ETV Bharat / bharat

गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या! सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का था मास्टरमाइंड, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी - Goldy Brar - GOLDY BRAR

Goldy Brar Death News: एक बड़े चौंकाने वाले घटनाक्रम में, अमेरिकी वेबसाइट ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की मौत का दावा किया है. बताया गया कि गोल्डी बराड़ की मंगलवार की शाम 5.25 बजे फेयरमोंट, होल्ट एवेन्यू में गोली मार कर हत्या दी गई. फिलहाल ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Goldy Brar Death
गोल्डी बराड़ की हत्या, अमेरिकी वेबसाइट ने किया दावा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 4:37 PM IST

Updated : May 1, 2024, 10:40 PM IST

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में मौत का दावा किया जा रहा है. अमेरिकी वेबसाइट ने कथित तौर पर दावा किया है कि गोल्डी बराड़ को मंगलवार शाम 5:25 बजे अमेरिका के फेयरमोंट, होल्ट एवेन्यू में गोली मार दी गई. बताया गया है कि गोल्डी बराड़ अपने एक दोस्त के साथ सड़क पर खड़ा था. इसी बीच कुछ अज्ञात बदमाश आए और बराड़ पर फायरिंग कर भाग गए. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.

अर्श डल्ला, लखबीर ने ली जिम्मेदारी
अमेरिकी पुलिस अधिकारी लेस्ली विलियम्स ने एक चैनल को बताया कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की मौत हो चुकी है. यह भी दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक गोल्डी बरार भी हो सकता है. अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.इस बीच, गोल्डी बराड़ के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. दोनों का दावा है कि उन्होंने दुश्मनी के चलते गोल्डी पर गोली चलाई है. फिलहाल इस पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग या किसी अन्य गैंगस्टर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

चंडीगढ़ में हुई थी भाई की हत्या
गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. उसका जन्म साल 1994 में हुआ था, उनके माता-पिता ने उनका नाम सतिंदरजीत सिंह रखा था. पिता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे. वह अपने बेटे को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाना चाहते थे, लेकिन सतिंदरजीत उर्फ गोल्डी ने अपनी अलग राह चुन ली थी. गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की 11 अक्टूबर 2020 की रात चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित क्लब के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. वह पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र नेता थे.

भाई की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में हुआ सक्रिय
गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि अब सड़क पर खून की नदिया बहेंगी. इस गैंगवार में अब कोई नहीं बच सकेगा. गुरलाल बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी था. गुरलाल बराड़ और लॉरेंस पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ (SOPU) से जुड़े हुए थे. गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब नई जंग की शुरूआत है. सड़कों पर खून नहीं सूखेगा.

अपने भाई हत्या का बदला लेने के लिए गोल्डी ने अपराध का रास्ता चुना. वो गैंगस्टरों के संपर्क में आया. उसने जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात की. गोल्डी ने 18 फरवरी 2021 को गोल्डी ने अपने भाई की हत्या के आरोपी फरीदकोट जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह की गोली मरवाकर हत्या करवा दी. हत्या के बाद गोल्डी गुपचुप तरीके से छात्र वीजा पर कनाडा भाग गया. पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने से बचने के लिए गोल्डी कनाडा में अपना चेहरा बदलकर रहता है. पुलिस के पास इसके 5 अलग-अलग वेरिएंट की तस्वीरें हैं. गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड
29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके गांव में मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. शुरूआत में, लॉरेंस गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी, बाद में गोल्डी बराड़ ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू में कहा था कि उसने ही मूसेवाला को हत्या करवाई है. उसने मूसेवाला पर लॉरेंस के कॉलेज मित्र विक्की मिडुखेड़ा की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया. गोल्डी ने दावा किया था कि जब पुलिस ने मूसेवाला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो उसे हत्या करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा. गोल्डी ने मूसेवाला की हत्या के लिए हरियाणा और पंजाब से 6 शूटर भेजे गए थे.

सलमान खान को दी धमकी
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ इसी वर्ष जून महीने में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. गोल्डी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है और कुछ दिन पहले सलमान के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है. गोल्डी बराड़ ने कुछ महीनों पहले एक निजी न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि उसकी गैंग सलमान खान को जरूर मारेगी. इतना ही नहीं उसने कहा, 'जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उसे मार देंगे'.

गोल्डी ने कहा था, 'उसे भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने बताया था कि उन्होंने (सलमान) माफी नहीं मांगी है. बाबा दया सिर्फ तब दिखाते हैं, जब कोई उस माफी के काबिल होता है'. इससे पहले लॉरेस बिश्नोई ने भी एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि सलमान खान को मारना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गोल है.

