बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय मे आज एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कर्नाटक सरकार पर भी हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि इस देश मे तुष्टिकरण की नीति दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए कांग्रेस पार्टी को अपना नाम बदल कर मुस्लिम लीग कांग्रेस कर लेना चाहिए. वहीं उन्होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महिला के नाम पर कलंक बताया.
'निर्मोही महिला मुख्यमंत्री नहीं देखा'- गिरिराज सिंह: पश्चिम बंगाल मे संदेशखाली मामले में फरार चल रहे दोषी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी होने के बाद बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसकी गिरफ्तारी कोर्ट और भाजपा के दबाव के बाद हुआ है. गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी महिला के नाम पर कलंक है. नाम ममता बनर्जी है लेकिन आज तक हमने ऐसा निर्मोही महिला मुख्यमंत्री नहीं देखा है.
"इतना बड़ा बलात्कारी अत्याचारी महिलाओं के साथ उत्पीड़न करने वाले को ममता बनर्जी ने बचा कर रखा. इसलिए कि वो मुसलमान था. ममता बनर्जी को मुसलमान का वोट चाहिए. ये देश का दुर्भाग्य है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'नाम बदलकर मुस्लिम लीग की सरकार... ': इस दौरान गिरिराज सिंह ने कर्नाटक सरकार के द्वारा पशुपालन की जमीन को अल्पसंख्यक सेल में शामिल करने के फैसले पर कहा कि देश में इन दोनों बोर्ड की खातिर तुष्टिकरण की नीति हो रही है. सारे मान मर्यादा को कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी भूल गई है. जिसका नतीजा है कि कर्नाटक की सरकार इस तरह का काम कर रही है. जिस तरह से कर्नाटक की सरकार काम कर रही है तो कर्नाटक की सरकार का नाम बदलकर मुस्लिम लीग की सरकार रख देना चाहिए.
'तुष्टिकरण की पराकाष्ठा': देश का यह दुर्भाग्य है कि कभी मंदिरों के खिलाफ बोलना कभी हिजाब को परमिशन दिया जाता है. ये कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है. बताते चले की केंद्रीय मंत्री इन दिनों अपने संसदीय दौरे पर हैं, जहां वो लगातार कांग्रेस आरजेडी और ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी की टीम पर अटैक के बाद शाहजहां फरार चल रहा था. टीएमसी नेता को 10 दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. उसके खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं ने जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद से बंगाल में संग्राम मचा है.