ETV Bharat / bharat

घर से बाहर निकली तो उठा ले गए, कपड़े उतरवाए.. वीडियो बना वायरल कर दिया, पीड़िता बोली- 'फांसी दो' - beaten up half naked in supaul - BEATEN UP HALF NAKED IN SUPAUL

BIHAR CRIME : बिहार के सुपौल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक गांव के कुछ युवकों ने पूरे समाज को शर्मसार करने का काम किया है. कुछ दिनों पहले मेला घूमने आए एक युवक का अपहरण किया, फिर उसके फोन से उसकी प्रेमिका को फोन करके धोखे से घर के बाहर बुलाया और उसका भी अपहरण कर लिया गया. इतना ही नहीं प्रेमी के सामने प्रेमिका को निर्वस्त्र किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

BEATEN UP HALF NAKED IN SUPAUL
सुपौल में प्रेमी जोड़े को अर्धनग्न कर पीटा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 2:13 PM IST

सुपौल: हमारा समाज किस ओर जा रहा है? बीते कुछ समय से मानवता को तार-तार करने वाली घटनाओं ने इस सवाल को पहाड़ की तरह विकराल बना दिया है. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर, मणिपुर में आदिवासी महिलाओं से दरिंदगी और आए दिन बिहार में महिलाओं से हो रहे अपराध ने सभी के सामने कई तरह के प्रश्न खड़े कर दिए हैं. लेकिन फिर भी ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसी कड़ी में सुपौल से भी ऐसा ही एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.

सुपौल में प्रेमी जोड़े को अर्धनग्न कर पीटा: दरिंदगी और बेशर्मी का ये मामला सुपौल के करजाईन थाना क्षेत्र का है. इस घटना ने पूरे समाज को शर्मसार किया है. प्रेमी जोड़े के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं. उनको अर्धनग्न कर बुरी तरह से पीटा गया और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. मामले में सुपौल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित लड़के ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि सोची समझी योजना के साथ घटना को अंजाम दिया गया.

मैं जन्माष्टमी का मेला देखने गया था. वहीं से मुझे उठा लिया. हम दोनों को जबरदस्ती पकड़ लिया गया था. हमारे सारे कपड़े उतार दिए. उसने वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया. हम दोनों बातचीत करते हैं, उन लोगों को इससे जलन होती थी, इसलिए उन लोगों ने प्लान किया था कि हम दोनों को मार देंगे.'' - पीड़ित लड़का

'फोन करके घर से बाहर बुलाया और उठा ले गए': इधर, पीड़ित लड़की ने बताया कि, मैं जब स्कूल पढ़ने के लिए जाती थी तो मेरे साथ कुछ लड़के छेड़खानी करते थे. वे लोग कहते थे कि जिससे तुम बात करती हो, उसे छोड़ दो और मुझसे बात करो. तब मैंने कहा था कि मैं उसी से बात करूंगी, और उसी से शादी करूंगी. यह सब बात मेरे परिवार को मालूम है. जिन लड़कों ने हमारे साथ ऐसा किया पुलिस उन्हें फांसी की सजा दें.

"28 अगस्त का मामला है. मैं सो रही थी. मेरे फोन पर प्रेमी के नंबर से कॉल आया और मुझे घर से बाहर बुलाया. मैं उसपर विश्वास करती थी इसलिए चली गई तो मुझे कुछ लड़के उठाकर ले गए. मेरा मुंह बांधकर घर से उठा ले गए. मेरे साथ मारपीट की गई, कपड़ा उतरवाया गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की गई. मुझे खूब पीटा गया और जबरदस्ती हमारी शादी भी करवा दी गई. उनमें से चार-पांच लड़कों को मैं पहचानती हूं.-''- पीड़ित लड़की

क्या बोली सुपौल पुलिस? : वहीं, सुपौल पुलिस ने बताया है कि ''सोशल मीडिया पर एक महिला को अर्धनग्न कर मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जांच में पाया गया है कि यह वीडियो करजाईन थाना क्षेत्र का है. मामले को संज्ञान में लेते हुए सुपौल पुलिस द्वारा तुरंत कांड दर्ज कर जांच शुरू किया गया. मामले में अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, वीरपुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. एक अपराधी की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है."

"आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. 10 युवकों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जिसमें मुख्य आरोपी सुबोध पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- लालजी प्रसाद, करजाइन थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- प्रेमी संग फरार होने पर तालिबानी सजा! गांव वालों ने अर्धनग्न कर साथ पति-पत्नी को घुमाया, बजता रहा ढोल-नगाड़ा - paraded half naked in jamui

सुपौल: हमारा समाज किस ओर जा रहा है? बीते कुछ समय से मानवता को तार-तार करने वाली घटनाओं ने इस सवाल को पहाड़ की तरह विकराल बना दिया है. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर, मणिपुर में आदिवासी महिलाओं से दरिंदगी और आए दिन बिहार में महिलाओं से हो रहे अपराध ने सभी के सामने कई तरह के प्रश्न खड़े कर दिए हैं. लेकिन फिर भी ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसी कड़ी में सुपौल से भी ऐसा ही एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.

सुपौल में प्रेमी जोड़े को अर्धनग्न कर पीटा: दरिंदगी और बेशर्मी का ये मामला सुपौल के करजाईन थाना क्षेत्र का है. इस घटना ने पूरे समाज को शर्मसार किया है. प्रेमी जोड़े के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं. उनको अर्धनग्न कर बुरी तरह से पीटा गया और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. मामले में सुपौल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित लड़के ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि सोची समझी योजना के साथ घटना को अंजाम दिया गया.

मैं जन्माष्टमी का मेला देखने गया था. वहीं से मुझे उठा लिया. हम दोनों को जबरदस्ती पकड़ लिया गया था. हमारे सारे कपड़े उतार दिए. उसने वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया. हम दोनों बातचीत करते हैं, उन लोगों को इससे जलन होती थी, इसलिए उन लोगों ने प्लान किया था कि हम दोनों को मार देंगे.'' - पीड़ित लड़का

'फोन करके घर से बाहर बुलाया और उठा ले गए': इधर, पीड़ित लड़की ने बताया कि, मैं जब स्कूल पढ़ने के लिए जाती थी तो मेरे साथ कुछ लड़के छेड़खानी करते थे. वे लोग कहते थे कि जिससे तुम बात करती हो, उसे छोड़ दो और मुझसे बात करो. तब मैंने कहा था कि मैं उसी से बात करूंगी, और उसी से शादी करूंगी. यह सब बात मेरे परिवार को मालूम है. जिन लड़कों ने हमारे साथ ऐसा किया पुलिस उन्हें फांसी की सजा दें.

"28 अगस्त का मामला है. मैं सो रही थी. मेरे फोन पर प्रेमी के नंबर से कॉल आया और मुझे घर से बाहर बुलाया. मैं उसपर विश्वास करती थी इसलिए चली गई तो मुझे कुछ लड़के उठाकर ले गए. मेरा मुंह बांधकर घर से उठा ले गए. मेरे साथ मारपीट की गई, कपड़ा उतरवाया गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की गई. मुझे खूब पीटा गया और जबरदस्ती हमारी शादी भी करवा दी गई. उनमें से चार-पांच लड़कों को मैं पहचानती हूं.-''- पीड़ित लड़की

क्या बोली सुपौल पुलिस? : वहीं, सुपौल पुलिस ने बताया है कि ''सोशल मीडिया पर एक महिला को अर्धनग्न कर मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जांच में पाया गया है कि यह वीडियो करजाईन थाना क्षेत्र का है. मामले को संज्ञान में लेते हुए सुपौल पुलिस द्वारा तुरंत कांड दर्ज कर जांच शुरू किया गया. मामले में अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, वीरपुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. एक अपराधी की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है."

"आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. 10 युवकों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जिसमें मुख्य आरोपी सुबोध पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- लालजी प्रसाद, करजाइन थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- प्रेमी संग फरार होने पर तालिबानी सजा! गांव वालों ने अर्धनग्न कर साथ पति-पत्नी को घुमाया, बजता रहा ढोल-नगाड़ा - paraded half naked in jamui

Last Updated : Sep 5, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.