ETV Bharat / bharat

जेल में क्या-क्या खा रहे केजरीवाल..., जानिए- ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का जायका, जिस पर बढ़ा है विवाद - ARVIND KEJRIWAL DIET CHART - ARVIND KEJRIWAL DIET CHART

Kejriwal's diet chart in Tihar jail: दिल्ली सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनकी ओर से स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताए जाने के बाद ईडी ने कोर्ट में जवाब दाखिल किया, जिसमें उनका पूरा डाइट चार्ट सामने आ गया है. आइए जानते हैं इन दिनों वो जेल में किन चीजों का सेवन कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ARVIND KEJRIWAL DIET CHART
ARVIND KEJRIWAL DIET CHART
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 6:09 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 9:25 AM IST

नई द‍िल्‍ली: त‍िहाड़ जेल में बंद मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने हाल ही में अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर च‍िंता जताई थी और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जर‍िए न‍ियम‍ित डॉक्‍टर से सलाह लेने की मांग को लेकर याच‍िका दायर की थी. गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन न‍िदेशालय (ईडी) ने अपना जवाब दाखिल किया. ED ने खुलासा क‍िया है क‍ि वो (अरव‍िंद केजरीवाल) अपने घर की ऐसी चीजों का सेवन कर रहे हैं, ज‍िसमें शुगर की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है. वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि उनको मेडिकल बेल मिल सके. यह बात सामने आते ही राजनीतिक हमला शुरू हो गया.

दरअसल, सीएम केजरीवाल की ओर से कोर्ट में दायर याच‍िका में रक्त शर्करा (शुगर) लेवल के घटने-बढ़ने की बात कही थी. केजरीवाल द‍िल्‍ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्‍ड्र‍िंग केस में 2 अप्रैल से त‍िहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं 15 अप्रैल को समाप्‍त होने वाली उनकी न्‍याय‍िक ह‍िरासत को कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ा दी थी. इस बीच उन्‍होंने अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर गहरी च‍िंता जताई थी. इसके बाद अब गुरुवार को उनकी डाइट से जुड़ा पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है. ईडी की ओर से कोर्ट को अवगत कराया है क‍ि अरव‍िंद केजरीवाल जेल के भीतर क्‍या-क्‍या चीज खा रहे हैं.

घर के खाने में दी जा रही म‍िठाई: ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील की तरफ से बताया गया है क‍ि अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल बढ़ने की बड़ी वजह उनके घर का खाना खाना है. उनको घर से आलू पूड़ी, आम, मिठाई और दूसरी मिठी चीजें दी जा रही हैं. इतना ही नहीं केजरीवाल चीनी वाली चाय पी रहे हैं. ईडी की तरफ से कोर्ट में 2 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल, 2024 तक का पूरा डाइट चार्ट पेश क‍िया है. इसमें ब्रेकफास्‍ट से लेकर लंच और ड‍िनर की पूरी ड‍िटेल्स दी गई है.

जेल में ये खाना खा रहे केजरीवाल
जेल में ये खाना खा रहे केजरीवाल

ब्रेकफास्‍ट में खा रहे अंडे: ब्रेकफास्‍ट में वो लगातार अंडे का सेवन कर रहे हैं. वे हर रोज करीब 4 अंडे ब्रेकफास्‍ट में ले रहे हैं. साथ ही दो केले, फ्रूट चाट, नार‍ियल चटनी, पोहा, नमकीन, मूंगफली व अन्‍य चीजों का भी सेवन कर रहे हैं. इसके अलावा ड‍िनर में वो दाल, रोटी, चावल, सब्‍जी, सलाद और दही के अलावा आमतौर पर आम, पपीता, केला, म‍िक्‍स फ्रूट्स करीब-करीब दोनों वक्‍त में अलग-अलग द‍िनों में जरूरत के मुताब‍िक खा रहे हैं.

इतना ही नहीं ड‍िनर में वो आलू पूरी के अलावा मिठाई भी खूब पसंद कर रहे हैं. 2 अप्रैल से 16 अप्रैल के ड‍िनर चार्ट में खाने के बाद वे म‍िठाई भी खाना पसंद कर रहे हैं. इन सभी के आधार पर ईडी ने उनकी याच‍िका पर आपत्त‍ि जताई है.

