अलवर. अलवर-मथुरा रेलवे ट्रैक पर शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे खाली मालगाड़ी रेवाड़ी जाते वक्त डिरेल हो गई. जिसके चलते अलवर-मथुरा रेल मार्ग प्रभावित हो गया. मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी अलवर के गोदाम में खाली होने के बाद वापस जा रही थी, इस दौरान यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद से ही अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जयपुर रेलवे मंडल के एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि अलवर माल गोदाम पर खाली होने के बाद मालगाड़ी को अलवर स्टेशन ले जाया जा रहा था. जहां से इसे रेवाड़ी के लिए रवाना किया जाना था. इसी दौरान कला कॉलेज के पास अलवर मथुरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए. मालगाड़ी के लोको पायलट ने इस मामले की जानकारी रेलवे जंक्शन को दी. इसके बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे. मनीष गोयल ने बताया कि हादसे में दो डिब्बे पूरी तरह से पलट गए, जिन्हें क्रेन की मदद से दिल्ली मुंबई रेल मार्ग से दूर किया गया. एडीआरएम ने कहा कि दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पूरी तरह से संचालित है. जबकि अलवर - मथुरा रेल मार्ग प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही रेल मार्ग को खोल दिया जाएगा. इसके लिए सभी रेलवे कर्मी व आधिकारिक कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान के नावा में बेपटरी हुआ मालगाड़ी का एक डिब्बा, ऐसे टला बड़ा हादसा - Derailed goods train coach
मेला स्पेशल हुई प्रभावित : अलवर मथुरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल होने की घटना से मेला स्पेशल सहित कुछ ट्रेन प्रभावित हुई हैं. हालांकि अलवर मथुरा रेल मार्ग पर रात के समय सवारी गाड़ियां नहीं चलती. इसलिए यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि हादसे की जांच के लिए रेलवे की तरफ से कमेटी बनाई गई है, जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी. घटना की सूचना मिलते ही जयपुर से रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.