ETV Bharat / bharat

GST का नया स्लैब लाकर वसूली की तैयारी में सरकार, राहुल गांधी का दावा - CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI

लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि सरकार जीएसटी का नया स्लैब लाकर और वसूली की तैयारी कर रही है.

CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2024, 7:01 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 9:42 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि सरकार माल एवं सेवा कर (GST) का नया स्लैब लाकर और वसूली की तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय का पुरजोर विरोध करेगी. इस संबंध में राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए. एक तरफ़ कॉरपोरेट टैक्स के मुक़ाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज़्यादा वसूली की तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा, "सुनने में आ रहा है कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है - आपकी ज़रूरत की चीज़ों पर GST बढ़ाने की योजना है."

राहुल गांधी ने कहा, "ज़रा सोचिए - अभी, शादियों का सीजन चल रहा है. लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच 1500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर GST 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने जा रही है.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, "यह घोर अन्याय है - अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज़ माफ़ करने के लिए ग़रीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स द्वारा लूटा जा रहा है."

उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई इसी अन्याय के ख़िलाफ़ है. आम लोगों पर पड़ रही टैक्स की मार के ख़िलाफ़ हम मजबूती से आवाज़ उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे."

ये भी पढ़ें - कांग्रेस कार्यसमिति में खड़गे से बोले राहुल गांधी- सख्ती से काम लीजिए

नई दिल्ली : लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि सरकार माल एवं सेवा कर (GST) का नया स्लैब लाकर और वसूली की तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय का पुरजोर विरोध करेगी. इस संबंध में राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए. एक तरफ़ कॉरपोरेट टैक्स के मुक़ाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज़्यादा वसूली की तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा, "सुनने में आ रहा है कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है - आपकी ज़रूरत की चीज़ों पर GST बढ़ाने की योजना है."

राहुल गांधी ने कहा, "ज़रा सोचिए - अभी, शादियों का सीजन चल रहा है. लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच 1500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर GST 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने जा रही है.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, "यह घोर अन्याय है - अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज़ माफ़ करने के लिए ग़रीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स द्वारा लूटा जा रहा है."

उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई इसी अन्याय के ख़िलाफ़ है. आम लोगों पर पड़ रही टैक्स की मार के ख़िलाफ़ हम मजबूती से आवाज़ उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे."

ये भी पढ़ें - कांग्रेस कार्यसमिति में खड़गे से बोले राहुल गांधी- सख्ती से काम लीजिए

Last Updated : Dec 7, 2024, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.