यह भी पढ़ें-ED का आरोप- घर के खाने से बढ़ रहा केजरीवाल का शुगर लेवल, कोर्ट ने डायट चार्ट किया तलब

कल राउज एवेन्‍यू कोर्ट में होगी सुनवाई: ईडी वकील ने दलील की है क‍ि मेडिकल के आधार पर जमानत याच‍िका दाखिल करने का आधार बनाया जा रहा है. हालांक‍ि, गुरुवार को ईडी का जवाब सुनने के बाद, अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली. अरव‍िंद केजरीवाल के वकील का कहना है क‍ि वह संशोधित याचिका दाखिल करेंगे. राउज ऐवन्यू कोर्ट में अब शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल के बर्खास्‍त निजी सचिव ब‍िभव कुमार को नहीं म‍िली CAT से राहत, ट्र‍िब्‍यूनल बोला- नहीं दे सकते हैं अंतर‍िम राहत

नई द‍िल्‍ली: त‍िहाड़ जेल में बंद मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने हाल ही में अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर च‍िंता जताई थी और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जर‍िए न‍ियम‍ित डॉक्‍टर से सलाह लेने की मांग को लेकर याच‍िका दायर की थी. गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन न‍िदेशालय (ईडी) ने अपना जवाब दाखिल किया. ED ने खुलासा क‍िया है क‍ि वो (अरव‍िंद केजरीवाल) अपने घर की ऐसी चीजों का सेवन कर रहे हैं, ज‍िसमें शुगर की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है. वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि उनको मेडिकल बेल मिल सके. यह बात सामने आते ही राजनीतिक हमला शुरू हो गया.

दरअसल, सीएम केजरीवाल की ओर से कोर्ट में दायर याच‍िका में रक्त शर्करा (शुगर) लेवल के घटने-बढ़ने की बात कही थी. केजरीवाल द‍िल्‍ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्‍ड्र‍िंग केस में 2 अप्रैल से त‍िहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं 15 अप्रैल को समाप्‍त होने वाली उनकी न्‍याय‍िक ह‍िरासत को कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ा दी थी. इस बीच उन्‍होंने अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर गहरी च‍िंता जताई थी. इसके बाद अब गुरुवार को उनकी डाइट से जुड़ा पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है. ईडी की ओर से कोर्ट को अवगत कराया है क‍ि अरव‍िंद केजरीवाल जेल के भीतर क्‍या-क्‍या चीज खा रहे हैं.

घर के खाने में दी जा रही म‍िठाई: ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील की तरफ से बताया गया है क‍ि अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल बढ़ने की बड़ी वजह उनके घर का खाना खाना है. उनको घर से आलू पूड़ी, आम, मिठाई और दूसरी मिठी चीजें दी जा रही हैं. इतना ही नहीं केजरीवाल चीनी वाली चाय पी रहे हैं. ईडी की तरफ से कोर्ट में 2 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल, 2024 तक का पूरा डाइट चार्ट पेश क‍िया है. इसमें ब्रेकफास्‍ट से लेकर लंच और ड‍िनर की पूरी ड‍िटेल्स दी गई है.

जेल में ये खाना खा रहे केजरीवाल
जेल में ये खाना खा रहे केजरीवाल

ब्रेकफास्‍ट में खा रहे अंडे: ब्रेकफास्‍ट में वो लगातार अंडे का सेवन कर रहे हैं. वे हर रोज करीब 4 अंडे ब्रेकफास्‍ट में ले रहे हैं. साथ ही दो केले, फ्रूट चाट, नार‍ियल चटनी, पोहा, नमकीन, मूंगफली व अन्‍य चीजों का भी सेवन कर रहे हैं. इसके अलावा ड‍िनर में वो दाल, रोटी, चावल, सब्‍जी, सलाद और दही के अलावा आमतौर पर आम, पपीता, केला, म‍िक्‍स फ्रूट्स करीब-करीब दोनों वक्‍त में अलग-अलग द‍िनों में जरूरत के मुताब‍िक खा रहे हैं.

इतना ही नहीं ड‍िनर में वो आलू पूरी के अलावा मिठाई भी खूब पसंद कर रहे हैं. 2 अप्रैल से 16 अप्रैल के ड‍िनर चार्ट में खाने के बाद वे म‍िठाई भी खाना पसंद कर रहे हैं. इन सभी के आधार पर ईडी ने उनकी याच‍िका पर आपत्त‍ि जताई है.

यह भी पढ़ें-ED का आरोप- घर के खाने से बढ़ रहा केजरीवाल का शुगर लेवल, कोर्ट ने डायट चार्ट किया तलब

कल राउज एवेन्‍यू कोर्ट में होगी सुनवाई: ईडी वकील ने दलील की है क‍ि मेडिकल के आधार पर जमानत याच‍िका दाखिल करने का आधार बनाया जा रहा है. हालांक‍ि, गुरुवार को ईडी का जवाब सुनने के बाद, अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली. अरव‍िंद केजरीवाल के वकील का कहना है क‍ि वह संशोधित याचिका दाखिल करेंगे. राउज ऐवन्यू कोर्ट में अब शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल के बर्खास्‍त निजी सचिव ब‍िभव कुमार को नहीं म‍िली CAT से राहत, ट्र‍िब्‍यूनल बोला- नहीं दे सकते हैं अंतर‍िम राहत

Last Updated : Apr 19, 2024, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.