श्रीनगर: शहर के श्रीकोट इलाके में गुलदार ने आंगन में खेल रही बच्ची को उठा लिया था. बच्ची को गुलदार द्वारा उठाए जाने की खबर से हड़कंप मच गया था. आनन फानन में बच्ची को ढूंढने के लिए लोग निकल पड़े थे. काफी मशक्कत के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था में झाड़ी के अंदर मिली.
7 साल की बच्ची सिया को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया. इस घटना के बाद से वन विभाग की टीम भी गुलदार को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई. आज सुबह गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है. बच्ची पर गुलदार ने शुक्रवार रात हमला किया था.
घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार रात सोबन दास की 7 साल की बेटी सिया अपने आंगन में खेल रही थी. तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने सिया पर हमला कर दिया. गुलदार सिया को अपने मुंह में दबा कर ले गया. बच्ची की चीख पुकार सुन कर परिजनों को घटना की जानकारी मिली. शोर शराबे के बीच परिजन और आसपास के लोग बच्ची की खोजबीन में निकले. बच्ची घर से आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में बेसुध पड़ी हुई थी. आनन फानन में बच्ची को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ले जाया गया.
उपचार के बाद बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया. घटना के बाद लोगों का आक्रोश देखने को मिला. लोग अस्पताल के बाहर लाठी डंडे लिए हुए पहुंचे थे. लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि पिछले तीन माह से इस इलाके में गुलदारों की चहल कदमी सीसीटीवी कैमरों में आ रही थी, लेकिन वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने की कोशिश नहीं की. इसी का नतीजा था कि देर रात गुलदार ने एक बच्ची पर हमला कर दिया.
घटना के बाद इलाके में लगाये गए पिंजरे में से एक पिंजरे में आज सुबह गुलदार कैद हो गया. लेकिन संसाधनों से विहीन वन विभाग के कर्मी पिंजरे में कैद गुलदार को लेकर आधा घंटे तक सड़क पर ही खड़े रहे.
ये भी पढ़ें:
- श्रीनगर में गुलदार का आतंक बरकरार, सीसीटीवी में हुआ कैद, दहशत में लोग
- श्रीनगर में फिर गुलदार ने बरपाया कहर, पुलिसकर्मी समेत दो लोगों पर किया हमला
- श्रीनगर में गुलदार की दिखी चहलकदमी, देखें वीडियो
- श्रीनगर में 15 फीट ऊंची दीवार को लांघता दिखा गुलदार, दहशत में लोग
- दो बच्चों को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, वन विभाग ने ली राहत की सांस