पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में यूरोपीय संसद के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए फ्रांसीसी नागरिकों ने रविवार को मतदान किया. इससे पहले पुडुचेरी स्थित फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास ने तमिलनाडु और केरल में अपने नागरिकों के लिए वोटिंग की व्यवस्था की थी.
वाणिज्य दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि 2024 में फ्रांस को यूरोपीय संसद की 720 सीटों में से 81 सीटें आवंटित की गई हैं. इसके अलावा फ्रांस विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों को उन देशों में व्यक्तिगत रूप से मतदान करने का अवसर दिया है, जहां वह रह रहे हैं.
38 पार्टियों के उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक, केंद्र शासित प्रदेश केरल और तमिलनाडु में 4,546 फ्रांसीसी नागरिक चार मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चुनाव में इस बार 38 पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं.
फ्रांसीसी महावाणिज्यदूत ने किया मतदान
इन चुनावों का आयोजन 6 से 9 जून के बीच किया गया. पुडुचेरी में मतदान की शुरुआत में फ्रांसीसी महावाणिज्यदूत लीज टैलबोट बैरे अपना वोट डाला और इसके बाद उन्होंने मतदान प्रक्रिया की देखरेख की. इसके बाद लोगों ने मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला.
यह भी पढ़ें- मस्क ने भारतीय मूल के इंजीनियर के लिए कही बड़ी बात- 'उनके बिना हम केवल एक साधारण कार कंपनी'