ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार आईएस के 4 आतंकी 14 दिन की रिमांड पर - isis terrorists send to remand

isis terrorists send to remand : अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए आईएस के चारों आतंकवादियों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. गुजरात एटीएस ने इन चारों आतंकियों को पकड़कर उनके नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

isis terrorists send to remand
पकड़े गए आतंकी (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 4:12 PM IST

अहमदाबाद: अहमदाबाद एयरपोर्ट से सोमवार को आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. गुजरात एटीएस ने इन 4 आतंकियों को पकड़कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. गिरफ्तार आतंकवादी श्रीलंकाई नागरिक हैं जिन्हें 14 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है.

अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए ISIS के 4 आतंकी मोहम्मद नुसरत (35), मोहम्मद फारुख (35), मोहम्मद नफरान (27) और मोहम्मद रासदीन (43) श्रीलंकाई नागरिक हैं. ये श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद में घुसे थे.

ये आतंकी किस मकसद से अहमदाबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे? इसकी युद्धस्तर पर गहनता से जांच की जा रही है. वहीं, गुजरात में आईएस के आतंकी पकड़े जाने की खबर से अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में हाई अलर्ट जैसी स्थिति बन गई है.

गुजरात एटीएस ने आतंकियों को मंगलवार को विशेष अदालत में पेश किया. एटीएस ने पूछताछ के लिए रिमांड मांगा. कोर्ट ने चारों आतंकियों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा है.

सूत्रों ने बताया गुजरात एटीएस कई दिनों से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पर बारीकी से नजर रख रही थी. गिरफ्तार आईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) आतंकियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ से कई महत्वपूर्ण और संभावित रूप से चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ATS ने आईएस से जुड़े चार आतंकी पकड़े, पाकिस्तान में बने हथियार बरामद

अहमदाबाद: अहमदाबाद एयरपोर्ट से सोमवार को आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. गुजरात एटीएस ने इन 4 आतंकियों को पकड़कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. गिरफ्तार आतंकवादी श्रीलंकाई नागरिक हैं जिन्हें 14 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है.

अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए ISIS के 4 आतंकी मोहम्मद नुसरत (35), मोहम्मद फारुख (35), मोहम्मद नफरान (27) और मोहम्मद रासदीन (43) श्रीलंकाई नागरिक हैं. ये श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद में घुसे थे.

ये आतंकी किस मकसद से अहमदाबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे? इसकी युद्धस्तर पर गहनता से जांच की जा रही है. वहीं, गुजरात में आईएस के आतंकी पकड़े जाने की खबर से अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में हाई अलर्ट जैसी स्थिति बन गई है.

गुजरात एटीएस ने आतंकियों को मंगलवार को विशेष अदालत में पेश किया. एटीएस ने पूछताछ के लिए रिमांड मांगा. कोर्ट ने चारों आतंकियों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा है.

सूत्रों ने बताया गुजरात एटीएस कई दिनों से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पर बारीकी से नजर रख रही थी. गिरफ्तार आईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) आतंकियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ से कई महत्वपूर्ण और संभावित रूप से चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ATS ने आईएस से जुड़े चार आतंकी पकड़े, पाकिस्तान में बने हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.