ETV Bharat / bharat

सोने की तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाला मुनियाद अली NIA की गिरफ्त में, इंटरपोल के जरिए यूएई से लाया गया - Gold Smuggler Arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 10:16 PM IST

Gold Smuggling Network, एनआईए ने सोने की तस्करी के मामले में तस्कर मुनियाद अली को जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. उसे इंटरपोल की मदद से यूएई से भारत लाया गया है.

Gold Smuggler Arrested
एनआईए की गिरफ्त में मुनियाद अली (ETV Bharat File Photo)

जयपुर: सोने की तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाले कुख्यात तस्कर मुनियाद अली को एनआईए ने जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है. उसे इंटरपोल की मदद से यूएई से भारत लाया गया. इसके बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया. अब उससे सोने की तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है. उसे जुलाई 2020 में जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़ी गई तस्करी के सोने की बड़ी खेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पहले 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. अब इस गिरोह से सूत्रधार मुनियाद को भी एनआईए ने दबोच लिया है.

एनआईए की ओर से जारी बयान के अनुसार 3 जुलाई 2020 को जयपुर हवाई अड्डे पर साढ़े 18 किलो सोना जब्त किया गया था, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई. एनआईए ने सितंबर 2020 में मामला अपने हाथ में लिया था. सीबीआई के जरिए मुनियाद के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया गया. इंटरपोल की मदद से मुनियाद को भारत लाकर गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- UAE से स्मगलिंग करके लाया जा रहा था 15 करोड़ से ज्यादा का सोना कस्टम ने किया जब्त

सऊदी अरब से तस्करी की साजिश : एनआईए की जांच में सामने आया कि मुनियाद अली खान ने सह-आरोपियों के साथ मिलकर रियाद, सऊदी अरब से भारत में गोल्ड बार्स (Gold Bars) की अवैध तस्करी का षडयंत्र रचा. उसने सह-आरोपियों के साथ मिलकर रियाद से जयपुर, भारत में तस्करी के लिए गोल्ड उपलब्ध कराया था. वह रियाद (सऊदी अरब) से जयपुर (भारत) में सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में संलिप्त है.

एनआईए ने दायर किया था आरोप पत्र : एनआईए ने मुनियाद अली के खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत जयपुर के समक्ष 22 मार्च 2021 को आरोप पत्र दायर किया. वह गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत अपराधों के लिए आपराधिक षडयंत्र के आरोप में वांछित था. एनआईए के अनुरोध पर सीबीआई ने 13 सितंबर 2021 को इंटरपोल से मुनियाद अली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था.

जयपुर: सोने की तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाले कुख्यात तस्कर मुनियाद अली को एनआईए ने जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है. उसे इंटरपोल की मदद से यूएई से भारत लाया गया. इसके बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया. अब उससे सोने की तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है. उसे जुलाई 2020 में जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़ी गई तस्करी के सोने की बड़ी खेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पहले 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. अब इस गिरोह से सूत्रधार मुनियाद को भी एनआईए ने दबोच लिया है.

एनआईए की ओर से जारी बयान के अनुसार 3 जुलाई 2020 को जयपुर हवाई अड्डे पर साढ़े 18 किलो सोना जब्त किया गया था, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई. एनआईए ने सितंबर 2020 में मामला अपने हाथ में लिया था. सीबीआई के जरिए मुनियाद के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया गया. इंटरपोल की मदद से मुनियाद को भारत लाकर गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- UAE से स्मगलिंग करके लाया जा रहा था 15 करोड़ से ज्यादा का सोना कस्टम ने किया जब्त

सऊदी अरब से तस्करी की साजिश : एनआईए की जांच में सामने आया कि मुनियाद अली खान ने सह-आरोपियों के साथ मिलकर रियाद, सऊदी अरब से भारत में गोल्ड बार्स (Gold Bars) की अवैध तस्करी का षडयंत्र रचा. उसने सह-आरोपियों के साथ मिलकर रियाद से जयपुर, भारत में तस्करी के लिए गोल्ड उपलब्ध कराया था. वह रियाद (सऊदी अरब) से जयपुर (भारत) में सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में संलिप्त है.

एनआईए ने दायर किया था आरोप पत्र : एनआईए ने मुनियाद अली के खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत जयपुर के समक्ष 22 मार्च 2021 को आरोप पत्र दायर किया. वह गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत अपराधों के लिए आपराधिक षडयंत्र के आरोप में वांछित था. एनआईए के अनुरोध पर सीबीआई ने 13 सितंबर 2021 को इंटरपोल से मुनियाद अली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.