कोझिकोड: केरल के कोझिकोड जिले के नादक्कावे इलाके में चोरी अलमारी से बेशकीमती सोने के गहने लेकर फरार हो गए. चोरी की यह वारदात कोट्टारम रोड पर स्थित मलयालम के प्रसिद्ध लेखक एमटी वासुदेवन के घर पर हुई.
चोरी की इस वारदात के बाद लेखक की पत्नी सरस्वती ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि, चोरी हुए सोने के गहनेघर के अंदर अलमारी में रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि, सोने के आभूषणों में तीन सोने के हार, चूड़ियां, झूमके, हीरे की बालियां, दो लॉकेट, जिसमें से एक में पन्ना जड़ा हुआ था, उनके घर के अलमारी से चोरी हो गए. शुरुआत में दंपती को संदेह था कि, सोना बैंक के लॉकर में रखा गया था, लेकिन बाद में चला कि, घर के अलमारी से गहने का गायब पाए गए.
लेखक के घर पर चोरी की यह वारदात 22 से 30 सितंबर के बीच हुई. आशंका जताई जा रही है कि, दिन के समय चोर ने घर में घुसकर सेंधमारी की. शिकायत के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के शक के घेरे में वे लोग शामिल हैं, जो लेखक के घर पर काम करने आते थे. नादक्कावे पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच आगे बढ़ने पर और जानकारी सामने आएगी. परिवार ने अभी तक घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना स्थित गोल्डन लीव्स विला में घुस आए चोर, ताले तोड़कर समेट ले गए नकदी-जेवरात