ETV Bharat / bharat

चोरों ने मलयालम लेखक के घर को बनाया निशाना, बेशकीमती गहने लेकर हुए फरार - Gold Theft case in kerala

केरल के कोझिकोड में चर्चित मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर के घर पर चोरी की खबर मिली है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

kerala story
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड जिले के नादक्कावे इलाके में चोरी अलमारी से बेशकीमती सोने के गहने लेकर फरार हो गए. चोरी की यह वारदात कोट्टारम रोड पर स्थित मलयालम के प्रसिद्ध लेखक एमटी वासुदेवन के घर पर हुई.

चोरी की इस वारदात के बाद लेखक की पत्नी सरस्वती ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि, चोरी हुए सोने के गहनेघर के अंदर अलमारी में रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि, सोने के आभूषणों में तीन सोने के हार, चूड़ियां, झूमके, हीरे की बालियां, दो लॉकेट, जिसमें से एक में पन्ना जड़ा हुआ था, उनके घर के अलमारी से चोरी हो गए. शुरुआत में दंपती को संदेह था कि, सोना बैंक के लॉकर में रखा गया था, लेकिन बाद में चला कि, घर के अलमारी से गहने का गायब पाए गए.

लेखक के घर पर चोरी की यह वारदात 22 से 30 सितंबर के बीच हुई. आशंका जताई जा रही है कि, दिन के समय चोर ने घर में घुसकर सेंधमारी की. शिकायत के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के शक के घेरे में वे लोग शामिल हैं, जो लेखक के घर पर काम करने आते थे. नादक्कावे पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच आगे बढ़ने पर और जानकारी सामने आएगी. परिवार ने अभी तक घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना स्थित गोल्डन लीव्स विला में घुस आए चोर, ताले तोड़कर समेट ले गए नकदी-जेवरात

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड जिले के नादक्कावे इलाके में चोरी अलमारी से बेशकीमती सोने के गहने लेकर फरार हो गए. चोरी की यह वारदात कोट्टारम रोड पर स्थित मलयालम के प्रसिद्ध लेखक एमटी वासुदेवन के घर पर हुई.

चोरी की इस वारदात के बाद लेखक की पत्नी सरस्वती ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि, चोरी हुए सोने के गहनेघर के अंदर अलमारी में रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि, सोने के आभूषणों में तीन सोने के हार, चूड़ियां, झूमके, हीरे की बालियां, दो लॉकेट, जिसमें से एक में पन्ना जड़ा हुआ था, उनके घर के अलमारी से चोरी हो गए. शुरुआत में दंपती को संदेह था कि, सोना बैंक के लॉकर में रखा गया था, लेकिन बाद में चला कि, घर के अलमारी से गहने का गायब पाए गए.

लेखक के घर पर चोरी की यह वारदात 22 से 30 सितंबर के बीच हुई. आशंका जताई जा रही है कि, दिन के समय चोर ने घर में घुसकर सेंधमारी की. शिकायत के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के शक के घेरे में वे लोग शामिल हैं, जो लेखक के घर पर काम करने आते थे. नादक्कावे पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच आगे बढ़ने पर और जानकारी सामने आएगी. परिवार ने अभी तक घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना स्थित गोल्डन लीव्स विला में घुस आए चोर, ताले तोड़कर समेट ले गए नकदी-जेवरात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.