ETV Bharat / bharat

कबूतर के पंख पर योगी-मोदी, मयूर पंख पर एमपी के सीएम, किसी जादूगर से कम नहीं ये मिनिएचर आर्टिस्ट - Painting on feathers Gwalior

ग्वालियर के हितेंद्र शाक्य एक ऐसे कलाकार हैं, जिनके बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के नामी डायरेक्टर और ऐक्टर तक मुरीद हैं.. आईए आपको बताते हैं हितेंद्र और उनकी अनोखी पेंटिंग स्किल्स के बारे में ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट में.

Painting on feathers Hitendra Shakya Gwalior
कबूतर के पंख पर योगी मोदी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 10:30 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 11:19 AM IST

कबूतर के पंख पर योगी मोदी

ग्वालियर. चित्रकला एक बेहद जटिल कला है, जिसकी बारीकियां सीखने और उसमें माहिर होने में लोगों की उम्र गुजर जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रहने वाले हितेन्द्र शाक्य (Hitendra Shakya) कोई आम चित्रकारी नहीं करते. हितेन्द्र कैनवास की जगह छोटे-छोटे पंखों पर ऐसी गजब की चित्रकारी करते हैं कि लोग देखते रह जाते हैं. यही वजह है कि 26 साल के इस कलाकार को लोग कला का जादूगर भी कहते हैं.

पंखों पर बनाते हैं बारीक तस्वीरें
Painting on feathers Hitendra Shakya Gwalior
मिनिएचर आर्टिस्ट हितेंद्र शाक्य

हितेन्द्र की चित्रकारी इसलिए सबसे अनोखी है क्योंकि वे बड़ी-बड़ी पेंटिंग नहीं बल्कि बारीक और छोटी पेंटिंग्स बनाते हैं. ये चित्रकारी वे बादाम से लेकर पक्षियों के फेदर यानी टूटे हुए पंखों पर करते हैं. ये सब वे इतनी बारीकी से करते हैं कि ऐसा लगता है मानो पंख पर फोटो प्रिंट कर दिया गया हो.

बचपन के शौक को पहचाना, बनाया करियर

हितेंद्र ने काफी कम उम्र में ही ड्रॉइंग शुरू कर दी थी, जिससे उन्हें कुछ समय में ये बात समझ में आ गई कि उनका भविष्य चित्रकारी में ही हैं. इसलिए उन्होंने स्कूली पढ़ाई के बाद फाइन आर्ट्स में डिग्री ली और अपने पैशन को अपना करियर चुन लिया. 1 कलाकार, खासकर चित्रकार को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, इंतजार करना पड़ता है. कई बार तो उम्मीदें टूट जाती हैं और कलाकार बिखर जाता है. लेकिन हितेंद्र ने इस सब से ऊपर उठकर अपनी कलाकारी पर ध्यान दिया और अपनी मेहनत के दम पर परफेक्शन हासिल की. यही वजह है कि आज कई मशहूर लोग उनके फैन हैं.

KGF के डायरेक्टर, एक्टर ने की थी सराहना

ETV भारत से बातचीत के दौरान हितेन्द्र ने बताया कि पहले वे वॉटर कलर्स व चारकोल कलर्स के जरिए स्कैचिंग और पेंटिंग करते थे. लेकिन जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ तब घर पर रहकर बादाम पर पोट्रेट और सीनरी बनाना शुरू किया. जब उन्होंने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तो KGF फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने उनकी आर्ट को लेकर कमेंट किया और पर्सनल मैसेज भेजकर तारीफ भी की. इसके बाद उसी फिल्म के एक्टर बीएस अविनाश और श्रीनिधि शेट्टी का भी मैसेज आया.

Painting on feathers Hitendra Shakya Gwalior
मिनिएचर आर्टिस्ट हितेंद्र शाक्य

दोस्त के कहने पर शुरू की थी पंख पर पेंटिंग

फैदर आर्ट के बारे में के बारे में बताते हुए हितेंद्र ने कहा कि उनके एक दोस्त ने उन्हें सलाह दी थी कि क्यों न वे पक्षियों के पंखों पर कुछ अच्छी तस्वीरें उकेरें. उन्हें यह आइडिया बहुत अच्छा लगा, शुरू में थोड़ी दिक्कत आई लेकिन धीरे-धीरे पेंटिंग बेहतर होती गईं और अब उसका काफी फायदा मिल रहा है. वे अपनी बनाई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. यहां देश के कोने-कोने से लोग अपने पोर्ट्रेट बनवाने के लिए हितेन्द्र को ऑर्डर भी देते हैं, जिससे उनकी कमाई भी होती है.

