ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश बॉर्डर फांद पहुंचीं लड़कियां जिस्म के सौदागरों के चंगुल में फंसी, देह व्यापार के लिए बनाया गया बंधक - Bangladeshi girl rescued in Ranchi - BANGLADESHI GIRL RESCUED IN RANCHI

Bangladeshi girl rescued in Ranchi. बांग्लादेश बॉर्डर पार कर आईं लड़कियां देह व्यापार करने वालों के चंगुल में फंस गईं. जिन्हें रांची पुलिस ने छुड़ा लिया है. बांग्लादेश की तीन लड़कियों को बंधक बना कर रखा गया था.

Bangladeshi girl rescued in Ranchi
पुलिल के साथ बांग्लादेश की तीनों लड़कियां (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 5:14 PM IST

रांची: बांग्लादेश की रहने वाली तीन लड़कियां जिस्म के सौदागरों के चुंगल से भाग रांची पुलिस के पनाह में पहुची है. तीनों लड़कियां बिना वीजा पासपोर्ट के भारत पहुंची थी और रांची में आकर जिस्म के सौदागरों के जाल में फंस गई थी.

बांग्लादेश की तीन लड़कियां रांची पुलिस की गिरफ्त में (ईटीवी भारत)

बाली रिसॉर्ट में रखा गया था

रांची के बरियातू से बांग्लादेश की रहने वाली तीन लड़कियों को रांची पुलिस की सहायता से जिस्म के सौदागरों के चंगुल से बचा लिया गया है. तीन बांग्लादेशी और पश्चिम बंगाल की एक लड़की को बरियातू स्थित बाली रिसॉर्ट में बंधक बनाकर रखा गया था. चारों पर अनैतिक देह व्यापार करने का दबाब डाला जा रहा था.

अनैतिक देह व्यापार से मना करने पर चारों लड़कियों को कैद करके रखा गया था. इसी बीच एक लड़की किसी तरह रिसॉर्ट की छत से कूद कर भागी और थाना पहुंच गई. थाना पहुंच लड़की ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस में छापेमारी कर अन्य तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया.

हालांकि मौके से अन्य आरोपी फरार हो गए जिन लोगों ने लड़कियों को बंधक बनाकर रखा था और उनसे अनैतिक देह व्यपार करवाने का दबाब डाल रहे थे. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों लड़कियां बांग्लादेश की रहने वाली है.

तीनों को बांग्लादेश बॉर्डर पर लगे बाड़ के नीचे से चोरी छिपे भारत लाया गया था. इस मामले में तीनों लड़कियों को जेल भेजा जा रहा है क्योंकि उनके पास ना पासपोर्ट है और नहीं वीजा है. रांची एसएससी के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है इस मामले में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी अभी शेष है.

चटगांव की रहने वाली है लड़कियां

पूछताछ में तीनों लड़कियों ने यह खुलासा किया है कि वह सभी बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास स्थित चटगांव की रहने वाली है. तीनों लड़कियों को यह प्रलोभन दिया गया था कि भारत में उन्हें बेहतर नौकरी दी जाएगी. ढाका के रहने वाले अनवर नाम के एक युवक ने ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर चोरी छुपे बांग्लादेश बॉर्डर पार करवा कर तीनों को कोलकाता पहुंचा दिया. इसके बाद मनीषा राय नाम की एक महिला ने दोनों को रांची में नौकरी देने के बहाने कोलकाता से रांची ले आई.

रांची आने के बाद लड़कियों को यह पता चला कि उन्हें पार्लर में मसाज के लिए, साथ-साथ होटल के बार में डांस करने के लिए लाया गया है. यही नहीं तीनों को यह भी बताया गया कि उन्हें ग्राहकों के पास जाकर उनकी डिमांड भी पूरी करनी पड़ेगी. तीन लड़कियों ने बताया कि वह कई बार में जाकर डांस भी कर चुकी हैं. जब उन्होंने अनैतिक देह व्यापार करने से मना कर दिया तब उन्हें रिसॉर्ट के कमरे में कैद कर दिया गया.

फर्जी आधार कार्ड बरामद

तीनों लड़कियों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. तीनों का फर्जी आधार कार्ड बंगाल से बनवाया गया था, उसी आधार कार्ड पर वे रांची में रह रही थी. पूछताछ में तीनों बांग्लादेशी लड़कियों ने बताया है कि अब तक कई ऐसी लड़कियां हैं जो चोरी छुपे बांग्लादेश बॉर्डर को पार कर भारत आती हैं और उन्हें विभिन्न शहरों में देह व्यापार काम में लगा दिया जाता है.

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में जो आरोपी फरार है उनकी तलाश की जा रही है साथ ही यह भी तहकीकात की जा रही है कि और कितनी लड़कियां जो बांग्लादेश की रहने वाली हैं जो रांची में है.

"चार लड़कियों को देह व्यापार से छुड़ाया गया है. इनमें तीन लड़कियां बांग्लादेश की रहने वाली हैं. इन्हें बांग्लादेश बॉर्डर पर लगे बाड़ के नीचे से चोरी छिपे भारत में लाया गया था. इस मामले में तीनों लड़कियों को जेल भेजा जा रहा है क्योंकि इनके पास न तो पासपोर्ट है और न ही वीजा. इस मामले में अभी कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी बाकी है." - चंदन कुमार सिन्हा, सीनियर एसपी

यह भी पढ़ें: होटल कारोबारियों की मिली-भगत से रांची में फल फूल रहा देह व्यापार, 25 से ज्यादा लड़कियों सहित 36 गिरफ्तार - Prostitution in Ranchi

यह भी पढ़ें: रांची में बड़े पैमाने पर चल रहा था देह व्यापार, छापेमारी में 16 लड़कियों समेत 21 गिरफ्तार - Prostitution in Ranchi

यह भी पढ़ें: देह व्यापार के आरोप में 10 लड़कियों समेत 15 लोगों को भेजा गया जेल, कागजात और सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस - Sex racket in Ranchi

रांची: बांग्लादेश की रहने वाली तीन लड़कियां जिस्म के सौदागरों के चुंगल से भाग रांची पुलिस के पनाह में पहुची है. तीनों लड़कियां बिना वीजा पासपोर्ट के भारत पहुंची थी और रांची में आकर जिस्म के सौदागरों के जाल में फंस गई थी.

