ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, तलाशी अभियान ने आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर की फायरिंग - Kupwara Encounter - KUPWARA ENCOUNTER

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने दो-तीन आतंकवादियों को घेर लिया है.

Kupwara Encounter
कुपवाड़ा में मुठभेड़ (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 8:25 PM IST

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने मंगलवार को लोलाब के त्रिमुखा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

बता दें, मंगलवार सुबह ही पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बट्टाल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी. लेकिन सेना के जवानों ने घुसपैठ को नाकाम कर दिया. आतंकियों की गोलीबारी में एक सैनिक घायल हुआ था. इलाज के दौरान घायल सैनिक ने दम तोड़ दिया.

सेना ने जवान के निधन पर दुख जताया
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक बहादुर लेफ्टिनेंट कर्नल सुभाष चंद्र के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया. व्हाइट नाइट कोर गहरी संवेदना व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ें- LOC पर घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, जवान घायल

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने मंगलवार को लोलाब के त्रिमुखा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

बता दें, मंगलवार सुबह ही पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बट्टाल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी. लेकिन सेना के जवानों ने घुसपैठ को नाकाम कर दिया. आतंकियों की गोलीबारी में एक सैनिक घायल हुआ था. इलाज के दौरान घायल सैनिक ने दम तोड़ दिया.

सेना ने जवान के निधन पर दुख जताया
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक बहादुर लेफ्टिनेंट कर्नल सुभाष चंद्र के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया. व्हाइट नाइट कोर गहरी संवेदना व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ें- LOC पर घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, जवान घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.