ETV Bharat / bharat

महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए आसानी से मिलेगा गंगाजल, डाक विभाग की ख़ास पहल - महाशिवरात्रि का महत्व

Gangaajal Provided by Post office : 8 मार्च को महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि का हर शिवभक्त के लिए ख़ास महत्व है. महाशिवरात्रि पर भक्त भगवान भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करना चाहते हैं लेकिन गंगाजल आसानी से नहीं मिल पाता. ऐसे में हरियाणा के अंबाला के डाक विभाग ने शिव भक्तों के लिए ख़ास पहल करते हुए मंदिरों में गंगाजल का स्टॉल लगाने का फैसला किया है जिससे आसानी से अब शिव भक्तों को महाशिवरात्रि पर गंगाजल मिल पाएगा.

Gangaajal Provided by Post office Ambala Mahashivratri 2024 Shiva jalabhishek Mahashivratri ka Mahatva Shivaratri
महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए आसानी से मिलेगा गंगाजल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 5, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 4:49 PM IST

महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए आसानी से मिलेगा गंगाजल

अंबाला : 8 मार्च को महाशिवरात्रि है. भगवान शिव की उपासना और पूजा के लिए इस दिन का ख़ास महत्व है. लोग इस दिन गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने की इच्छा रखते हैं. लेकिन सभी को जलाभिषेक के लिए गंगाजल मिल नहीं पाता. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अंबाला में डाक विभाग ने भोलेनाथ के भक्तों तक आसानी से गंगाजल पहुंचाने के ख़ास इंतज़ाम कर दिए हैं.

महाशिवरात्रि का महत्व : महाशिवरात्रि आई, सुखों की रात्रि आई. जी हां भगवान भोलेनाथ के हर भक्त के लिए महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है. इसे सुख देने वाली रात्रि कहा गया है. भगवान शिव के भक्त इस दिन उपवास रखते हैं और घरों में बड़े ही उत्साह के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि जो भक्त इस दिन भगवान शिव की पूजा करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. साथ ही महाशिवरात्रि पर व्रत रखने से साल भर की कठोर पूजा का फल मिल जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को पड़ेगी. ऐसे में भक्तों ने अभी से महाशिवरात्रि को मनाने की ख़ास तैयारियां भी शुरू कर दी है. इस शुभ दिन पर जो कोई भी सच्चे दिल से भगवान भोलेनाथ की आराधना करता है, उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. दिन भर पूजा का सिलसिला चलता रहता है. भगवान शिव के बीज मंत्र "ओम नमः शिवाय" का जाप दिन भर चलता रहता है.

पवित्र माना जाता है गंगाजल : हिंदू धर्म में गंगाजल को बहुत ज्यादा शुभ और पवित्र माना जाता है. ऐसे में हर भक्त की इच्छा होती है कि वो इस दिन भगवान भोलेनाथ को गंगाजल चढाएं, लेकिन गंगाजल हर भक्त को मिल नहीं पाता है. ऐसे में अगर आप अंबाला में रहते हैं तो आपको इस बार ज़रा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डाकविभाग भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए गंगाजल का स्टॉल लगाने जा रहा है. इन स्टॉल से गंगाजल लेकर आप भी अपने आराध्य को गंगाजल चढ़ा पाएंगे.

शिव मंदिरों में लगाया जाएगा स्टॉल : जीपीओ अंबाला कैंट के प्रवर डाक पाल हरीश कुमार गुंबर ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि के दिन अंबाला के सभी बड़े शिव मंदिरों में स्टॉल लगाकर गंगाजल को भक्तों तक पहुंचाया जाएगा. हालांकि आप चाहते हैं कि आपको गंगाजल जल्दी मिल जाए तो आप अभी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इसे वहां से ले सकते हैं. डाक विभाग लोगों की सुविधा के लिए मात्र 30 रुपए में गंगाजल की बोतल दे रहा है. वहीं डाक विभाग की इस स्कीम की लोग अब जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने डाक विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा है कि जो लोग हरिद्वार और ऋषिकेश नहीं जा पाते, अब वे आसानी से गंगाजल लेकर भोले बाबा को गंगाजल चढ़ा पाएंगे. कुल मिलाकर डाक विभाग की इस पहल से भगवान भोलेनाथ के भक्तों को काफी ज्यादा सहूलियत होने वाली है.

ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि 2024 पर करीब 250 साल बाद बन रहा महायोग, ऐसे करेंगे पूजा तो भोलेनाथ भर देंगे भंडार

महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए आसानी से मिलेगा गंगाजल

अंबाला : 8 मार्च को महाशिवरात्रि है. भगवान शिव की उपासना और पूजा के लिए इस दिन का ख़ास महत्व है. लोग इस दिन गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने की इच्छा रखते हैं. लेकिन सभी को जलाभिषेक के लिए गंगाजल मिल नहीं पाता. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अंबाला में डाक विभाग ने भोलेनाथ के भक्तों तक आसानी से गंगाजल पहुंचाने के ख़ास इंतज़ाम कर दिए हैं.

महाशिवरात्रि का महत्व : महाशिवरात्रि आई, सुखों की रात्रि आई. जी हां भगवान भोलेनाथ के हर भक्त के लिए महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है. इसे सुख देने वाली रात्रि कहा गया है. भगवान शिव के भक्त इस दिन उपवास रखते हैं और घरों में बड़े ही उत्साह के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि जो भक्त इस दिन भगवान शिव की पूजा करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. साथ ही महाशिवरात्रि पर व्रत रखने से साल भर की कठोर पूजा का फल मिल जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को पड़ेगी. ऐसे में भक्तों ने अभी से महाशिवरात्रि को मनाने की ख़ास तैयारियां भी शुरू कर दी है. इस शुभ दिन पर जो कोई भी सच्चे दिल से भगवान भोलेनाथ की आराधना करता है, उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. दिन भर पूजा का सिलसिला चलता रहता है. भगवान शिव के बीज मंत्र "ओम नमः शिवाय" का जाप दिन भर चलता रहता है.

पवित्र माना जाता है गंगाजल : हिंदू धर्म में गंगाजल को बहुत ज्यादा शुभ और पवित्र माना जाता है. ऐसे में हर भक्त की इच्छा होती है कि वो इस दिन भगवान भोलेनाथ को गंगाजल चढाएं, लेकिन गंगाजल हर भक्त को मिल नहीं पाता है. ऐसे में अगर आप अंबाला में रहते हैं तो आपको इस बार ज़रा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डाकविभाग भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए गंगाजल का स्टॉल लगाने जा रहा है. इन स्टॉल से गंगाजल लेकर आप भी अपने आराध्य को गंगाजल चढ़ा पाएंगे.

शिव मंदिरों में लगाया जाएगा स्टॉल : जीपीओ अंबाला कैंट के प्रवर डाक पाल हरीश कुमार गुंबर ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि के दिन अंबाला के सभी बड़े शिव मंदिरों में स्टॉल लगाकर गंगाजल को भक्तों तक पहुंचाया जाएगा. हालांकि आप चाहते हैं कि आपको गंगाजल जल्दी मिल जाए तो आप अभी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इसे वहां से ले सकते हैं. डाक विभाग लोगों की सुविधा के लिए मात्र 30 रुपए में गंगाजल की बोतल दे रहा है. वहीं डाक विभाग की इस स्कीम की लोग अब जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने डाक विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा है कि जो लोग हरिद्वार और ऋषिकेश नहीं जा पाते, अब वे आसानी से गंगाजल लेकर भोले बाबा को गंगाजल चढ़ा पाएंगे. कुल मिलाकर डाक विभाग की इस पहल से भगवान भोलेनाथ के भक्तों को काफी ज्यादा सहूलियत होने वाली है.

ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि 2024 पर करीब 250 साल बाद बन रहा महायोग, ऐसे करेंगे पूजा तो भोलेनाथ भर देंगे भंडार

Last Updated : Mar 5, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.