फिलहाल गोल्डी बराड़ की मौत की खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल रही है जिससे पता चल सके कि वह जिंदा हैं या नहीं. इसलिए ईटीवी भारत गोल्डी बराड़ की मौत की खबर की पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ें: धमकी मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर पुलिस से क्या बोले सलमान खान, जानें

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में मौत का दावा किया जा रहा है. अमेरिकी वेबसाइट ने कथित तौर पर दावा किया है कि गोल्डी बराड़ को मंगलवार शाम 5:25 बजे अमेरिका के फेयरमोंट, होल्ट एवेन्यू में गोली मार दी गई. बताया गया है कि गोल्डी बराड़ अपने एक दोस्त के साथ सड़क पर खड़ा था. इसी बीच कुछ अज्ञात बदमाश आए और बराड़ पर फायरिंग कर भाग गए. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.

अर्श डल्ला, लखबीर ने ली जिम्मेदारी
अमेरिकी पुलिस अधिकारी लेस्ली विलियम्स ने एक चैनल को बताया कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की मौत हो चुकी है. यह भी दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक गोल्डी बरार भी हो सकता है. अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.इस बीच, गोल्डी बराड़ के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. दोनों का दावा है कि उन्होंने दुश्मनी के चलते गोल्डी पर गोली चलाई है. फिलहाल इस पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग या किसी अन्य गैंगस्टर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

चंडीगढ़ में हुई थी भाई की हत्या
गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. उसका जन्म साल 1994 में हुआ था, उनके माता-पिता ने उनका नाम सतिंदरजीत सिंह रखा था. पिता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे. वह अपने बेटे को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाना चाहते थे, लेकिन सतिंदरजीत उर्फ गोल्डी ने अपनी अलग राह चुन ली थी. गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की 11 अक्टूबर 2020 की रात चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित क्लब के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. वह पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र नेता थे.

भाई की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में हुआ सक्रिय
गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि अब सड़क पर खून की नदिया बहेंगी. इस गैंगवार में अब कोई नहीं बच सकेगा. गुरलाल बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी था. गुरलाल बराड़ और लॉरेंस पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ (SOPU) से जुड़े हुए थे. गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब नई जंग की शुरूआत है. सड़कों पर खून नहीं सूखेगा.

अपने भाई हत्या का बदला लेने के लिए गोल्डी ने अपराध का रास्ता चुना. वो गैंगस्टरों के संपर्क में आया. उसने जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात की. गोल्डी ने 18 फरवरी 2021 को गोल्डी ने अपने भाई की हत्या के आरोपी फरीदकोट जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह की गोली मरवाकर हत्या करवा दी. हत्या के बाद गोल्डी गुपचुप तरीके से छात्र वीजा पर कनाडा भाग गया. पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने से बचने के लिए गोल्डी कनाडा में अपना चेहरा बदलकर रहता है. पुलिस के पास इसके 5 अलग-अलग वेरिएंट की तस्वीरें हैं. गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड
29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके गांव में मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. शुरूआत में, लॉरेंस गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी, बाद में गोल्डी बराड़ ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू में कहा था कि उसने ही मूसेवाला को हत्या करवाई है. उसने मूसेवाला पर लॉरेंस के कॉलेज मित्र विक्की मिडुखेड़ा की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया. गोल्डी ने दावा किया था कि जब पुलिस ने मूसेवाला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो उसे हत्या करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा. गोल्डी ने मूसेवाला की हत्या के लिए हरियाणा और पंजाब से 6 शूटर भेजे गए थे.

सलमान खान को दी धमकी
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ इसी वर्ष जून महीने में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. गोल्डी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है और कुछ दिन पहले सलमान के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है. गोल्डी बराड़ ने कुछ महीनों पहले एक निजी न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि उसकी गैंग सलमान खान को जरूर मारेगी. इतना ही नहीं उसने कहा, 'जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उसे मार देंगे'.

गोल्डी ने कहा था, 'उसे भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने बताया था कि उन्होंने (सलमान) माफी नहीं मांगी है. बाबा दया सिर्फ तब दिखाते हैं, जब कोई उस माफी के काबिल होता है'. इससे पहले लॉरेस बिश्नोई ने भी एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि सलमान खान को मारना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गोल है.

फिलहाल गोल्डी बराड़ की मौत की खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल रही है जिससे पता चल सके कि वह जिंदा हैं या नहीं. इसलिए ईटीवी भारत गोल्डी बराड़ की मौत की खबर की पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ें: धमकी मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर पुलिस से क्या बोले सलमान खान, जानें

Last Updated : May 1, 2024, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.