ETV Bharat / bharat

कुछ तो गड़बड़ है ! आखिर क्यों गिर रहे बिहार में इतने सारे पुल? केंद्रीय मंत्री ने जताई साजिश की आशंका - JITAN RAM MANJHI - JITAN RAM MANJHI

GAYA CENTRAL MINISTER JITAN RAM MANJHI: बिहार में लगातार पुल गिरने के पीछे जरूर किसी की साजिश है, ये आशंका जताई है केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने. उन्होंने कहा कि आखिर पिछले 20 दिनों में ही ऐसी घटनाएं क्यों हुई हैं, इसकी जांच जरूर होनी चाहिए, पढ़िये पूरी खबर

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 5:52 PM IST

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री (ETV BHARAT)

गयाः बिहार में इन दिनों पुल ध्वस्त होने की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं ? आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ? केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लग रहा है कि लगातार पुल गिरने की घटनाओं के पीछ कोई गहरी साजिश है. उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है कि सरकार को बदनाम करने की नीयत से कोई इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

'जांच का विषय है': जीतन राम मांझी ने कहा कि ये चिंता का विषय तो है कि पुल गिर रहे हैं.क्यों पुल गिरे हैं तो ऐसा तो लगता है कि साहब उसमें खराब मटेरियल लगा होगा. लेकिन आज से एक महीना पहले पुल क्यों नहीं गिर रहा था, ये अभी क्यों गिर रहा है ? इसमें कहीं न कहीं हमको लग रहा है कि कोई साजिश तो नहीं है ? जान बूझकर लोग सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह की बात करते हैं.'

'लगातार पुल गिर रहे हैं इसका मतलब हमको लगता है कि जान बूझकर कहीं न कहीं सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन जो पुल गिरे हैं उनको लेकर सरकार अपनी तरफ से ठेकेदार और इंजीनियर पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. साथ ही आगे ऐसा न हो इसको लेकर भी सरकार सचेत है." जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

'NEET विपक्ष का बेवजह हंगामा': NEET पेपर लीक पर संसद में हुए हंगामे को लेकर जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही रोक देने से, हल्ला करने से या फिर पेपरों में बात कह देने से काम तो नहीं चलेगा. आप देख रहे हैं कि इस पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है. भारत सरकार भी सख्त है. बिहार सरकार भी सख्त है."

"कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो रही है. आप देख सकते हैं कि कितनी गिरफ्तारियां हो रही हैं ? कहां-कहां रेड हो रहा है ? सारे चीजों का उद्भेदन हो रहा है और सरकार इसमें न किसी को बचाने की स्थिति में है और न फंसाने की स्थिति में है. जो उचित कार्रवाई होनी चाहिए वो सरकार कर रही है. आगे इस तरह की गड़बड़ी न हो इसका पुख्ता इंतजाम सरकार कर रही है." जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

कार्यकर्ताओं ने किया जीतन राम मांझी का स्वागतः इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के गया पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. समर्थकों ने फूल मालाओं से जीतन राम मांझी का स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कई मसलों पर बात भी की.

बिहार में 10 दिनों में गिर चुके हैं 5 पुल : 18 जून को अररिया में बकरा नदी पर बन रहा पुल उद्घाटन के पहले धराशायी हो गया था. इसके ठीक 4 दिन बाद 22 जून को सिवान में पुल गिरा फिर 23 जून को मोतिहारी में और 26 जून को किशनगंज में वहीं 26 जून को ही मधुबनी में पुल का गर्डर बह गया था. तेजस्वी ने सभी पुलों को गिरने की तारीख के साथ सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया है.

ये भी पढ़ें-

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री (ETV BHARAT)

गयाः बिहार में इन दिनों पुल ध्वस्त होने की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं ? आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ? केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लग रहा है कि लगातार पुल गिरने की घटनाओं के पीछ कोई गहरी साजिश है. उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है कि सरकार को बदनाम करने की नीयत से कोई इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

'जांच का विषय है': जीतन राम मांझी ने कहा कि ये चिंता का विषय तो है कि पुल गिर रहे हैं.क्यों पुल गिरे हैं तो ऐसा तो लगता है कि साहब उसमें खराब मटेरियल लगा होगा. लेकिन आज से एक महीना पहले पुल क्यों नहीं गिर रहा था, ये अभी क्यों गिर रहा है ? इसमें कहीं न कहीं हमको लग रहा है कि कोई साजिश तो नहीं है ? जान बूझकर लोग सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह की बात करते हैं.'

'लगातार पुल गिर रहे हैं इसका मतलब हमको लगता है कि जान बूझकर कहीं न कहीं सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन जो पुल गिरे हैं उनको लेकर सरकार अपनी तरफ से ठेकेदार और इंजीनियर पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. साथ ही आगे ऐसा न हो इसको लेकर भी सरकार सचेत है." जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

'NEET विपक्ष का बेवजह हंगामा': NEET पेपर लीक पर संसद में हुए हंगामे को लेकर जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही रोक देने से, हल्ला करने से या फिर पेपरों में बात कह देने से काम तो नहीं चलेगा. आप देख रहे हैं कि इस पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है. भारत सरकार भी सख्त है. बिहार सरकार भी सख्त है."

"कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो रही है. आप देख सकते हैं कि कितनी गिरफ्तारियां हो रही हैं ? कहां-कहां रेड हो रहा है ? सारे चीजों का उद्भेदन हो रहा है और सरकार इसमें न किसी को बचाने की स्थिति में है और न फंसाने की स्थिति में है. जो उचित कार्रवाई होनी चाहिए वो सरकार कर रही है. आगे इस तरह की गड़बड़ी न हो इसका पुख्ता इंतजाम सरकार कर रही है." जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

कार्यकर्ताओं ने किया जीतन राम मांझी का स्वागतः इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के गया पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. समर्थकों ने फूल मालाओं से जीतन राम मांझी का स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कई मसलों पर बात भी की.

बिहार में 10 दिनों में गिर चुके हैं 5 पुल : 18 जून को अररिया में बकरा नदी पर बन रहा पुल उद्घाटन के पहले धराशायी हो गया था. इसके ठीक 4 दिन बाद 22 जून को सिवान में पुल गिरा फिर 23 जून को मोतिहारी में और 26 जून को किशनगंज में वहीं 26 जून को ही मधुबनी में पुल का गर्डर बह गया था. तेजस्वी ने सभी पुलों को गिरने की तारीख के साथ सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.