धौलपुर : शहर के राजकीय महाराणा स्कूल में 68वीं राज्य स्तरीय बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया. 17 और 19 वर्षीय राज्य स्तरीय बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 23 सितंबर तक किया जाएगा. सभी मैच महाराणा स्कूल परिसर में खेले जाएंगे. हालांकि, कार्यक्रम में जिला प्रभारी एवं राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम नहीं पहुंच सके. स्थानीय अतिथियों की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी ने बताया कि 17 सितंबर से 23 सितंबर तक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में बेटियां अपना दमखम दिखाएंगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 43 जिलों की 548 छात्राएं धौलपुर पहुंची हैं. इनके साथ उनके 127 कोच प्रशिक्षक भी धौलपुर पहुंच चुके हैं. प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें- कुश्ती दंगल में बदलाव: डीग में किसान नेता नेमसिंह फौजदार ने दिया धरना
मुख्य अतिथि नहीं पहुंचे : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एशियाई चैंपियनशिप में दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ी अश्वनी बिश्नोई भीलवाड़ा की ओर से खेलेंगी. इसके अलावा प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील धावई भी अपनी अजमेर टीम को लेकर धौलपुर पहुंचे हैं. कुश्ती प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को बनाया गया था, लेकिन एन वक्त पर मुख्य अतिथि का दौरा रद्द हो गया.