ETV Bharat / bharat

नागपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया लाखों का सोना, तस्कर गिरफ्तार - Gold smuggler arrested

सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहे एक यात्री को नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 34 लाख रुपये मूल्य का 549 ग्राम सोना जब्त किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Gold worth lakhs seized at Nagpur airport, smuggler arrested
नागपुर एयरपोर्ट से 34 लाख का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 2:37 PM IST

नागपुर : सीमा शुल्क विभाग ने सुबह-सुबह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है. केरल के एक तस्कर को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उस तस्कर के पास से 549 ग्राम की वजन की सोने की गेंद बरामद की गई. इस सोने की गेंद की कीमत 34 लाख रुपये है. बता दें, तस्कर शारजाह सोने की गेंद को अपने अंडरवियर के अंदर छिपा रखा था.

नागपुर एयरपोर्ट से 34 लाख का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार
नागपुर एयरपोर्ट से 34 लाख का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार

कस्टम टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा इस मामले में आगे की जांच जारी है. एयर इंटेलिजेंस यूनिट और एयर कस्टम्स यूनिट को गुप्त रुप से जानकारी प्राप्त हुई थी कि कतर एयरवेज की फ्लाइट नं. फ्लाइट QR 590 में सफर कर रहा एक यात्री सोने की तस्करी की कोशिश कर रहा है. उस सूचना के आधार पर संदिग्ध तस्कर की तलाशी ली गई और पूछताछ की गई.

तलाशी के दौरान तस्कर के अंडरवियर से 549 ग्राम सोने की गेंद मिली. बता दें, जब्त माल की कीमत 34 लाख रुपये है. कस्टम विभाग ने देर रात इस बारे में एक पर्चा जारी किया. यह कार्रवाई सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त संजय कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त आयुक्त पीयूष भाटी के मार्गदर्शन में की गई.

इसमें कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) और एयर कस्टम यूनिट (एसीयू) अधिकारियों की सतर्कता टीम ने यह कार्रवाई की है. केरल निवासी यात्री ने सोने की तस्करी के लिए नागपुर हवाई अड्डे को चुना था. सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों ने बताया कि विदेशों से सोने की तस्करी करने वाले तस्कर अब छोटे हवाई अड्डों को चुन रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

नागपुर : सीमा शुल्क विभाग ने सुबह-सुबह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है. केरल के एक तस्कर को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उस तस्कर के पास से 549 ग्राम की वजन की सोने की गेंद बरामद की गई. इस सोने की गेंद की कीमत 34 लाख रुपये है. बता दें, तस्कर शारजाह सोने की गेंद को अपने अंडरवियर के अंदर छिपा रखा था.

नागपुर एयरपोर्ट से 34 लाख का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार
नागपुर एयरपोर्ट से 34 लाख का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार

कस्टम टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा इस मामले में आगे की जांच जारी है. एयर इंटेलिजेंस यूनिट और एयर कस्टम्स यूनिट को गुप्त रुप से जानकारी प्राप्त हुई थी कि कतर एयरवेज की फ्लाइट नं. फ्लाइट QR 590 में सफर कर रहा एक यात्री सोने की तस्करी की कोशिश कर रहा है. उस सूचना के आधार पर संदिग्ध तस्कर की तलाशी ली गई और पूछताछ की गई.

तलाशी के दौरान तस्कर के अंडरवियर से 549 ग्राम सोने की गेंद मिली. बता दें, जब्त माल की कीमत 34 लाख रुपये है. कस्टम विभाग ने देर रात इस बारे में एक पर्चा जारी किया. यह कार्रवाई सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त संजय कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त आयुक्त पीयूष भाटी के मार्गदर्शन में की गई.

इसमें कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) और एयर कस्टम यूनिट (एसीयू) अधिकारियों की सतर्कता टीम ने यह कार्रवाई की है. केरल निवासी यात्री ने सोने की तस्करी के लिए नागपुर हवाई अड्डे को चुना था. सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों ने बताया कि विदेशों से सोने की तस्करी करने वाले तस्कर अब छोटे हवाई अड्डों को चुन रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.