अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली तीसरी सरकार में शामिल गुजरात के सांसदों की संख्या दूसरे कार्यकाल के सात की तुलना में घटकर छह रह गई है. अमित शाह, मनसुख मंडाविया और एस जयशंकर ने रविवार को लगातार दूसरी बार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
गुजरात से सूची में शामिल नए लोगों में राज्य भाजपा प्रमुख और नवसारी के सांसद सीआर पाटिल, पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य जेपी नड्डा और भावनगर की सांसद निमुबेन बंभानिया शामिल हैं. शाह और मंडाविया लोकसभा सदस्य हैं, जबकि जयशंकर गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं.
राजकोट के सांसद पुरुषोत्तम रूपाला, जो पिछली सरकार में मंत्री थे, इस बार हटा दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान क्षत्रिय/राजपूत समुदाय को नाराज करने वाली एक टिप्पणी को लेकर वे विवाद के केंद्र में थे. तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके रूपाला पिछली दोनों मोदी सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.
वह 2016 से 2021 के बीच केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और पंचायती राज राज्य मंत्री थे. जुलाई 2021 से, वह केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री थे. खेड़ा से सांसद देवुसिंह चौहान को भी इस बार हटा दिया गया. वह पहले केंद्रीय संचार राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.
पिछली सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रहे महेंद्र मुंजपारा को पार्टी ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया. दूसरी मोदी सरकार में रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री रहीं दर्शना जरदोश ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.