ETV Bharat / bharat

रेप के मामले में बरी होने के बाद स्वामी चिन्मयानंद का बड़ा ऐलान, राजनीति से लिया संन्यास - Swami Chinmayanand in Shahjahanpur

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Swami Chinmayanand in Shahjahanpur) में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने राजनीति से पूरी तरह से संन्यास लेने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 7:26 PM IST

शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद

शाहजहांपुर: गुरुवार को दुष्कर्म के मामले में कोर्ट से बरी होने के बाद शुक्रवार पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राजनीति से पूरी तरह से संन्यास (Swami Chinmayanand retired from politics) लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय न्यायालय पर पूरा भरोसा था और न्यायालय ने उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया.

स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि उन्हें एक बड़े राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दुष्कर्म के मामले में फसाया गया था. अब कोर्ट से बरी होने के बाद वह बेहद सादा जीवन जीना चाहते हैं. जल्द ही उन्होंने अयोध्या जाकर राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने हैं. शुक्रवार को स्वामी चिन्मयानंद ने अपने लॉ कॉलेज में भी गये.

उन्होंने जिले के एक बड़े नेता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि खुद को नंबर वन बनाने के लिए उनके नंबर कम करने के लिए षड्यंत्र रचे गए. वह अपने लॉ कॉलेज को यूनिवर्सिटी में तब्दील करना चाहते थे. शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते हुए कदम रोकने के लिए ही कॉलेज की छात्रा से उन पर रेप का आरोप लगवाया गया. इसमें अदालत ने निर्दोष सिद्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत सम्मान करते हैं. आरोप लगने के बाद 2019 से वह योगी आदित्यनाथ के साथ किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, ताकि मुख्यमंत्री की छवि को कोई नुकसान न पहुंचे.

स्वामी चिन्मयानंद का कहना है कि अब वो अपने डिग्री कॉलेज और लॉ कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के लिए काम करेंगे. राजनीति से संन्यास लेने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक कार्यक्रमों में अब कभी शामिल नहीं होंगे. स्वामी चिन्मयानंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में ट्रिपल मर्डर: जमीन पर कब्जे को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, मां-बेटे और चाचा की मौत

शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद

शाहजहांपुर: गुरुवार को दुष्कर्म के मामले में कोर्ट से बरी होने के बाद शुक्रवार पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राजनीति से पूरी तरह से संन्यास (Swami Chinmayanand retired from politics) लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय न्यायालय पर पूरा भरोसा था और न्यायालय ने उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया.

स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि उन्हें एक बड़े राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दुष्कर्म के मामले में फसाया गया था. अब कोर्ट से बरी होने के बाद वह बेहद सादा जीवन जीना चाहते हैं. जल्द ही उन्होंने अयोध्या जाकर राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने हैं. शुक्रवार को स्वामी चिन्मयानंद ने अपने लॉ कॉलेज में भी गये.

उन्होंने जिले के एक बड़े नेता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि खुद को नंबर वन बनाने के लिए उनके नंबर कम करने के लिए षड्यंत्र रचे गए. वह अपने लॉ कॉलेज को यूनिवर्सिटी में तब्दील करना चाहते थे. शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते हुए कदम रोकने के लिए ही कॉलेज की छात्रा से उन पर रेप का आरोप लगवाया गया. इसमें अदालत ने निर्दोष सिद्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत सम्मान करते हैं. आरोप लगने के बाद 2019 से वह योगी आदित्यनाथ के साथ किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, ताकि मुख्यमंत्री की छवि को कोई नुकसान न पहुंचे.

स्वामी चिन्मयानंद का कहना है कि अब वो अपने डिग्री कॉलेज और लॉ कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के लिए काम करेंगे. राजनीति से संन्यास लेने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक कार्यक्रमों में अब कभी शामिल नहीं होंगे. स्वामी चिन्मयानंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में ट्रिपल मर्डर: जमीन पर कब्जे को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, मां-बेटे और चाचा की मौत

Last Updated : Feb 2, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.