नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर हनुमान जी को गंदी गंदी गालियां देने वाले शख्स को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दरअसल 21 जून 2024 को सोशल मीडिया पर कैफ खान नाम के एक शख्स ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो हनुमान जी के विशाल मूर्ति के नजदीक खड़े होकर बेहद अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था. ये वीडियो लोनी इलाके का आसपास का बताया जा रहा है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और बाढ़ की तरह लोगों के कमेंट आने लगे और पुलिस कार्रवाई की मांग की जाने लगी. वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा और कुछ घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम कैफ बताया जा रहा है.
गाजियाबाद के युवक ने बनाई थी अभद्र वीडियो
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हिंदू देवता श्री हनुमान जी के लिए गाली के शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है. इस वीडियो में वह हनुमान जी के एक मंदिर पर लगी हुई बड़ी सी मूर्ति दिखा रहा है. यह मंदिर लोनी इलाके में ही है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की. पुलिस को भी वीडियो टैग किया गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की वीडियो बनाने वाला लोनी का ही रहने वाला कैफ पुत्र आस मोहम्मद है, जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है.
वीडियो 21 तारीख की शाम को वायरल हुआ. 22 तारीख की सुबह से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इस तरह का वीडियो बनाने का आरोपी का मकसद क्या था. क्या माहौल खराब करने की कोई साजिश तो नहीं थी.
मामले में लोनी के एसीपी सूर्य बली ने बताया कि दिनांक 21.06.2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हो रहा था, वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना लोनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा टीमों का गठन करते हुए अभियुक्त कैफ पुत्र आस मोहम्मद की गिरफ्तारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में बिना फायर NOC के चल रहे 60 प्रतिशत होटल, 8 पर सीजेएम कोर्ट में केस दायर
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद के हिंडन नदी में कूदी युवती, घर में हुए झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम