ETV Bharat / bharat

Google न्यूज नॉट वर्किंग' डिस्कवर डाउन, भारत में यूजर्स हुए परेशान! जानें कैसे हुई समस्या दूर - Google News suffers outage

author img

By PTI

Published : May 31, 2024, 10:13 PM IST

Google News suffers outage: गूगल न्यूज में आई समस्या से भारत समेत दुनिया भर में कई यूजर्स के प्रभावित होने की आशंका जताई गई. वहीं, कुछ यूजर्स ने दिन में कुछ समय के लिए गूगल की जीमेल सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होने की शिकायत की थी.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)

नई दिल्ली: गूगल न्यूज (Google News), को शुक्रवार (31 मई) शाम को समस्या का सामना करना पड़ा, जिसको लेकर यूजर्स काफी परेशान रहे. यूजर्स गूगल न्यूज को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक ही जवाब आ रहा था, 'गूगल न्यूज नॉट वर्किंग'. हालांकि, बाद में समस्या का समाधान हो गया और पेज पर न्यू अपडेट और हेडलाइंस फिर से दिखने लगे. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के मुताबिक, भारत में गूगल डिस्कवर के बंद होने की बात सामने आने के बाद यूजर्स काफी निराश हो गए थे, क्योंकि उन्हें इन समस्याओं के लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ गई. गूगल डिस्कवर डाउन होने की वजह से गूगल न्यूज का भी यूजर्स उपयोग नहीं कर पा रहे थे. इस प्लेटफार्म पर कोई भी न्यूज नहीं दिख रही थी.

वहीं, व्यवधान उत्पन्न होने की स्थिति में गूगल न्यूज पर ताजा घटनाक्रम के बारे में पता करने की कोशिश करने पर नई खबरें नहीं दिख रही थीं. स्क्रीन पर यह संदेश दिख रहा था, 'उह-ओह! समथिंग वेंट रॉन्ग, प्लीज ट्राई अगेन'. इस दौरान कुछ यूजर्स ने दिन में कुछ समय के लिए गूगल की जीमेल सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होने की शिकायत की थी. हालांकि कुछ समय बाद ही जीमेल सेवाएं सुचारू हो गईं. कुछ यूजर्स के मुताबिक, व्यक्तिगत सामग्री फीड दिखाने वाले गूगल डिस्कवर भी कुछ समय के लिए बंद देखा गया.

इंटरनेट सेवाओं की स्थिति के बारे में ब्योरा देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम ने कहा कि 'गूगल न्यूज में रुकावट का कारण स्पष्ट नहीं है और गूगल की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, इन परेशानियों की वजह से भारत समेत दुनिया भर में कई यूजर्स के प्रभावित होने की आशंका है.' इस बारे में गूगल के कई यूजर्स ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें: डेबिट और क्रेडिट कार्ड को GPay से लिंक करना काफी आसान, जानें कैसे

नई दिल्ली: गूगल न्यूज (Google News), को शुक्रवार (31 मई) शाम को समस्या का सामना करना पड़ा, जिसको लेकर यूजर्स काफी परेशान रहे. यूजर्स गूगल न्यूज को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक ही जवाब आ रहा था, 'गूगल न्यूज नॉट वर्किंग'. हालांकि, बाद में समस्या का समाधान हो गया और पेज पर न्यू अपडेट और हेडलाइंस फिर से दिखने लगे. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के मुताबिक, भारत में गूगल डिस्कवर के बंद होने की बात सामने आने के बाद यूजर्स काफी निराश हो गए थे, क्योंकि उन्हें इन समस्याओं के लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ गई. गूगल डिस्कवर डाउन होने की वजह से गूगल न्यूज का भी यूजर्स उपयोग नहीं कर पा रहे थे. इस प्लेटफार्म पर कोई भी न्यूज नहीं दिख रही थी.

वहीं, व्यवधान उत्पन्न होने की स्थिति में गूगल न्यूज पर ताजा घटनाक्रम के बारे में पता करने की कोशिश करने पर नई खबरें नहीं दिख रही थीं. स्क्रीन पर यह संदेश दिख रहा था, 'उह-ओह! समथिंग वेंट रॉन्ग, प्लीज ट्राई अगेन'. इस दौरान कुछ यूजर्स ने दिन में कुछ समय के लिए गूगल की जीमेल सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होने की शिकायत की थी. हालांकि कुछ समय बाद ही जीमेल सेवाएं सुचारू हो गईं. कुछ यूजर्स के मुताबिक, व्यक्तिगत सामग्री फीड दिखाने वाले गूगल डिस्कवर भी कुछ समय के लिए बंद देखा गया.

इंटरनेट सेवाओं की स्थिति के बारे में ब्योरा देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम ने कहा कि 'गूगल न्यूज में रुकावट का कारण स्पष्ट नहीं है और गूगल की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, इन परेशानियों की वजह से भारत समेत दुनिया भर में कई यूजर्स के प्रभावित होने की आशंका है.' इस बारे में गूगल के कई यूजर्स ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें: डेबिट और क्रेडिट कार्ड को GPay से लिंक करना काफी आसान, जानें कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.