बीकानेर. जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में झंझेऊ गांव के पास शनिवार को बस और कार की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. हादसे में मारे गए पति-पत्नी थे. शनिवार को सुबह घने कोहरे के भिड़ंत में हरियाणा निवासी पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक हरियाणा पुलिस का जवान अजय और उसकी पत्नी नर्सिंग कर्मचारी नीतू के रूप में हुई है. वहीं घायल अभिषेक और रणजिता का श्रीडूंगरगढ़ जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. सेरूणा थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक हरियाणा के महेंद्रगढ़ के निवासी थे. उन्होंने बताया कि कार में दो दंपति सवार थी जिसमें एक दंपती की मौत हो गई और दूसरी दंपती गंभीर घायल है.
जोरदार हुई आवाज : आसपास के लोगों ने बताया कि सड़क पर कार और बस की टक्कर बहुत जोरदार थी और जिसकी चलते बहुत जोर से आवाज आई और आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी वहां पहुंचे. हालांकि लोगों ने तत्काल ही अपनी गाड़ी में सभी को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन कार में सवार दंपती अजय और नीतू की मौत हो गई जबकि दो घायलों को डूंगरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है.
दो थानों की पुलिस पहुंची : घटना की जानकारी मिलने के बाद सेरूणा थाना पुलिस के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ थाने से एएसआई रविन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल भगवानाराम टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना को लेकर लोगों से जानकारी ली. फिलहाल दोनों मृतकों के शव श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवाए गए हैं.