गीर सोमनाथ: गुजरात के गीर सोमनाथ में नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ करने में सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते ने गुजरात तट के पास एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 350 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 50 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है. जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह हेरोइन है. बता दें, अरब सागर में समुद्र के रास्ते बड़ी मात्रा में आ रहे नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया.
इस ऑपरेशन को एसओजी और NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) की टीम ने संयुक्त रूप से और सफलतापूर्वक अंजाम दिया. शुक्रवार रात को तटरक्षक बल ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर गश्त के लिए दो इंटरसेप्टर जहाज सी-429 और सी-454 तैनात किए थे. इस ऑपरेशन के तहत तीन मुख्य आरोपियों समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एफएसएल रिपोर्ट से पता चला कि वह मादक पदार्थ हेरोइन था. एफएसएल, गिर सोमनाथ एसओजी और एलसीबी सहित शाखाओं द्वारा जांच जारी है. इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट के जरिए दी.
इस मामले में कुछ और भी बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. टीम कई सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है कि फिशिंग नाव में इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ किसने भेजा था और वेरावल तक पहुंचने वाले नशे के कारोबार को कौन चला रहा है? इतना ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ क्यों मंगवाया गया था ? बता दें, वेरावल सीधे पाकिस्तान की जलसीमा से जुड़ा है, तो संभावना है कि पुलिस मादक पदार्थ के प्रकार के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे करेगी कि यह मादक पदार्थ कहां से आया है. फिलहाल, पुलिस ने नाव को जब्त कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पिछले एक साल में भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस, गुजरात द्वारा यह छठा संयुक्त अभियान है और एक महीने से भी कम समय में यह दूसरा ऐसा अभियान है. एक बयान में कहा गया है कि 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से 40 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था.