ETV Bharat / bharat

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा अस्पताल में भर्ती - Routine Checks

Former PM HD Deve Gowda : पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें बुखार और गेल में खराश की शिकायत थी. डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है, वह ठीक हो रहे हैं.

Former PM HD Deve Gowda
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा
author img

By PTI

Published : Feb 15, 2024, 9:03 PM IST

बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा को गुरुवार को बुखार और गले में खराश के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देवेगौड़ा को आज दोपहर बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज कर रहे हैं डॉक्टरों ने उन्हें आज अस्पताल में ही रहने की हिदायत दी है. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कोई घबराहट की स्थिति नहीं है और देवेगौड़ा ठीक हो रहे हैं.

जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेगौड़ा (90) ने कहा कि वह जल्द घर लौटेंगे. देवेगौड़ा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'मुझे पता चला है कि समाचार चैनलों पर मेरे स्वास्थ्य को लेकर कुछ खबरें आ रही हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं अस्पताल में केवल नियमित जांच के लिए आया हूं. मैं घर जल्द लौटूंगा. चिंता की कोई बात नहीं है.' देवेगौड़ा पिछले कुछ समय से घुटनों के दर्द और उम्र संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं.

गौड़ा को पिछले साल भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं जनवरी में उन्होंने कहा था कि वह उम्र के कारण आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि जेडीएस और उसकी सहयोगी बीजेपी कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में सीटों के तालमेल की अटकलों के बीच देवेगौड़ा, कुमारस्वामी पीएम मोदी से मिले

बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा को गुरुवार को बुखार और गले में खराश के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देवेगौड़ा को आज दोपहर बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज कर रहे हैं डॉक्टरों ने उन्हें आज अस्पताल में ही रहने की हिदायत दी है. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कोई घबराहट की स्थिति नहीं है और देवेगौड़ा ठीक हो रहे हैं.

जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेगौड़ा (90) ने कहा कि वह जल्द घर लौटेंगे. देवेगौड़ा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'मुझे पता चला है कि समाचार चैनलों पर मेरे स्वास्थ्य को लेकर कुछ खबरें आ रही हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं अस्पताल में केवल नियमित जांच के लिए आया हूं. मैं घर जल्द लौटूंगा. चिंता की कोई बात नहीं है.' देवेगौड़ा पिछले कुछ समय से घुटनों के दर्द और उम्र संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं.

गौड़ा को पिछले साल भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं जनवरी में उन्होंने कहा था कि वह उम्र के कारण आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि जेडीएस और उसकी सहयोगी बीजेपी कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में सीटों के तालमेल की अटकलों के बीच देवेगौड़ा, कुमारस्वामी पीएम मोदी से मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.