Painting on feathers Hitendra Shakya Gwalior
कबूतर के पंख पर योगी मोदी

कबूतर के पंख पर योगी, मोदी, मयूर पंख पर एमपी के सीएम

हितेंद्र ने हाल ही में मयूर पंख पर भी पेंटिंग करना शुरू किया है, वे फिलहाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर मयूर पंख पर बना रहे हैं. इसके बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि असल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर बनाने के पीछे की एक अलग वजह थी. हितेन्द्र ने बताया कि डॉक्टर मोहन यादव भगवान भोले शंकर के बड़े भक्त हैं और ठीक उन्हीं की तरह हितेंद्र को भी भोलेनाथ से बहुत लगाव है. उन्हें कुछ नया शुरू करना था इसलिए उन्होंने मयूर पंख पार सीएम मोहन यादव की तस्वीर के साथ इसकी शुरुआत की. हितेंद्र ने इसके अलावा कबूतर के पंख पर योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वामी विवेकानंद समेत कई नामी हस्तियों के पोट्रेट बनाए हैं.

Painting on feathers Hitendra Shakya Gwalior
मोर पंख पर एमपी के सीएम

Read more -

ये है ग्वालियर का चायवाला प्रत्याशी, 27 बार लड़ चुके हैं चुनाव, राष्ट्रपति पद के लिए भी ठोकी थी दावेदारी

फेदर के लिए पक्षियों को नहीं पहुंचाते नुकसान

हितेंद्र ने बताया कि वे जिन पंख पर तस्वीरें बनाते हैं वे किसी पक्षी को नुकसान पहुंचाकर नहीं बल्कि टूटकर गिरे हुए पंखों पर बनाते हैं. इसके जरिए वे यह भी संदेश दे रहे हैं कि सड़क पर टूटकर व्यर्थ जा रहे अनगिनत पंखों को किस तरह सहेज कर हम उनसे कुछ नया कर सकते हैं. बता दें कि हितेंद्र की कला को न सिर्फ बॉलीवुड-टॉलीवुड ने सराहा है बल्कि उन्हें देशभर में कई अवॉर्ड्स भी मिले चुके हैं.

कबूतर के पंख पर योगी मोदी

ग्वालियर. चित्रकला एक बेहद जटिल कला है, जिसकी बारीकियां सीखने और उसमें माहिर होने में लोगों की उम्र गुजर जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रहने वाले हितेन्द्र शाक्य (Hitendra Shakya) कोई आम चित्रकारी नहीं करते. हितेन्द्र कैनवास की जगह छोटे-छोटे पंखों पर ऐसी गजब की चित्रकारी करते हैं कि लोग देखते रह जाते हैं. यही वजह है कि 26 साल के इस कलाकार को लोग कला का जादूगर भी कहते हैं.

पंखों पर बनाते हैं बारीक तस्वीरें
Painting on feathers Hitendra Shakya Gwalior
मिनिएचर आर्टिस्ट हितेंद्र शाक्य

हितेन्द्र की चित्रकारी इसलिए सबसे अनोखी है क्योंकि वे बड़ी-बड़ी पेंटिंग नहीं बल्कि बारीक और छोटी पेंटिंग्स बनाते हैं. ये चित्रकारी वे बादाम से लेकर पक्षियों के फेदर यानी टूटे हुए पंखों पर करते हैं. ये सब वे इतनी बारीकी से करते हैं कि ऐसा लगता है मानो पंख पर फोटो प्रिंट कर दिया गया हो.

बचपन के शौक को पहचाना, बनाया करियर

हितेंद्र ने काफी कम उम्र में ही ड्रॉइंग शुरू कर दी थी, जिससे उन्हें कुछ समय में ये बात समझ में आ गई कि उनका भविष्य चित्रकारी में ही हैं. इसलिए उन्होंने स्कूली पढ़ाई के बाद फाइन आर्ट्स में डिग्री ली और अपने पैशन को अपना करियर चुन लिया. 1 कलाकार, खासकर चित्रकार को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, इंतजार करना पड़ता है. कई बार तो उम्मीदें टूट जाती हैं और कलाकार बिखर जाता है. लेकिन हितेंद्र ने इस सब से ऊपर उठकर अपनी कलाकारी पर ध्यान दिया और अपनी मेहनत के दम पर परफेक्शन हासिल की. यही वजह है कि आज कई मशहूर लोग उनके फैन हैं.

