा फायदा : आपको बता दें कि इससे पहले सिर्फ वो लोग ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते थे जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक थी. सरकार उन्हें मुफ्त में ये कार्ड दिया करती थी जिससे वो आसानी से पैसों की चिंता किए बगैर अपना इलाज करवा सकते थे. लेकिन अब इस योजना में बदलाव किया गया है, जिससे साफ तौर पर हरियाणा में हर तबके को इसका फायदा मिलेगा. वहीं हरियाणा सरकार की इस नई सुविधा की जानकारी मिलने पर नागरिकों ने कहा है कि ये हरियाणा सरकार की बेहतरीन पहल है और उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार जताया है.

कैसे करें अप्लाई : आयुष्मान कार्ड के लिए आपका हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है. आप सीएससी सेंटर, अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र जाकर आयुष्मान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं आप घर बैठे डायरेक्ट अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको हरियाणा सरकार के पोर्टल https://chirayuayushmanharyana.in/ पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें : करनाल जिला सचिवालय में कचरे के ढेर में मिले हजारों नये आयुष्मान कार्ड, जिम्मेदार कौन?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.