गुरुग्राम : ऑनलाइन की दुनिया में लोगों पर भरोसा करना किसी ख़तरे की घंटी से कम नहीं है. देश भर में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लोग किसी फोन कॉल और सोशल मीडिया पर किसी से दोस्ती के बाद अपने सारे पैसों को गंवा बैठ रहे हैं. लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार, पुलिस , बैंकिंग संस्थान और मीडिया लगातार कोशिशें कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जा रहे हैं. ऐसे ही एक बड़े मामले का खुलासा हरियाणा की साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम में हुआ है.
11 आरोपी गिरफ्तार : हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराध के जुर्म में गिरफ्तार किए गए एक महिला समेत 11 आरोपियों से पूरे भारत में लगभग 14 करोड़ 7 लाख रुपए की ठगी का खुलासा किया है. आरोपियों के खिलाफ देश भर में 4169 शिकायतों का भी गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है. गुरुग्राम पुलिस ने जिन 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें जितेंद्र वशिष्ठ, पूजा चौहान, यशपाल वासुदेव, संचानिया अंकुर, देशराज, नवजीस रहमान, मोहम्मद अनास खान शामिल हैं. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 लाख 54 हजार 599 रुपए की नगदी, 10 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और 3 सिमकार्ड्स भी बरामद की है.
14 करोड़ से ज्यादा की ठगी का खुलासा : गुरुग्राम पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपियों ने देशभर में लगभग 14 करोड़ 7 लाख रुपयों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है और देश के कई राज्यों में इनके खिलाफ कुल 4169 शिकायतें और 192 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से अकेले हरियाणा में ही 16 मामले दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी टास्क बेस्ड फ्रॉड, फेडेक्स फ्रॉड, शेयर मार्केट फ्रॉड के जरिए पैसे ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी किया करते थे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कार का "कोहराम", करनाल में पुलिसकर्मी को उड़ा डाला , CCTV आया सामने
ये भी पढ़ें : हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, पुलिस ने देर रात अधजले शव किए बरामद
ये भी पढ़ें : नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा की शानदार तस्वीर, मुस्लिम समाज ने फूल बरसाकर किया श्रद्धालुओं का स्वागत