ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की फील्डिंग का असर दिखने लगा है. सिंधिया के प्रयासों से ही ग्वालियर अंचल में औद्योगिक घराने बड़ा निवेश करने के लिए तैयार हो गए हैं. अडाणी ग्रुप के करण अडाणी ने बताया "हम गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में डिफेंस सेक्टर में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं. इसके साथ ही बदरवास में पूरी तरह से महिला ऑपरेटेड जैकेट फैक्ट्री लगाई जाएगी. ये इन्वेस्टमेंट 3500 करोड़ का होगा."
सीएम ने किया 47 इकाइयों का भूमिपूजन
बुधवार को ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि ने किया. ग्वालियर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल हुए इन्वेस्टर्स ने मध्यप्रदेश में निवेश और उद्योग स्थापित करने की अपनी प्लानिंग का भी प्रेजेंटेशन दिया. इस मौके पर सीएम डॉ.मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री समिट के माध्यम से 47 इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इन इकाइयों से 4700 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान 120 इकाइयों को भूमि आवंटन के पत्र भी प्रदान किए गए.
ALSO READ: जो कभी डकैतों का गढ़ था, अब वहां अडानी-अंबानी निवेश के लिए खोलेंगे खजाना, पहुंचेंगे 1100 मेहमान |
अडानी-अंबानी को पसंद आया चम्बल
अडानी ग्रुप की ओर से कॉन्क्लेव में शामिल हुए करण अडानी ने अडानी समूह द्वारा गुना में एक बड़ी सीमेंट फैक्ट्री, शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम की बड़ी फैक्ट्री और बदरवास में संपूर्ण महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली जैकेट फैक्ट्री स्थापित करने की बात कही. वहीं, अंबानी ग्रुप ने भी 150 करोड़ का निवेश करने पर सहमति जताई है. अंबानी समूह के प्रतिनिधि विवेक तनेजा ने फर्टिलाइजर और बायोगैस क्षेत्र में 150 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है.