पानीपत : पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर पर संगीन आरोप लगाए हैं. मोमिन मलिक ने कहा है कि सीमा हैदर पूरी तरह से बौखला चुकी है. साथ ही
"सीमा हैदर बौखला गई है" : मोमिन मलिक ने कहा कि सीमा हैदर के वकील एपी सिंह जिस तरह की स्क्रिप्ट लिखकर उन्हें दे देते हैं, वो वैसे ही बोलती है. वो एक-एक लाइन स्क्रिप्ट के मुताबिक ही बोलती है. शादी के मामले में अदालत सीमा हैदर, सचिन मीणा और एपी सिंह, तमाम बाराती और शादी कराने वाले पंडित को नोटिस जारी कर चुकी है जिसके बाद सीमा हैदर बुरी तरह से बौखला चुकी है. मोमिन मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सीमा हैदर बुरी-बुरी गालियां दे रही है क्योंकि उसे एक्सपोज़ कर दिया गया है. मोमिन मलिक ने बताया कि पाकिस्तान से गुलाम हैदर उन्हें सीमा हैदर के बारे में सारी जानकारियां भेज रहा है.
"पाकिस्तानी आर्मी के ट्रेनिंग कैंप में जाती थी सीमा हैदर" : सीमा हैदर पर बड़ा आरोप लगाते हुए मोमिन मलिक ने कहा कि पाकिस्तान में रहते हुए सीमा हैदर पाकिस्तानी आर्मी के ट्रेनिंग कैंप में जाया करती थी. 10-10 दिन पाकिस्तानी आर्मी के कैंप में रुककर आया करती थी. मोमिन मलिक ने कहा कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान के आर्मी कैंप में ट्रेनिंग देते हैं. सीमा हैदर के साथ रहने वाले एक शख्स ने उन्हें सीमा हैदर के बारे में ये सब जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीमा हैदर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की एक्सपर्ट भी है. उसे सॉफ्टवेयर बनाना आता है. उसने लैपटॉप भी खरीदकर रखा था. देश के लोगों को मूर्ख बना रही है और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए ये बहुत बड़ा ख़तरा है.
"सीमा हैदर देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा ख़तरा" : उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि जांच एजेंसियों को सीमा हैदर के बारे में जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं. एडवोकेट मोमिन मलिक ने कहा कि सीमा हैदर ने उनके बारे में साल 2022 का मामला उठाया, जब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने उनसे लाइसेंस जमा करने और आईडी कार्ड जमा करने के लिए कहा था, लेकिन तब उन्होंने जरूरी कागजात जमा कर दिए थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी होते हुए उनके बारे में कोर्ट के पुराने कागज़ात सीमा ने कैसे निकाल लिए. क्या सीमा रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के डॉक्यूमेंट्स नहीं निकाल सकती है. सीमा ने भारत में रहते हुए 14 लाख फॉलोअर्स बना लिए है, उनके जरिए भी वो देश की सुरक्षा संबंधी कई दस्तावेज़ निकाल सकती है और सीमा हैदर देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा ख़तरा है.
Disclaimer : आपको बता दें कि गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक के ये आरोप हैं और फिलहाल इन आरोपों पर सीमा हैदर की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सीमा हैदर का बढ़ा संकट, नोएडा कोर्ट ने पाकिस्तानी पति को पेशी के लिए भारत बुलाया
ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ी, शादी से जुड़े सवालों का कोर्ट में देना होगा जवाब
ये भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर सीमा हैदर को सनातन धर्म की दी गई दीक्षा, वकील एपी सिंह रहे मौजूद