ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में गदर, जमकर हुआ पथराव, तड़ातड़ चली गोलियां, CCTV में कैद घटना - Gurugram Clash - GURUGRAM CLASH

Gurugram Clash Between two groups : गुरुग्राम में चुनावी रंजिश और पानी के बिजनेस को लेकर खूनी झड़प का मामला सामने आया है. दो गुटों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की, पथराव किया. साथ ही इस दौरान फायरिंग भी की गई है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Gurugram Clash Between two groups over election election rivalry and water firing cctv footage surfaced
गुरुग्राम में गदर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 20, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 11:07 PM IST

गुरुग्राम में जमकर हुआ पथराव, तड़ातड़ चली गोलियां, CCTV में कैद घटना

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के धनवापुर गांव में दो गुटों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

सीसीटीवी में कैद खूनी झड़प : जानकारी के मुताबिक इस खूनी संघर्ष के पीछे पानी सप्लाई के बिजनेस के साथ चुनावी रंजिश को भी कारण बताया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे में नज़र आ रहा है कि दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हो रहा है. वहीं इस दौरान गाड़ियों से एक दूसरे को कुचलने की कोशिश भी की जाती है. इसी मारपीट और पथराव के बीच एक शख्स हथियार लेकर आ जाता है और फायरिंग करने लगता है. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी शख्स को गोली नहीं लगी. हालांकि मारपीट और पथराव के दौरान 5 लोग घायल जरूर हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में दो गुटों में खूनी झड़प, बीच सड़क पर जमकर चले लाठी-डंडे, 5 से ज्यादा घायल

ये भी पढ़ें : नूंह में मकान पर जबरन कब्जा करने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

पुरानी रंजिश के बाद झड़प : वहीं मारपीट में शामिल एक गुट के सदस्य की माने तो मारपीट की नींव आज से 5 साल पहले उस वक्त रखी जा चुकी थी, जब चुनाव के दौरान उनके जेठ को चुनाव का टिकट मिला था और वे चुनाव जीतकर पार्षद बने थे. इस बात से उनके पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार नाखुश थे क्योंकि वे खुद चुनाव लड़ना चाहते थे. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी और झगड़ा भी हुआ था, लेकिन मामला शांत हो गया था. लेकिन इसके कुछ वक्त बाद फिर से झगड़ा होने लगा. उनके रिश्तेदारों के पास कुछ समय पहले ज़मीन के रुपए आए थे और वे उनके परिवार की तरह पानी सप्लाई करने का बिजनेस करना चाहते थे. इसको लेकर वे झगड़ा करने लगे थे, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया और रात को उनके घर पर भी फायरिंग की गई है.

पुलिस ने केस दर्ज किया : पूरे मामले में पुलिस ने दोनों गुटों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में शांति कायम रहे, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में जमकर हुआ बवाल, दो गुटों में ज़मीन को लेकर खूनी झड़प, गाड़ियों को तोड़ा गया, फ़ायरिंग की भी ख़बर

गुरुग्राम में जमकर हुआ पथराव, तड़ातड़ चली गोलियां, CCTV में कैद घटना

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के धनवापुर गांव में दो गुटों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

सीसीटीवी में कैद खूनी झड़प : जानकारी के मुताबिक इस खूनी संघर्ष के पीछे पानी सप्लाई के बिजनेस के साथ चुनावी रंजिश को भी कारण बताया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे में नज़र आ रहा है कि दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हो रहा है. वहीं इस दौरान गाड़ियों से एक दूसरे को कुचलने की कोशिश भी की जाती है. इसी मारपीट और पथराव के बीच एक शख्स हथियार लेकर आ जाता है और फायरिंग करने लगता है. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी शख्स को गोली नहीं लगी. हालांकि मारपीट और पथराव के दौरान 5 लोग घायल जरूर हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में दो गुटों में खूनी झड़प, बीच सड़क पर जमकर चले लाठी-डंडे, 5 से ज्यादा घायल

ये भी पढ़ें : नूंह में मकान पर जबरन कब्जा करने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

पुरानी रंजिश के बाद झड़प : वहीं मारपीट में शामिल एक गुट के सदस्य की माने तो मारपीट की नींव आज से 5 साल पहले उस वक्त रखी जा चुकी थी, जब चुनाव के दौरान उनके जेठ को चुनाव का टिकट मिला था और वे चुनाव जीतकर पार्षद बने थे. इस बात से उनके पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार नाखुश थे क्योंकि वे खुद चुनाव लड़ना चाहते थे. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी और झगड़ा भी हुआ था, लेकिन मामला शांत हो गया था. लेकिन इसके कुछ वक्त बाद फिर से झगड़ा होने लगा. उनके रिश्तेदारों के पास कुछ समय पहले ज़मीन के रुपए आए थे और वे उनके परिवार की तरह पानी सप्लाई करने का बिजनेस करना चाहते थे. इसको लेकर वे झगड़ा करने लगे थे, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया और रात को उनके घर पर भी फायरिंग की गई है.

पुलिस ने केस दर्ज किया : पूरे मामले में पुलिस ने दोनों गुटों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में शांति कायम रहे, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में जमकर हुआ बवाल, दो गुटों में ज़मीन को लेकर खूनी झड़प, गाड़ियों को तोड़ा गया, फ़ायरिंग की भी ख़बर

Last Updated : Apr 20, 2024, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.