बांग्लादेश की तीन लड़कियां रांची पुलिस की गिरफ्त में (ईटीवी भारत)

बाली रिसॉर्ट में रखा गया था

रांची के बरियातू से बांग्लादेश की रहने वाली तीन लड़कियों को रांची पुलिस की सहायता से जिस्म के सौदागरों के चंगुल से बचा लिया गया है. तीन बांग्लादेशी और पश्चिम बंगाल की एक लड़की को बरियातू स्थित बाली रिसॉर्ट में बंधक बनाकर रखा गया था. चारों पर अनैतिक देह व्यापार करने का दबाब डाला जा रहा था.

अनैतिक देह व्यापार से मना करने पर चारों लड़कियों को कैद करके रखा गया था. इसी बीच एक लड़की किसी तरह रिसॉर्ट की छत से कूद कर भागी और थाना पहुंच गई. थाना पहुंच लड़की ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस में छापेमारी कर अन्य तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया.

हालांकि मौके से अन्य आरोपी फरार हो गए जिन लोगों ने लड़कियों को बंधक बनाकर रखा था और उनसे अनैतिक देह व्यपार करवाने का दबाब डाल रहे थे. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों लड़कियां बांग्लादेश की रहने वाली है.

तीनों को बांग्लादेश बॉर्डर पर लगे बाड़ के नीचे से चोरी छिपे भारत लाया गया था. इस मामले में तीनों लड़कियों को जेल भेजा जा रहा है क्योंकि उनके पास ना पासपोर्ट है और नहीं वीजा है. रांची एसएससी के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है इस मामले में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी अभी शेष है.

चटगांव की रहने वाली है लड़कियां

पूछताछ में तीनों लड़कियों ने यह खुलासा किया है कि वह सभी बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास स्थित चटगांव की रहने वाली है. तीनों लड़कियों को यह प्रलोभन दिया गया था कि भारत में उन्हें बेहतर नौकरी दी जाएगी. ढाका के रहने वाले अनवर नाम के एक युवक ने ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर चोरी छुपे बांग्लादेश बॉर्डर पार करवा कर तीनों को कोलकाता पहुंचा दिया. इसके बाद मनीषा राय नाम की एक महिला ने दोनों को रांची में नौकरी देने के बहाने कोलकाता से रांची ले आई.

रांची आने के बाद लड़कियों को यह पता चला कि उन्हें पार्लर में मसाज के लिए, साथ-साथ होटल के बार में डांस करने के लिए लाया गया है. यही नहीं तीनों को यह भी बताया गया कि उन्हें ग्राहकों के पास जाकर उनकी डिमांड भी पूरी करनी पड़ेगी. तीन लड़कियों ने बताया कि वह कई बार में जाकर डांस भी कर चुकी हैं. जब उन्होंने अनैतिक देह व्यापार करने से मना कर दिया तब उन्हें रिसॉर्ट के कमरे में कैद कर दिया गया.

फर्जी आधार कार्ड बरामद

तीनों लड़कियों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. तीनों का फर्जी आधार कार्ड बंगाल से बनवाया गया था, उसी आधार कार्ड पर वे रांची में रह रही थी. पूछताछ में तीनों बांग्लादेशी लड़कियों ने बताया है कि अब तक कई ऐसी लड़कियां हैं जो चोरी छुपे बांग्लादेश बॉर्डर को पार कर भारत आती हैं और उन्हें विभिन्न शहरों में देह व्यापार काम में लगा दिया जाता है.

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में जो आरोपी फरार है उनकी तलाश की जा रही है साथ ही यह भी तहकीकात की जा रही है कि और कितनी लड़कियां जो बांग्लादेश की रहने वाली हैं जो रांची में है.

"चार लड़कियों को देह व्यापार से छुड़ाया गया है. इनमें तीन लड़कियां बांग्लादेश की रहने वाली हैं. इन्हें बांग्लादेश बॉर्डर पर लगे बाड़ के नीचे से चोरी छिपे भारत में लाया गया था. इस मामले में तीनों लड़कियों को जेल भेजा जा रहा है क्योंकि इनके पास न तो पासपोर्ट है और न ही वीजा. इस मामले में अभी कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी बाकी है." - चंदन कुमार सिन्हा, सीनियर एसपी

यह भी पढ़ें: होटल कारोबारियों की मिली-भगत से रांची में फल फूल रहा देह व्यापार, 25 से ज्यादा लड़कियों सहित 36 गिरफ्तार - Prostitution in Ranchi

यह भी पढ़ें: रांची में बड़े पैमाने पर चल रहा था देह व्यापार, छापेमारी में 16 लड़कियों समेत 21 गिरफ्तार - Prostitution in Ranchi

यह भी पढ़ें: देह व्यापार के आरोप में 10 लड़कियों समेत 15 लोगों को भेजा गया जेल, कागजात और सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस - Sex racket in Ranchi

Last Updated : Jun 5, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.