ETV Bharat / bharat

मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ हल्द्वानी में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला - Fraud case Against Manoj Prabhakar

Fraud case filed in Haldwani मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. लखनऊ के एक होलसेल व्यापारी ने उनके खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. होलसेलर का आरोप है कि मनोज प्रभाकर ने उसे अपनी कंपनी के कॉस्मेटिक उत्पाद बेचे, लेकिन इस बीच अचानक कंपनी बंद कर दी. कंपनी बंद होने से उसका माल डंप हो गया और उसे 11.44 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

CASE AGAINST FORMER CRICKETER
हल्द्वानी अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2024, 1:50 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 1:57 PM IST

हल्द्वानी में धोखाधड़ी का मुकदमा (Video- ETV Bharat)

हल्द्वानी (उत्तराखंड): नैनीताल जिले के हल्द्वानी में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज हुआ है. मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. लखनऊ के एक होलसेल कारोबारी ने मामला दर्ज कराया है.

लखनऊ के चौक निवासी कारोबारी नीरज कुमार शुक्ला ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी लखनऊ के रकाबगंज में एनएस सेल्स नाम से फर्म है. एक जुलाई 2017 को उन्होंने मनोज प्रभाकर की हर्बल उत्पादन करने वाली कंपनी के साथ सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का एग्रीमेंट किया था. बतौर कंपनी निदेशक मनोज प्रभाकर ने उन्हें पूर्वी एवं मध्य यूपी का डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया था. इसके बाद कंपनी के उत्पाद उन्हें होलसेल में बेचे गए. नीरज ने तहरीर में कहा है कि इसका पूरा भुगतान भी उन्होंने कर दिया, लेकिन इसके बाद ही निदेशक ने बिना सूचना दिए कंपनी बंद कर दी. इससे उनका बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके पास नेचुरेंस हर्बल के करीब आठ लाख रुपए के प्रोडक्ट डंप पड़ गए हुए हैं.

ये है पूरा मामला: वहीं मार्केट में उधारी 3,90,227 रुपये हो गई है. जब उन्होंने कंपनी निदेशक और उनके बेटे से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि निदेशक की उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में अपनी हर्बल कंपनी थी, जो अब बंद कर दी गई है. इसके अलावा हल्द्वानी में भी उन्होंने अपनी एक हर्बल कंपनी को दिखाया था. पूरे मामले में पीड़ित कारोबारी ने धोखाधड़ी का मामला हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराया है.

वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर, पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि लखनऊ के व्यापारी का हल्द्वानी में अपना कार्यालय भी है. इसके बाद कारोबारी ने मामला दर्ज कराया है. ईटीवी भारत ने मनोज प्रभाकर से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

हल्द्वानी में धोखाधड़ी का मुकदमा (Video- ETV Bharat)

हल्द्वानी (उत्तराखंड): नैनीताल जिले के हल्द्वानी में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज हुआ है. मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. लखनऊ के एक होलसेल कारोबारी ने मामला दर्ज कराया है.

लखनऊ के चौक निवासी कारोबारी नीरज कुमार शुक्ला ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी लखनऊ के रकाबगंज में एनएस सेल्स नाम से फर्म है. एक जुलाई 2017 को उन्होंने मनोज प्रभाकर की हर्बल उत्पादन करने वाली कंपनी के साथ सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का एग्रीमेंट किया था. बतौर कंपनी निदेशक मनोज प्रभाकर ने उन्हें पूर्वी एवं मध्य यूपी का डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया था. इसके बाद कंपनी के उत्पाद उन्हें होलसेल में बेचे गए. नीरज ने तहरीर में कहा है कि इसका पूरा भुगतान भी उन्होंने कर दिया, लेकिन इसके बाद ही निदेशक ने बिना सूचना दिए कंपनी बंद कर दी. इससे उनका बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके पास नेचुरेंस हर्बल के करीब आठ लाख रुपए के प्रोडक्ट डंप पड़ गए हुए हैं.

ये है पूरा मामला: वहीं मार्केट में उधारी 3,90,227 रुपये हो गई है. जब उन्होंने कंपनी निदेशक और उनके बेटे से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि निदेशक की उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में अपनी हर्बल कंपनी थी, जो अब बंद कर दी गई है. इसके अलावा हल्द्वानी में भी उन्होंने अपनी एक हर्बल कंपनी को दिखाया था. पूरे मामले में पीड़ित कारोबारी ने धोखाधड़ी का मामला हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराया है.

वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर, पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि लखनऊ के व्यापारी का हल्द्वानी में अपना कार्यालय भी है. इसके बाद कारोबारी ने मामला दर्ज कराया है. ईटीवी भारत ने मनोज प्रभाकर से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Last Updated : Aug 24, 2024, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.