ETV Bharat / bharat

ड्राइवर को झपकी आने पर कार खंभे से टकराई, देहरादून के परिवार के चार सदस्यों की मौत; दो घायल - Moradabad road accident - MORADABAD ROAD ACCIDENT

मुरादाबाद में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Four members of a family died in road accident in Moradabad
Four members of a family died in road accident in Moradabad
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 12:28 PM IST

मुरादाबादः मुरादाबाद हरिद्वार हाइवे पर स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई. इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ड्राइवर ने बताया सभी लोग देहरादून से मुरादाबाद रिश्तेदारी में आ रहे थे. नींद की झपकी लगने की वजह से हादसा हो गया.

के कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक के पास सुबह करीब 5 बजे स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार के सभी छह सदस्य देहरादून के रहने वाले हैं. सभी लोग बीती रात करीब 2 बजे मुरादाबाद अपनी रिश्तेदारी में आने के लिए स्कार्पियो से निकले थे. हादसे में यश रस्तोगी, आरती रस्तोगी, संगीता रस्तोगी और आंशिक रस्तोगी की मौत हो गई है. गाड़ी चालक अतुल रस्तोगी व बहन मालवी रस्तोगी गंभीर रूप से घायल हो हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी देहात संदीप मीणा ने बताया कि हादसा सुबह 5 बजे हुआ था. स्कार्पियो गाड़ी रसूलपुर रेलवे फाटक के पास एक खंभे से टकरा गयी. हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई. परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. चालक ने होश में आने पर बताया कि नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ था और कार खंभे से जा टकराई थी.

ये भी पढ़ेंः सपा से नाता तोड़ पल्लवी पटेल ने ओवैसी से मिलाया हाथ, लोकसभा चुनाव में PDA का जवाब PDM से देंगी

मुरादाबादः मुरादाबाद हरिद्वार हाइवे पर स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई. इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ड्राइवर ने बताया सभी लोग देहरादून से मुरादाबाद रिश्तेदारी में आ रहे थे. नींद की झपकी लगने की वजह से हादसा हो गया.

के कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक के पास सुबह करीब 5 बजे स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार के सभी छह सदस्य देहरादून के रहने वाले हैं. सभी लोग बीती रात करीब 2 बजे मुरादाबाद अपनी रिश्तेदारी में आने के लिए स्कार्पियो से निकले थे. हादसे में यश रस्तोगी, आरती रस्तोगी, संगीता रस्तोगी और आंशिक रस्तोगी की मौत हो गई है. गाड़ी चालक अतुल रस्तोगी व बहन मालवी रस्तोगी गंभीर रूप से घायल हो हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी देहात संदीप मीणा ने बताया कि हादसा सुबह 5 बजे हुआ था. स्कार्पियो गाड़ी रसूलपुर रेलवे फाटक के पास एक खंभे से टकरा गयी. हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई. परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. चालक ने होश में आने पर बताया कि नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ था और कार खंभे से जा टकराई थी.

ये भी पढ़ेंः सपा से नाता तोड़ पल्लवी पटेल ने ओवैसी से मिलाया हाथ, लोकसभा चुनाव में PDA का जवाब PDM से देंगी

ये भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन से अलग हो स्वामी प्रसाद मौर्य का कुशीनगर से चुनाव लड़ने का ऐलान, देवरिया से भी उतारा प्रत्याशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.