गयाः बिहार में इन दिनों पुल ध्वस्त होने की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं ? आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ? केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लग रहा है कि लगातार पुल गिरने की घटनाओं के पीछ कोई गहरी साजिश है. उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है कि सरकार को बदनाम करने की नीयत से कोई इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
'जांच का विषय है': जीतन राम मांझी ने कहा कि ये चिंता का विषय तो है कि पुल गिर रहे हैं.क्यों पुल गिरे हैं तो ऐसा तो लगता है कि साहब उसमें खराब मटेरियल लगा होगा. लेकिन आज से एक महीना पहले पुल क्यों नहीं गिर रहा था, ये अभी क्यों गिर रहा है ? इसमें कहीं न कहीं हमको लग रहा है कि कोई साजिश तो नहीं है ? जान बूझकर लोग सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह की बात करते हैं.'
'लगातार पुल गिर रहे हैं इसका मतलब हमको लगता है कि जान बूझकर कहीं न कहीं सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन जो पुल गिरे हैं उनको लेकर सरकार अपनी तरफ से ठेकेदार और इंजीनियर पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. साथ ही आगे ऐसा न हो इसको लेकर भी सरकार सचेत है." जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
'NEET विपक्ष का बेवजह हंगामा': NEET पेपर लीक पर संसद में हुए हंगामे को लेकर जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही रोक देने से, हल्ला करने से या फिर पेपरों में बात कह देने से काम तो नहीं चलेगा. आप देख रहे हैं कि इस पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है. भारत सरकार भी सख्त है. बिहार सरकार भी सख्त है."
"कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो रही है. आप देख सकते हैं कि कितनी गिरफ्तारियां हो रही हैं ? कहां-कहां रेड हो रहा है ? सारे चीजों का उद्भेदन हो रहा है और सरकार इसमें न किसी को बचाने की स्थिति में है और न फंसाने की स्थिति में है. जो उचित कार्रवाई होनी चाहिए वो सरकार कर रही है. आगे इस तरह की गड़बड़ी न हो इसका पुख्ता इंतजाम सरकार कर रही है." जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 29, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजनधारी 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की… pic.twitter.com/Jj8cVPwKlY
कार्यकर्ताओं ने किया जीतन राम मांझी का स्वागतः इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के गया पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. समर्थकों ने फूल मालाओं से जीतन राम मांझी का स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कई मसलों पर बात भी की.
बिहार में 10 दिनों में गिर चुके हैं 5 पुल : 18 जून को अररिया में बकरा नदी पर बन रहा पुल उद्घाटन के पहले धराशायी हो गया था. इसके ठीक 4 दिन बाद 22 जून को सिवान में पुल गिरा फिर 23 जून को मोतिहारी में और 26 जून को किशनगंज में वहीं 26 जून को ही मधुबनी में पुल का गर्डर बह गया था. तेजस्वी ने सभी पुलों को गिरने की तारीख के साथ सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया है.
ये भी पढ़ें-
- 'बिहार में डबल इंजन सरकार के आतंक से तंग आकर 𝟕 दिनों में 𝟑 पुलों ने जल समाधि ले ली' - Lalu Prasad Yadav
- बिहार में एक सप्ताह के अंदर तीसरा पुल गिरा, मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, सवाल-और कितने गिरेंगे? - BIHAR BRIDGE COLLAPSE
- अररिया के बाद अब सिवान में गिरा पुल, गंडक नदी पर ढह गया 30 फीट लंबा ब्रिज - BRIDGE COLLAPSE IN BIHAR