ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम ANM हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों का हंगामा, शव लेने से इनकार - Girl Death in Gurugram - GIRL DEATH IN GURUGRAM

Girl Death in Gurugram: गुरुग्राम के एएनएम हॉस्टल में एक लड़की की संदिग्ध मौत से हंगामा मच गया है. परिजनों को बताया गया है कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है, जबकि घरवाले लड़की की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसका शव लेने से इनकार कर दिया.

Girl Death in Gurugram
गुरुग्राम में एएनएम छात्रा की मौत (Photo- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 3, 2024, 11:19 PM IST

गुरुग्राम एएनएम हॉस्टल में छात्रा की मौत (वीडियो- ईटीवी भारत)

गुरुग्राम: सेक्टर-31 स्थित ऑक्सीलरी नर्स एंड मिडवाइफ (Auxiliary Nurse and Midwife) यानी एएनएम की हॉस्टल में एक लड़की की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं. परिजनों ने हॉस्टल के वार्डन सहित अन्य पर हत्या किए जाने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा किया, जिसके बाद सेक्टर-40 थाना पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मृतक लड़की के नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम होने के बाद भी शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि जब तक केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी तब तक वो शव का हैंडओवर नहीं लेंगे. मृतक लड़की रितु पलवल की रहने वाली है. परिजनों की मानें तो रितु गुरुग्राम में एएनएम का कोर्स कर रही थी और फाइनल ईयर में थी. वो सेक्टर-31 स्थित स्वास्थ्य विभाग के एएनएम हॉस्टल में रह रही थी.

परिजनों के मुताबिक, रात को उनकी बेटी से बात हुई तो वो ठीक थी, लेकिन सुबह उन्हें वार्डन के पति ने सूचना दी कि उनकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब है. इसके बाद वो तुरंत हॉस्टल पहुंच गए. यहां पहुंचने पर पाया कि उनकी बेटी को मृत अवस्था में टेबल पर लेटाया हुआ था और उसके गले में रस्सी के निशान थे. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. बाद में उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.

मृतक के मामा ने कहा कि रितु पहले भी कई बार शिकायत कर चुकी है कि हॉस्टल में कुछ छात्र और स्टाफ उसे जातिसूचक शब्द कहते हैं. इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि एक षड़यंत्र के तहत उनकी बेटी की हत्या की गई है.

पुलिस ने फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. मामले में पुलिस ने जांच के बाद आगामी कार्रवाई करने की बात कही है, लेकिन परिजनों ने मामले में तुरंत केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग करते हुए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंचे सेक्टर-40 थाना प्रभारी मनोज कुमार ने हंगामा कर रहे लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया कि तीन दिन में मामले का खुलासा कर देंगे. इसके बाद भी परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में युवती की हत्या, गले में मिला चुन्नी का फंदा, आरोपी की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, 201 टीमों ने 6 घंटे में गिरफ्तार किए 128 आरोपी

गुरुग्राम एएनएम हॉस्टल में छात्रा की मौत (वीडियो- ईटीवी भारत)

गुरुग्राम: सेक्टर-31 स्थित ऑक्सीलरी नर्स एंड मिडवाइफ (Auxiliary Nurse and Midwife) यानी एएनएम की हॉस्टल में एक लड़की की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं. परिजनों ने हॉस्टल के वार्डन सहित अन्य पर हत्या किए जाने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा किया, जिसके बाद सेक्टर-40 थाना पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मृतक लड़की के नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम होने के बाद भी शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि जब तक केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी तब तक वो शव का हैंडओवर नहीं लेंगे. मृतक लड़की रितु पलवल की रहने वाली है. परिजनों की मानें तो रितु गुरुग्राम में एएनएम का कोर्स कर रही थी और फाइनल ईयर में थी. वो सेक्टर-31 स्थित स्वास्थ्य विभाग के एएनएम हॉस्टल में रह रही थी.

परिजनों के मुताबिक, रात को उनकी बेटी से बात हुई तो वो ठीक थी, लेकिन सुबह उन्हें वार्डन के पति ने सूचना दी कि उनकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब है. इसके बाद वो तुरंत हॉस्टल पहुंच गए. यहां पहुंचने पर पाया कि उनकी बेटी को मृत अवस्था में टेबल पर लेटाया हुआ था और उसके गले में रस्सी के निशान थे. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. बाद में उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.

मृतक के मामा ने कहा कि रितु पहले भी कई बार शिकायत कर चुकी है कि हॉस्टल में कुछ छात्र और स्टाफ उसे जातिसूचक शब्द कहते हैं. इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि एक षड़यंत्र के तहत उनकी बेटी की हत्या की गई है.

पुलिस ने फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. मामले में पुलिस ने जांच के बाद आगामी कार्रवाई करने की बात कही है, लेकिन परिजनों ने मामले में तुरंत केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग करते हुए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंचे सेक्टर-40 थाना प्रभारी मनोज कुमार ने हंगामा कर रहे लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया कि तीन दिन में मामले का खुलासा कर देंगे. इसके बाद भी परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में युवती की हत्या, गले में मिला चुन्नी का फंदा, आरोपी की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, 201 टीमों ने 6 घंटे में गिरफ्तार किए 128 आरोपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.