श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए तीन सैनिकों की मौत हो गई, जिससे इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. इससे पहले गुरुवार को सेना के दो पोर्टरों की मौत हुई थी, जबकि एक अन्य पोर्टर और एक सैनिक घायल हुए थे. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पर्यटक स्थल गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर बल के एक वाहन पर अचानक हमला कर दिया था.
सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि आतंकवादियों ने शाम को बोटा पाथरी इलाके में सेना के वाहन पर उस समय गोलीबारी की जब वह अफरावत रेंज में नागिन चौकी की ओर जा रहा था. दो कुलियों की मौत की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों में से दो की हालत गंभीर है. वाहन पर हमला होने के बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. उन्होंने बताया कि सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि एक आतंकवादी समूह ने गर्मियों की शुरुआत में घुसपैठ की थी और अफरावत रेंज के ऊंचे इलाकों में घुसपैठ की थी. कुछ दिनों पहले ही बोटा पाथरी क्षेत्र हाल ही में पर्यटकों के लिए खोला गया है.
सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को कथित तौर पर देखा गया
कश्मीर के गगनगीर में रणनीतिक जेड-मोड़ सुरंग पर कैंपसाइट पर हमले के कुछ दिनों बाद, घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को कथित तौर पर अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन और एके-47 के साथ देखा गया है. काले रंग का कुर्ता-पायजामा और फेरन पहने दो दाढ़ी वाले व्यक्ति कथित तौर पर अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन और एके-47 राइफलों के साथ एक इमारत के प्रवेश द्वार से अपना रास्ता बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके पीछे दो वाहन खड़े हैं. सीसीटीवी के स्नैपशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
VIDEO | Jammu and Kashmir: Indian Army deploys helicopters for aerial surveillance as counter-insurgency operations continue in the wake of terror attack in Gulmarg.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2024
Two soldiers who were critically wounded in Thursday's terror attack succumbed to their injuries, raising the… pic.twitter.com/6kUC74oT5m
वहीं, इस आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में हाल में हुए हमलों की संख्या गंभीर चिंता का विषय है. सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं. कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों की यह श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है. मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और इस हमले में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं.
VIDEO | Jammu and Kashmir: Security arrangements have been beefed up at the main market in Tangmarg following the attack on an Indian army vehicle in Gulmarg on Thursday evening, which left two soldiers and two local porters dead.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/6qhXDXa2tK
पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की है. इस बीच, भाजपा के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने हमले की निंदा की और केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सौहार्द को अस्थिर करने की कोशिश करने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. इससे पहले रविवार को भी एक हमला हुआ था. बता दें, मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में जेड-मोड़ सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में छह गैर-स्थानीय मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी.
#WATCH | Baramulla terrorist attack | Family of civilian porter, Mushtaq Ahmed Choudhary mourns his demise, at their residence in Nowshera, Baramulla, in J&K.
— ANI (@ANI) October 25, 2024
Two Indian Army soldiers & two civilian porters killed in the terrorist attack on a military vehicle in Baramulla. One… pic.twitter.com/Y1wFWxUdA7
इससे पहले 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में बिहार के एक मजदूर की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया था.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, दो पोर्टर की मौत, तीन जवान घायल