गुना: मध्य प्रदेश के गुना में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. रिपेयरिंग के बाद एयरक्राफ्ट की टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ. दुर्घटना गुना के शा शिब फ्लाइंग अकादमी के हवाई पट्टी के बिल्कुल नजदीक हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. प्लेन में मौजूद दोनों पायलट घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है.
रिपेयरिंग के बाद हो रहा था टेस्ट ड्राइव
हादसा रविवार को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर हुआ. दरअसल, कर्नाटक की कम्पनी वेलगाबिया एविएशन ने 3 एयरक्राफ्ट गुना के शा शिब फ्लाइंग अकादमी में सर्विसिंग के लिए भेजे थे. सर्विसिंग के बाद एयक्राफ्ट की टेस्ट ड्राइव की जा रही थी. जिसके लिए दोपहर 12:30 बजे शा शिब एकेडमी से प्लेन ने उड़ान भरी थी. इसको 1 बजकर 10 मिनट पर वापस यहीं लैंड करना था. टू सीटर इस एयरक्राफ्ट को कैप्टन विजय चन्द्र ठाकुर और उनके एक सहयोगी पायलट उड़ा रहे थे. वापसी के दौरान हवाई पट्टी पर पहुंचने से थोड़ी दूर पहले ही, एकेडमी के कैंपस में ही एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
गुना में एक टू सीटर एयरक्राफ्ट के टेस्ट फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में घायल हुए पायलट एवं को-पायलट का इलाज चल रहा है।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 11, 2024
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे हादसे में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
दोनों पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं. प्लेन भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत गुना कैंट थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों पायलटों को पास के प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया है. जहां कैप्टन विजय चन्द्र ठाकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है. एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों पायलट हैदराबाद से हैं. इन्हें ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने हायर किया है. एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की वजह इसके इंजन का फेल होना बताया जा रहा है.