अमरोहा: जिले में हुए एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा गजरौला से हसनपुर की ओर जाने के दौरान हुआ. यहां दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मरने वाले चारों युवक यूट्यूबर थे.
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर सड़क हादसे में गजरौला के नवादा रोड निवासी लक्की (17), सलमान (17), शाहरुख (18) और शाहनवाज (19) की मौत हो गई. कार सवार छह दोस्त हसनपुर से लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए.
जानकारी के मुताबिक छह दोस्त दावत खाने के बाद कार से हसनपुर से लौट रहे थे. हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर उनकी कार की भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रही कार से हो गई. दोनों कारों के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में चार दोस्त लक्की (17), सलमान (17), शाहरुख (18) और शाहनवाज (19) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जैद व बिलाल घायल हो गए.
वहीं, हादसे में बोलेरो सवार चार युवक भी घायल हो गए. हादसे की सूचना पाकर एंबुलेंस पहुंची. घायलों को गजरौला सीएचसी ले जाया गया. यहां पर लक्की, सलमान, शाहरुख व शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे में चारों दोस्तों की मौत की खबर सुन अल्लीपुर भूड़ के लोगों में चीख पुकार मच गई. रोते बिलखते परिजन सीएचसी पहुंचे. सीएचसी में भी कोहराम मच गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
इस मामले में हसनपुर सीओ दीप पंत का कहना है कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार 3.0 में यूपी की हिस्सेदारी; राजनाथ और हरदीप बने कैबिनेट मंत्री,जयंत चौधरी सहित 8 सांसदों ने राज्यमंत्री की ली शपथ