ETV Bharat / bharat

यूपी एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बने बैजनाथ रावत, उपाध्यक्षों और 16 सदस्यों की लिस्ट हुई जारी - UP SC ST COMMISSION CHAIRMAN

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन हो गया है. आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक बैजनाथ रावत होंगे. आयोग में दो उपाध्यक्ष और 16 सदस्य घोषित किये गए हैं. इनकी सूची शुक्रवार को सरकार ने आधिकारिक रूप से जारी की.

Photo Credit- ETV Bharat
पूर्व विधायक बेचन राम यूपी एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बने (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 8:48 PM IST

लखनऊ: पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व विधायक बेचन राम व सोनभद्र के जीत सिंह खरवार उपाध्यक्ष होंगे. इसमें 16 सदस्य भी बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आयोग के पदाधिकारी प्रदेश सरकार के नेतृत्व में समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे. पूर्व विधायक बेचन राम और जीत सिंह खरवार को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

Former MLA Baijnath Rawat becomes Chairman of UP Scheduled Commission 16 other members announced Lucknow
यूपी सरकार ने की घोषणा (Photo Credit- ETV Bharat)

सभी पदाधिकारी निरंतर अनुसूचित जाति/जनजाति के मध्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जरिये जोड़ने का प्रयास भी करेंगे. आयोग में 16 सदस्यों को भी नियुक्त किया गया है. इनमें मेरठ के हरेंद्र जाटव, नरेंद्र सिंह खजूरी, सहारनपुर के महिपाल वाल्मीकि, बरेली के संजय सिंह, उमेश कठेरिया, आगरा के दिनेश भारत, हमीरपुर के शिव नारायण सोनकर, औरेया की नीरज गौतम, लखनऊ के रमेश तूफानी, आजमगढ़ के तीजाराम, मऊ के विनय राम, गोंडा की अनिता गौतम, कानपुर के रमेश चंद्र,भदोही के मिठाई लाल, कौशाम्बी के जितेंद्र कुमार, अंबेडकर नगर की अनिता कमल शामिल हैं.

आयोग में 16 सदस्य हैं:

  • हरेंद्र जाटव
  • महिपाल वाल्मीकि
  • संजय सिंह
  • दिनेश भारत
  • शिव नारायण सोना
  • नीरज गौतम
  • रमेश कुमार तूफानी
  • नरेंद्र सिंह खजूरी
  • तीजाराम
  • विनय राम
  • अनिता गौतम
  • रमेश चंद्र
  • मिठाई लाल
  • उमेश कठेरिया
  • जितेंद्र कुमार
  • अनिता कमल

ये भी पढ़ें- यूपी में पहुंचा चाइनीज लहसुन, कहीं आपने तो नहीं खाया, जानिए कितना खतरनाक है और कैसे पहचानें - Chinese Garlic

लखनऊ: पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व विधायक बेचन राम व सोनभद्र के जीत सिंह खरवार उपाध्यक्ष होंगे. इसमें 16 सदस्य भी बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आयोग के पदाधिकारी प्रदेश सरकार के नेतृत्व में समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे. पूर्व विधायक बेचन राम और जीत सिंह खरवार को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

Former MLA Baijnath Rawat becomes Chairman of UP Scheduled Commission 16 other members announced Lucknow
यूपी सरकार ने की घोषणा (Photo Credit- ETV Bharat)

सभी पदाधिकारी निरंतर अनुसूचित जाति/जनजाति के मध्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जरिये जोड़ने का प्रयास भी करेंगे. आयोग में 16 सदस्यों को भी नियुक्त किया गया है. इनमें मेरठ के हरेंद्र जाटव, नरेंद्र सिंह खजूरी, सहारनपुर के महिपाल वाल्मीकि, बरेली के संजय सिंह, उमेश कठेरिया, आगरा के दिनेश भारत, हमीरपुर के शिव नारायण सोनकर, औरेया की नीरज गौतम, लखनऊ के रमेश तूफानी, आजमगढ़ के तीजाराम, मऊ के विनय राम, गोंडा की अनिता गौतम, कानपुर के रमेश चंद्र,भदोही के मिठाई लाल, कौशाम्बी के जितेंद्र कुमार, अंबेडकर नगर की अनिता कमल शामिल हैं.

आयोग में 16 सदस्य हैं:

  • हरेंद्र जाटव
  • महिपाल वाल्मीकि
  • संजय सिंह
  • दिनेश भारत
  • शिव नारायण सोना
  • नीरज गौतम
  • रमेश कुमार तूफानी
  • नरेंद्र सिंह खजूरी
  • तीजाराम
  • विनय राम
  • अनिता गौतम
  • रमेश चंद्र
  • मिठाई लाल
  • उमेश कठेरिया
  • जितेंद्र कुमार
  • अनिता कमल

ये भी पढ़ें- यूपी में पहुंचा चाइनीज लहसुन, कहीं आपने तो नहीं खाया, जानिए कितना खतरनाक है और कैसे पहचानें - Chinese Garlic

Last Updated : Sep 27, 2024, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.