KGF के डायरेक्टर, एक्टर ने की थी सराहना

ETV भारत से बातचीत के दौरान हितेन्द्र ने बताया कि पहले वे वॉटर कलर्स व चारकोल कलर्स के जरिए स्कैचिंग और पेंटिंग करते थे. लेकिन जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ तब घर पर रहकर बादाम पर पोट्रेट और सीनरी बनाना शुरू किया. जब उन्होंने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तो KGF फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने उनकी आर्ट को लेकर कमेंट किया और पर्सनल मैसेज भेजकर तारीफ भी की. इसके बाद उसी फिल्म के एक्टर बीएस अविनाश और श्रीनिधि शेट्टी का भी मैसेज आया.

Painting on feathers Hitendra Shakya Gwalior
मिनिएचर आर्टिस्ट हितेंद्र शाक्य

दोस्त के कहने पर शुरू की थी पंख पर पेंटिंग

फैदर आर्ट के बारे में के बारे में बताते हुए हितेंद्र ने कहा कि उनके एक दोस्त ने उन्हें सलाह दी थी कि क्यों न वे पक्षियों के पंखों पर कुछ अच्छी तस्वीरें उकेरें. उन्हें यह आइडिया बहुत अच्छा लगा, शुरू में थोड़ी दिक्कत आई लेकिन धीरे-धीरे पेंटिंग बेहतर होती गईं और अब उसका काफी फायदा मिल रहा है. वे अपनी बनाई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. यहां देश के कोने-कोने से लोग अपने पोर्ट्रेट बनवाने के लिए हितेन्द्र को ऑर्डर भी देते हैं, जिससे उनकी कमाई भी होती है.

Painting on feathers Hitendra Shakya Gwalior
कबूतर के पंख पर योगी मोदी

कबूतर के पंख पर योगी, मोदी, मयूर पंख पर एमपी के सीएम

हितेंद्र ने हाल ही में मयूर पंख पर भी पेंटिंग करना शुरू किया है, वे फिलहाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर मयूर पंख पर बना रहे हैं. इसके बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि असल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर बनाने के पीछे की एक अलग वजह थी. हितेन्द्र ने बताया कि डॉक्टर मोहन यादव भगवान भोले शंकर के बड़े भक्त हैं और ठीक उन्हीं की तरह हितेंद्र को भी भोलेनाथ से बहुत लगाव है. उन्हें कुछ नया शुरू करना था इसलिए उन्होंने मयूर पंख पार सीएम मोहन यादव की तस्वीर के साथ इसकी शुरुआत की. हितेंद्र ने इसके अलावा कबूतर के पंख पर योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वामी विवेकानंद समेत कई नामी हस्तियों के पोट्रेट बनाए हैं.

Painting on feathers Hitendra Shakya Gwalior
मोर पंख पर एमपी के सीएम

Read more -

ये है ग्वालियर का चायवाला प्रत्याशी, 27 बार लड़ चुके हैं चुनाव, राष्ट्रपति पद के लिए भी ठोकी थी दावेदारी

फेदर के लिए पक्षियों को नहीं पहुंचाते नुकसान

हितेंद्र ने बताया कि वे जिन पंख पर तस्वीरें बनाते हैं वे किसी पक्षी को नुकसान पहुंचाकर नहीं बल्कि टूटकर गिरे हुए पंखों पर बनाते हैं. इसके जरिए वे यह भी संदेश दे रहे हैं कि सड़क पर टूटकर व्यर्थ जा रहे अनगिनत पंखों को किस तरह सहेज कर हम उनसे कुछ नया कर सकते हैं. बता दें कि हितेंद्र की कला को न सिर्फ बॉलीवुड-टॉलीवुड ने सराहा है बल्कि उन्हें देशभर में कई अवॉर्ड्स भी मिले चुके हैं.

Last Updated : Apr 6, 2024, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.