ETV Bharat / bharat

नशे के तस्करों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस का ऐलान-ए-जंग, करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी करेगी फ्रीज़ - Action on Drug Smugglers - ACTION ON DRUG SMUGGLERS

Gurugram Police will freeze properties worth crores of drug smugglers : गुरुग्राम पुलिस नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन के मूड में है. एक नशे के तस्कर की बिहार समेत कई जगहों पर मौजूद करोड़ों की प्रॉपर्टी को गुरुग्राम पुलिस फ्रीज़ जा रही है. ये गुरुग्राम का पहला मामला होगा, जिसमें पुलिस इस तरह का एक्शन लेने जा रही है.

Gurugram Police will freeze properties worth crores of drug smugglers
नशे के तस्करों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस का ऐलान-ए-जंग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 9, 2024, 10:21 PM IST

नशे के तस्करों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस का ऐलान-ए-जंग

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में अब नशा तस्करों की कमर टूटने वाली है. ड्रग्स सप्लाई कर युवाओं की जिंदगी तबाह करने वाले नशा तस्करों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई का प्लान बना लिया है.

बिहार समेत कई जगहों पर करोड़ों की प्रॉपर्टी होगी फ्रीज़

गुरुग्राम पुलिस ने नशा तस्करी करने वालों की प्रॉपर्टी फ्रीज़ करने की कार्रवाई को शुरू कर दिया है. गुरुग्राम शहर का ये पहला मामला है जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत किसी आरोपी की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी को गुरुग्राम पुलिस फ्रीज करने वाली है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों पुलिस ने शहर के सेक्टर 53 थाना एरिया में एक शख्स को गिरफ्तार किया था और उससे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया था. मामले में पुलिस ने जब जांच की तो उसे पता लगा कि आरोपी के बैंक खाते में रुपए हैं. इसके अलावा आरोपी ने गुरुग्राम, बिहार समेत कई जगहों पर अपने और अपनी पत्नी के नाम पर करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बना ली है. वहीं आरोपी के पास एक गाड़ी भी है. पुलिस ने आरोपी की सारी प्रॉपर्टी फ्रीज़ करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भी लिखा है. पुलिस चाहती है कि ऐसे आरोपियों की फाइनेंशियल मजबूती को तोड़ दिया जाए जिससे इनके अवैध कारोबार को ठप किया जा सके.

ये भी पढ़ें : अखाड़े में बदमाशों का 'दंगल', पहलवानों पर किया अटैक, लाठी-डंडों से पीटा, CCTV में वारदात कैद

गुरुग्राम में पहली बार होगी ऐसी कार्रवाई

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी कपिल अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्रावधान ये भी है कि जब काफी ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा जाता है तो आरोपी की प्रॉपर्टी को फ्रीज़ कर अटैच कर दिया जाता है. इसके तहत ही ये कार्रवाई पहली बार गुरुग्राम में होने जा रही है. पुलिस की माने तो आने वाले दिनों में और भी नशा तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें : महज 9 रुपए के लिए चाय की दुकान में जमकर हुई तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद, CMO ने लिया संज्ञान

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के अस्पताल से सरेआम मरीज की किडनैपिंग, तमाशबीन बने रहे लोग, CCTV वीडियो आया सामने

नशे के तस्करों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस का ऐलान-ए-जंग

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में अब नशा तस्करों की कमर टूटने वाली है. ड्रग्स सप्लाई कर युवाओं की जिंदगी तबाह करने वाले नशा तस्करों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई का प्लान बना लिया है.

बिहार समेत कई जगहों पर करोड़ों की प्रॉपर्टी होगी फ्रीज़

गुरुग्राम पुलिस ने नशा तस्करी करने वालों की प्रॉपर्टी फ्रीज़ करने की कार्रवाई को शुरू कर दिया है. गुरुग्राम शहर का ये पहला मामला है जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत किसी आरोपी की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी को गुरुग्राम पुलिस फ्रीज करने वाली है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों पुलिस ने शहर के सेक्टर 53 थाना एरिया में एक शख्स को गिरफ्तार किया था और उससे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया था. मामले में पुलिस ने जब जांच की तो उसे पता लगा कि आरोपी के बैंक खाते में रुपए हैं. इसके अलावा आरोपी ने गुरुग्राम, बिहार समेत कई जगहों पर अपने और अपनी पत्नी के नाम पर करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बना ली है. वहीं आरोपी के पास एक गाड़ी भी है. पुलिस ने आरोपी की सारी प्रॉपर्टी फ्रीज़ करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भी लिखा है. पुलिस चाहती है कि ऐसे आरोपियों की फाइनेंशियल मजबूती को तोड़ दिया जाए जिससे इनके अवैध कारोबार को ठप किया जा सके.

ये भी पढ़ें : अखाड़े में बदमाशों का 'दंगल', पहलवानों पर किया अटैक, लाठी-डंडों से पीटा, CCTV में वारदात कैद

गुरुग्राम में पहली बार होगी ऐसी कार्रवाई

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी कपिल अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्रावधान ये भी है कि जब काफी ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा जाता है तो आरोपी की प्रॉपर्टी को फ्रीज़ कर अटैच कर दिया जाता है. इसके तहत ही ये कार्रवाई पहली बार गुरुग्राम में होने जा रही है. पुलिस की माने तो आने वाले दिनों में और भी नशा तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें : महज 9 रुपए के लिए चाय की दुकान में जमकर हुई तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद, CMO ने लिया संज्ञान

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के अस्पताल से सरेआम मरीज की किडनैपिंग, तमाशबीन बने रहे लोग, CCTV वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.