ETV Bharat / bharat

रेलवे ट्रैक पर मिले चार लोगों के क्षत-विक्षत शव, हत्या कर आत्महत्या दिखाने का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी - Body on Railway track chaibasa

four bodies found on railway track. झारखंड के चाईबासा में रेलवे ट्रैक पर चार शव मिले हैं. सभी शव एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी के रेंज में मिले हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

bodies found on railway track
bodies found on railway track
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 10:08 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 1:55 PM IST

चाईबासा: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन पर चार लोगों के शव मिले हैं. सभी शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं. जिसके बाद तीसरी लाइन का संचालन रोक दिया गया है. सभी शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी के रेंज में मिले हैं. इससे इलाके के लोगों में दहशत है. घटना शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे की बताई जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि चारों लोगों की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, जिस तरह से शव बरामद हुए हैं, उससे हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास लग रहा है.

जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे समेत तीन लोगों के शव मिले. वहीं एक शव को बोरे में बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. सभी शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी के रेंज में मिला है.

गांव के लोगों पर हत्या का शक

मौके पर मौजूद आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास स्थित गांव के लोगों ने ही उनकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. फिलहाल, रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मुआयना कर रही है. शव को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है.

चाईबासा: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन पर चार लोगों के शव मिले हैं. सभी शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं. जिसके बाद तीसरी लाइन का संचालन रोक दिया गया है. सभी शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी के रेंज में मिले हैं. इससे इलाके के लोगों में दहशत है. घटना शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे की बताई जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि चारों लोगों की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, जिस तरह से शव बरामद हुए हैं, उससे हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास लग रहा है.

जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे समेत तीन लोगों के शव मिले. वहीं एक शव को बोरे में बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. सभी शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी के रेंज में मिला है.

गांव के लोगों पर हत्या का शक

मौके पर मौजूद आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास स्थित गांव के लोगों ने ही उनकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. फिलहाल, रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मुआयना कर रही है. शव को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में युवक का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें: चार दिन से लापता थी विवाहिता, जंगल में मिला अधजला शव, सास ने की बहू की हत्या

यह भी पढ़ें: जामताड़ा में विवाहिता की हत्या कर शव को बाजार में फेंका, मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप

Last Updated : Feb 17, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.