गढ़वा: सदर थाना क्षेत्र के कोयल नदी के किनारे से पिछले दिनों एक महिला की लाश बरामद की गई थी. मृत महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी रानी गिरी के रूप में की गई थी. गढ़वा पुलिस की जांच में मामला हत्या का निकला. पुलिस ने शनिवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
भाई ने की थी बहन के शव की पहचान
दरअसल, 30 सितंबर को गढ़वा सदर थाने की पुलिस ने एक अज्ञात महिला के शव को कोयल नदी से बरामद किया था. फोटो के आधार पर मृतका के भाई ने एक माह बाद शव की शिनाख्त बहन रानी गिरी के रूप में की थी. जिसके बाद भाई बादल गिरी ने मृतका के पति, सास, ससुर और उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
वहीं केस की गंभीरता को देखते हुए गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे. जांच के क्रम में गढ़वा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से आरोपी सास, ससुर, रिश्तेदार एवं एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की पूरी साजिश का खुलासा हुआ. हत्याकांड में मृतका के पति, सास, ससुर,रिश्तेदार और एक अन्य आरोपी के शामिल रहने की बात पता चली. लेकिन पति ने पूर्व में ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाने में आत्महत्या कर ली है.
जानकारी के अनुसार जब छत्तीसगढ़ पुलिस महिला के पति को थाने लाई थी, तब मृतक महिला के पति ने थाने में ही सुसाइड कर लिया था. इसे लेकर चार अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में खूब हंगामा हुआ था. थाने में तोड़फोड़ की घटना भी हुई थी.
योजनाबद्ध तरीके से की गई थी हत्या
एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि रानी गिरी का उसके ससुराल में किसी से नहीं बनती थी. रानी घर में हमेशा लड़ाई करती थी. जिससे तंग आकर पति सहित पूरे घर वालों ने रानी की हत्या करने की योजना बनाई. बकायदा इसके लिए एक व्यक्ति को ढूंढा गया. इसके बाद महिला को एक साजिश के तहत घर से हाथ, पैर और मुंह बांधकर अपहरण किया गया और गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के बेलचंपा पुल के पास लाकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को कोयल नदी में फेंक दिया गया.
वहीं काफी दिनों से बहन से बात नहीं होने पर भाई ने अपनी बहन की गुम होने के संदेह पर थाने में शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने पति को उठाया था, तब पति ने मोबाइल रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस से अपना पल्ला छुड़ा लिया था. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने जब दोबारा पति को उठाया तो पति ने थाने में ही सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद बलरामपुर जिले में काफी हंगामा हुआ था. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
गढ़वा में संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद, मौत की वजह का पता लगा रही पुलिस - GIRL SUICIDE
शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने उतारा मौत के घाट - Murder in Garhwa - MURDER IN GARHWA